क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लॉकडाउन के चलते आइसोलेशन में नासा के पूर्व वैज्ञानिक ने तैयार किया ऐसा वीडियो, पहली बार चांद-धरती को एक साथ देखिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चांद को लेकर कई कविताएं, गीत, कहानी, फिल्म, शायरी लिखी जा चुकी है। शायरों, लेखकों ने हमेशा से चांद की एक अलग ही मोहक तस्वीर हमारे सामने पेश की है। चांद की तुलना खूबसूरती से की जाती है, लोगों में चांद को लेकर अक्सर कौतूहल भी रहता है। कई गाने भी इसपर बने हैं। आपने भी अपने जीवन में कभी ना कभी रात में छत पर लेटे-लेटे चांद को काफी देर तक निहारा जरूर होगा, सोचा होगा कि आखिर वहां कैसी दुनिया है, वहां किस तरह के लोग रहते है। यह हमेशा से कौतूहल का विषय रहा है। हमारे वैज्ञानिक भी लगातार चांद पर अपनी खोज कर रहे हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि चांद से धरती को देखना कैसा लगता है, या फिर क्या इस बात की आपने कभी कल्पना की है कि एक ही समय पर आप चांद और धरती दोनों को एक साथ देख सकें।

खाली समय का इस्तमेला

खाली समय का इस्तमेला

लोगों की इसी जिज्ञासा को प्लैनेट वैज्ञानिक जेम्स ओडोंग ने शांत करने की एक कोशिश की है। दरअसल पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ रही है और अधिकतर लोग लॉकडाउन में हैं। ऐसे में खाली समय का लोग अलग-अलग तरह से इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन नासा के पूर्व वैज्ञानिक ने इस समय का उपयोग कुछ इस तरह किया है कि आप भी उनकी दाद देंगे।

एक साथ परिवर्तन दिखाने की कोशिश

एक साथ परिवर्तन दिखाने की कोशिश

नासा के पूर्व वैज्ञानिक ने एक ही समय में धरती और चांद में होने वाले परिवर्तन को एक वीडियो के माध्यम से दर्शाने की कोशिश की है। इस वीडियो के जरिए वह धरती और चांद में एक ही समय में क्या बदलाव होते हैं, इसे दर्शाने का एक प्रयास किया है। जेम्स ने इसके लिए नासा के वीडियो का इस्तेमाल किया है, जिसमे उन्होंने धरती और चांद के वीडियो का मिरर इमेज बनाया है, जिसमे आप एक ही समय में धरती और चांद पर होने वाले परिवर्तन को देख सकते हैं।

मिरर वीडियो

मिरर वीडियो

जेम्स ने अपने वीडियो में नासा की तस्वीरों, पोजिशनल डेटा और लूनर टोपोग्राफी तस्वीरों का इस्तेमाल किया है। बता दें कि जेम्स खुद नासा में काम कर चुके हैं, लिहाजा इन्हें अंतरिक्ष के विषय में बेहतर जानकारी भी है। जेम्स ने हाई रिजोल्यूशन का एक वीडियो तैयार किया है, जिसमे देखाया गया है कि धरती, चांद से कैसी दिखती है। साथ ही उन्होंने हमे यह भी दिखाने की कोशिश की है कि आखिर धरती से चांद भी उसी समय में कैसा नजर आता है। दोनों का एक मिरर वीडियो जेम्स ने तैयार किया है, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया है।

एक ही समय पर देखिए

इस वीडियो के हर फ्रेम में 15 मिनट के सटीक समय में धरती और चांद पर होने वाले बदलाव को एक ही समय में दिखाया गया है। वीडियो में अप्रैल 2020 में हुए बदलाव को दर्शाया गया है। यह वीडियो हमें एक ब्रह्मांडीय परिप्रेक्ष्य देता है जिसको हमने पहले कभी नहीं देखी था। जेम्स ने वीडियो के बारे में बताते हुए कहा है कि यह वीडियो वास्तविक लग सकता है, लेकिन यह कुछ ग्राफिक्स के जरिए तैयार किया है, जो उन्होंने देखे हैं। उनका लक्ष्य था लोगों को धरती-चांद के घुमाव, कोण और आकार परिवर्तन को चरणबद्ध तरीके से दिखाया जा सके।

इसे भी पढ़ें- हबल स्पेस टेलीस्कोप 30 साल का हो गया, देखें हबल द्वारा जारी शानदार छवियों की पूरी श्रृंखलाइसे भी पढ़ें- हबल स्पेस टेलीस्कोप 30 साल का हो गया, देखें हबल द्वारा जारी शानदार छवियों की पूरी श्रृंखला

Comments
English summary
Best use of isolation amid lockdown former NASA scientist made a video to see Earth and Moon simultaneously.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X