क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

व्हाइट हाउस में सत्ता हस्तांतरण के लिए बाइडेन ने लॉन्च की वेबसाइट, अब जीत से महज 6 कदम दूर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रतिद्वंदी राष्ट्रपति ट्रंप को हराने के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल वोटों से महज 6 कदम दूर डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के दावेदार जो बाइडेन ने बुधवार को व्हाइट हाउस में सत्ता हंस्तातरण के लिए एक वेबसाइट लॉन्च किया है। वेबसाइट का नाम है buildbackbetter.com, जिसमें सिर्फ एक मुखपृष्ठ है, उसके टॉप पर पूर्व उपराष्ट्रपति बाइडेन तस्वीर लगी हुई है और एक ठोस नीले बैकग्राउंड में लिखा गया है "बिडेन-हैरिस ट्रांजिशन"।

Recommended Video

US Election Result 2020: Joe Biden की जीत को ऐसे पटल सकते हैं Donald Trump ! | वनइंडिया हिंदी
joe

US Election 2020: अमेरिका के ये 5 राज्‍य जहां पर होगा बाइडेन की हार और ट्रंप की जीत का फैसला!US Election 2020: अमेरिका के ये 5 राज्‍य जहां पर होगा बाइडेन की हार और ट्रंप की जीत का फैसला!

वेबसाइट पर एक गैर हस्ताक्षतिर संदेश में लिखा गया है, अमेरिकी लोग यह निर्धारित करेंगे कि संयुक्त राज्य के अगले राष्ट्रपति के रूप में कौन काम करेगा। देश भर के कई राज्यों में वोटों की गिनती अभी भी जारी है। महामारी से लेकर आर्थिक मंदी तक, जलवायु परिवर्तन से लेकर नस्लीय अन्याय तक देश के सामने आने वाले संकट गंभीर हैं और ट्रांजिशन टीम पूरी गति से तैयारी जारी रखेगी ताकि बाइडेन- हैरिस प्रशासन पहले दिन से काम शुरू कर सके।

joe

कोरोना वैक्सीनः बांग्लादेश ने सीरम इंस्टीट्यूट-बेसम्को फार्मास्युटिकल के साथ समझौते पर किए हस्ताक्षरकोरोना वैक्सीनः बांग्लादेश ने सीरम इंस्टीट्यूट-बेसम्को फार्मास्युटिकल के साथ समझौते पर किए हस्ताक्षर

गौरतलब है अभी तक राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी हार नहीं मानी है और बाइडेन ने भी पूरी जीत हासिल नहीं की है, क्योंकि अनुपस्थित मतपत्रों की गिनती अभी शेष स्विंग राज्यों में की जानी है। बुधवार को ट्रंप कैंपने मिशिगन और पेनसिल्वेनिया में वोट-काउंटिंग को रोकने के लिए मुकदमे दायर किए, जबकि विस्कॉन्सिन में दोबारा मतगणना की मांग की, जहां बाइडेन 20,000 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं।

joe

US Election 2020: क्‍या पॉपुलर वोट हारकर भी राष्‍ट्रपति बनेंगे डोनाल्‍ड ट्रंप, 5 बार हुआ है ये कारनामा !US Election 2020: क्‍या पॉपुलर वोट हारकर भी राष्‍ट्रपति बनेंगे डोनाल्‍ड ट्रंप, 5 बार हुआ है ये कारनामा !

हालांकि समय बीतने के साथ राष्ट्रपति ट्रंप का नजरिया बिगड़ गया। एसोसिएटेड प्रेस और फॉक्स न्यूज ने बुधवार रात को मिशिगन में बाइडेन को विजेता घोषित किया, जिससे उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए छह चुनावी वोटों के साथ मिशिगन में 70,000 से अधिक वोटों की बढ़त मिली हुई है। यदि बिडेन प्रबल होते हैं, तो 20 जनवरी को 46वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले सबसे बूढ़े अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे।

joe

US Election 2020: जो बाइडेन ने तोड़ा बराक ओबामा का रिकॉर्ड, हासिल किए सबसे ज्‍यादा वोटUS Election 2020: जो बाइडेन ने तोड़ा बराक ओबामा का रिकॉर्ड, हासिल किए सबसे ज्‍यादा वोट

