क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत के माजू वर्गीस को मिला जो बाइडेन के शपथ ग्रहण की तैयारियों का जिम्‍मा, केरल से खासा नाता

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका में अब जनवरी 2021 में निर्वाचित राष्‍ट्रपति जो बाइडेन की ताजपोशी की तैयारियां तेज हो गई हैं। बाइडेन के साथ भारतीय मूल की कमला हैरिस भी उप-राष्‍ट्रपति पद की शपथ लेंगी। बाइडेन और हैरिस अपने प्रशासन में भारतीय मूल से जुड़े लोगों को तरजीह दे रहे हैं। इसी कड़ी में अब दोनों ने भारतीय मूल के माजू वर्गीस को प्रेसिडेंशियल इनॉग्रल कमेटी (पीआईसी) में शामिल किया है। माजू 20 जनवरी को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए सारी तैयारियों को देखेंगी और अंतिम रूप देंगे।

maju

यह भी पढ़ें-बिल क्लिंटन की सलाहकार अब कमला हैरिस की चीफ ऑफ स्‍टाफयह भी पढ़ें-बिल क्लिंटन की सलाहकार अब कमला हैरिस की चीफ ऑफ स्‍टाफ

वर्गीस ने बताया सम्‍मान का पल

पीआईसी में चीफ एग्जिक्‍यूटिव डायरेक्‍टर के तौर टोनी ऐलन को जगह मिली है तो माजू को एग्जिक्‍यूटिव डायरेक्‍टर के तौर पर शामिल किया गया है। वर्गीस की तरफ से इस पर प्रतिक्रिया दी गई। उन्‍होंने कहा, 'उस टीम को लीड करने में मदद करना जो निर्वाचित राष्‍ट्रपति की उद्घाटन के लिए गतविधियों की योजना बनाएगी, एक सम्‍मान सरीखा है।' वर्गीस का कहना है कि राष्‍ट्रपति और उप-राष्‍ट्रपति दोनों ही अमेरिकी नागरिकों के स्‍वास्‍थ्‍य और उनकी सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध हैं। साथ ही वह देश की ताकत को भी प्रदर्शित करना चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि यह एक एतिहासिक मौका है जो बाइडेन-हैरिस प्रशासन के लिए एक लॉन्चिंग पैड की तरह होने वाला है। वर्गीस, बाइडेन-हैरिस कैंपेन के साथ चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और सीनियर एडवाइजर के तौर पर जुड़े रहे हैं।

ओबामा के समय से व्‍हाइट हाउस के साथ

वर्गीस ने इससे पहले पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन के साथ भी काम किया है। उस समय वह व्‍हाइट हाउस में कई रोल्‍स में थे जिसमें ओबामा के सहायक तक की भूमिका शामिल थी। वर्गीस का जन्‍म अमेरिका में ही हुआ और उनके माता-पिता केरल के तिरुवला से आकर यहां पर बसे थे। जुलाई 2015 से जनवरी 2017 तक वर्गीस राष्‍ट्रपति के लिए मैनेजमेंट और एडमिनिस्‍ट्रेशन के ऑफिसर के तौर पर व्‍हाइट हाउस में तैनात थे। उस समय उन पर व्‍हाइट हाउस के रोजमर्रा के ऑपरेशंस पर नजर रखने की बड़ी जिम्‍मेदारी थी। इस दौरान वह व्‍हाइट हाउस के बजट से लेकर, पर्सनल फैसिलिटीज, टूर और बड़े आयोजनों के लिए जिम्‍मेदार थे। जून 2014 से जुलाई 2015 तक वह राष्‍ट्रपति के विशेष सहायक और डिप्‍टी डायरेक्‍टर ऑफ एडवांस के तौर पर थे। इस दौरान उन्‍होंने अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल के मुखिया की भूमिका अदा की जो दुनिया भर का दौरा करता था। इस दल में व्‍हाइट हाउस स्‍टाफ से लेकर नेशनल सिक्‍योरिटी स्‍टाफ, व्‍हाइट हाउस मिलिट्री ऑफिस और अमेरिका के सीक्रेट सर्विस एजेंट्स शामिल होते थे। वर्गीस ने मैसाच्‍यूसेट्स यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान और अर्थशास्‍त्र की डिग्री ली है।

Comments
English summary
Biden appoints Indian-American Maju Varghese in Presidential Inauguration Committee.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X