क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डांसर बेटी ने अपनी मां के साथ की ऐसी हरकत, पता चलते ही पिता ने कर दिए शरीर के टुकड़े

Google Oneindia News

अंकारा। सोशल मीडिया पर इस समय एक खबर की काफी चर्चा हो रही है, जो एक पिता और उसकी बेटी से जुड़ी है। इस पिता ने अपनी बेटी के साथ कुछ ऐसा कर दिया है, जिसे जानकर दुनियाभर के लोग हैरान हैं। मामला तुर्की का है। यहां कबाब की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की हत्या कर दी है। इसके साथ ही उसने बेटी के शव के उसी चाकू से टुड़े किए जिनसे वो कबाब के लिए मीट काटता था। अदालत ने इस व्यक्ति को 24 साल की जेल की सजा सुनाई है।

शराब पीकर घर आई थी दिडेम

शराब पीकर घर आई थी दिडेम

ऐसे में लोगों के जहन में ये सवाल उठ रहा है कि भला इस आदमी की बेटी ने ऐसा क्या कर दिया कि इसने उसे मारने के बाद उसके शरीर के ही टुकड़े कर दिए। 32 साल की दिडेम उस्लू एक बैले डांसर थी। उसके पिता हसन उस्लू ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शरीर को चाकू से टुकड़े करने के बाद फ्रीजर में रख दिया। इसके पीछे की वजह सिर्फ इतनी थी वह शराब पीकर घर आई थी। इसके साथ ही उसने अपनी मां के साथ गलत बर्ताव किया था।

गुस्से में की बेटी की हत्या

गुस्से में की बेटी की हत्या

घटना उत्तर-पश्चिमी तुर्की प्रांत एडिरन में केसन जिले की है। हसन ने कोर्ट में कहा है कि इस सबमें उसकी बेटी की गलती थी। क्योंकि उसने घर आने के बाद पहले तो अपनी मां की बेइज्जती की और बाद में अपने पिता के साथ भी बहस की। इस दौरान पिता हसन को काफी गुस्सा आ गया और उसने अपना आपा खो दिया। फिर गला दबाकर बेटी की हत्या कर दी। इसके बाद 9 जनवरी को स्थानीय मस्जिद के पास एक व्यक्ति पाइन कोण एकत्रित कर रहा था, तभी उसे अखबार में एक कटा हुआ हाथ मिला।

शव को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहा था हसन

शव को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहा था हसन

पुलिस ने इस कटे हुए हाथ पर फ्रिंगर प्रिंट की जांच की तो पता चला कि ये दिडेम उस्लू का हाथ है। इसके बाद मामले की जांच शुरू हुई तो पता चला कि हसन उस्लू ही अपनी बेटी के शव को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहा था। वह शरीर के इन हिस्सों को एक एक कर पास स्थित जंगल में फेंक रहा था। उसने ना तो इस घटना की सूचना पुलिस को दी और ना ही कोर्ट की सुनवाई में शामिल हुआ। फिर दोषी हसन उस्लू अपनी पत्नी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोर्ट की सुनवाई में पेश हुआ।

कोर्ट से जमानत मांगी

कोर्ट से जमानत मांगी

सजा सुनाए जाने के बाद उसने जमानत मांगी और कहा कि उसे यहां कोविड-19 का खतरा है। उसने ये भी कहा कि उसकी उम्र ज्यादा है और कई तरह की बीमारियां हैं। हालांकि कोर्ट ने कहा कि अपनी बेटी को बेहरमी के मारने के आरोप में उस्लू को 24 साल की सजा भुगतनी पड़ेगी। वहीं उसकी पत्नी सती उस्लू को कथित तौर पर अपराध की जानकारी देने में विफल रहने के आरोप से बरी कर दिया गया है। उसने कहा कि वह इस हत्या के बाद से बीमार थी और अपने कमरे में जाकर बेहोश हो गई थी।

2018 में हुई थी मौत

2018 में हुई थी मौत

दिडेम की मौत 14 दिसंबर, 2018 में हुई थी। उसके पिता और दोषी हसन उस्लू ने कोर्ट में बीते साल कहा था कि दिडेम को मानसिक बीमारी थी और वह अपने माता पिता का अपमान करती थी। वहीं दिडेम की मां और छोटी बहन ओजलेम को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था लेकिन बाद में रिहा कर दिया गया। पुलिस को जब उसके कटे हाथ के बारे में पता चला तब वह सतर्क हो गई। फिर स्निफर डॉग्स की मदद से शरीर के बाकी टुकड़ों का पता लगाया गया था।

VIDEO: 2 साल से लापता महिला समुद्र में तैरते हुए मिली, बाहर निकाले जाने पर बताई जिंदा रहने की कहानी VIDEO: 2 साल से लापता महिला समुद्र में तैरते हुए मिली, बाहर निकाले जाने पर बताई जिंदा रहने की कहानी

Comments
English summary
belly dancer lost life due to her father hasan uslu after she misbehaved with her mother
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X