बाइडेन इस महीने 78 वर्ष के हो गए है, जबकि उनकी साथी दूसरे गैर-श्वेत उपराष्ट्रपति और पहली अफ्रीकी और भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस (डी-कैलिफ़ोर्निया) होंगी। बाइडेन ने बुधवार दोपहर विलिंगटन, डेल में छह मिनट के भाषण में कहा, "यह स्पष्ट है कि राष्ट्रपति पद जीतने के लिए हमें 270 निर्वाचन वोट की जरूरत है और हम पर्याप्त राज्यों को जीत रहे हैं।

US Presidential Election 2020: अभी भी जीत सकते हैं बाइडेन और ट्रंप के लिए खुले हैं रास्ते?US Presidential Election 2020: अभी भी जीत सकते हैं बाइडेन और ट्रंप के लिए खुले हैं रास्ते?

मैं यहां यह घोषित करने के लिए नहीं हूं कि हम जीते हैं, लेकिन मैं यह रिपोर्ट करने के लिए यहां हूं कि जब गिनती खत्म हो जाएगी, तो हमें विश्वास है कि हम विजेता होंगे। बाइडेन के भाषण के दौरान हैरिस पास में ही खड़ी थीं।

joe

उल्लेखनीय है व्हाइट हाउस ईस्ट रूम में सुबह-सुबह भाषण में ट्रंप ने खुद को संभावित विजेता घोषित किया था, क्योंकि प्रमुख राज्यों में अनुपस्थित मतपत्रों की गिनती ने परिणामों को बाइडेन की ओर झुकाव देना शुरू कर दिया। ट्रंप ने कहा, हम स्पष्ट रूप से यह चुनाव जीत गए हैं। हम सुप्रीम कोर्ट से मतदान रोकने के लिए आदेश जारी करने के लिए कहने जा रहे हैं, क्योंकि दुखी लोगों का समूह मतदाताओं को 'असंतुष्ट' करने की कोशिश कर रहा है।

US Presidential Election 2020: US प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेट्स ने बरकरार रखी है अपनी बादशाहतUS Presidential Election 2020: US प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेट्स ने बरकरार रखी है अपनी बादशाहत

joe

बाइडेन कैंपेन ने भी धूल साफ होने से पहले ही अनिवार्य रूप से अपनी जीत की घोषणा कर दी थी। बिडेन कैंपेन के प्रबंधक जेन ओ'मेल्ली डिलन ने बुधवार सुबह पत्रकारों से कहा, "जो बिडेन इस चुनाव को जीतने के लिए ट्रैक पर हैं और वह संयुक्त राज्य के अगले राष्ट्रपति होंगे।"

joe

US Presidential Election 2020: तीसरी बार विजयी हुए भारतीय मूल के कांग्रेसी राजा कृष्णमूर्तिUS Presidential Election 2020: तीसरी बार विजयी हुए भारतीय मूल के कांग्रेसी राजा कृष्णमूर्ति

उधर, ट्रंप को उम्मीद है कि पेंसिल्वेनिया के साथ से लड़ाई के बिना कार्यालय को बरकरार रखा जाए, क्योंकि जैसे ही अनुपस्थित मतपत्र संसाधित किए जाते हैं ट्रंप की बढ़त कम हो रही है। वहीं, नेवादा में बाइडेन में लगभग 8,000 मतों से आगे है। नेवादा में अधिकारियों को गुरुवार तक पूर्ण परिणाम जारी करने का इरादा नहीं है और पेंसिल्वेनिया शुक्रवार तक आए अनुपस्थित मतपत्रों को स्वीकार करेगा।

जनरल एमएम नरवने ने नेपाली सेना को सौंपे चिकित्सा उपकरण, 3 दिवसीय नेपाल दौरे पर हैं सेना प्रमुखजनरल एमएम नरवने ने नेपाली सेना को सौंपे चिकित्सा उपकरण, 3 दिवसीय नेपाल दौरे पर हैं सेना प्रमुख

Comments
English summary
Democratic presidential contender Joe Biden on Wednesday launched a website to transfer power to the White House, just 6 steps away from the 270 electoral votes needed to defeat rival President Trump. The website is named buildbackbetter.com, which has just one homepage, with the former Vice President Biden photograph on its top and a solid blue background inscribed "Biden-Harris Transition".
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X