क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बेलारूस: राष्ट्रपति लुकाशेंको ने दिया पद छोड़ने का संकेत, रूस डाल रहा है दबाव?

ऐसा माना जा रहा है कि अब लुकाशेंको के सबसे करीबी सहयोगी माने डाने वाले रूस ने भी उन पर दबाव डालना शुरू कर दिया है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
अलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको
Mikhail Svetlov
अलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको

बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको ने संकेत दिए हैं कि वो सत्ता छोड़ सकते हैं.

लुकाशेंकों ने कहा कि वो संविधान में उस बदलाव का समर्थन करते हैं जो भविष्य में राष्ट्रपति की भूमिका को कमज़ोर कर देगा.

उन्होंने कहा कि वो इसके बाद 'राष्ट्रपति' नहीं रहेंगे. हालाँकि लुकाशेंको ने पद छोड़ने का कोई समय नहीं बताया.

लुकाशेंको पिछले 26 वर्षों से बेलारूस की सत्ता पर काबिज़ हैं लेकिन इस बार इस अगस्त में उन्हें एक बार राष्ट्रपति चुने जाने पर चुनाव नतीजों को लेकर गहरा विवाद खड़ा हो गया था.

इतना ही नहीं, बेलारूस में लोग उनके ख़िलाफ़ ही अगस्त से ही भारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

व्लादीमिर पुतिन और लुकाशेंको
Mikhail Svetlov
व्लादीमिर पुतिन और लुकाशेंको

इससे पहले गुरुवार को अलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको के प्रमुख समर्थक रूस ने ज़ोर देकर कहा था कि संविधान में सुधार के साथ ही आगे बढ़ें.

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव बेलारूस की राजधानी मिंस्क के दौरे पर थे और तभी उन्होंने ये बात कही.

हालाँकि बेलारूस के विपक्षी नेताओं ने लुकाशेंको के सत्ता छोड़ने के संकेत को महज 'टालने की तरकीब' बताया है.

विपक्षी नेताओं का कहना है कि बेलारूस में नौ अगस्त को हुए राष्ट्रपति चुनावों में हेरफेर किया गया था. विपक्षी नेता लुकाशेंको के तत्काल इस्तीफ़े की माँग कर रहे हैं.

बेलारूस में राष्ट्रपति लुकाशेंको का विरोध करने वाले कई विपक्षी नेताओं को हिरासत में लिया जा चुका है और स्वेतलाना तिख़ानोव्सकाया समेत कई विपक्षी नेता निर्वासन में रहने को मजबूर कर दिए गए हैं.

स्वेतलाना तिख़ानोव्सकाया
SERGEI GAPON
स्वेतलाना तिख़ानोव्सकाया

इतना ही नहीं, बेलारूस की पुलिस पर आरोप लग रहे हैं कि वो सत्ताविरोधी प्रदर्शनकारियों के साथ बर्बरता से पेश आ रही है.

66 वर्षीय अलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको ने शुक्रवार को कहा कि बेलारूस के संविधान में राष्ट्रपति की ताकत में कटौती के मद्देनज़र सुधार किया जाना चाहिए.

इसके बाद उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि प्रस्तावित सुधार उन पर लागू नहीं होगा क्योंकि वो नई व्यवस्था के अंतर्गत राष्ट्रपति नहीं रहेंगे.

ऐसा माना जा रहा है कि अब लुकाशेंको के सबसे करीबी सहयोगी माने डाने वाले रूस ने भी उन पर दबाव डालना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें: बेलारूस: लुकाशेंको को क्यों कहा जाता है 'यूरोप का आख़िरी तानाशाह’

बेलारूस में विरोध प्रदर्शन
Getty Images
बेलारूस में विरोध प्रदर्शन

राजधानी मिंस्क में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने लुकाशेंको को याद दिलाया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने बेलारूस में संवैधानिक सुधार देखने की अपनी इच्छा 'बार-बार ज़ाहिर की है.'

मॉस्को में मौजूद बीबीसी संवाददाता सारा रेन्सफ़ोर्ड का मानना है कि ऐसा लगता है कि लुकाशेंको रूस का इशारा समझ गए हैं और वो सत्ता से बाहर अपना रास्ता बनाने के लिए तैयार हैं.

हालाँकि सारा यह भी कहती हैं लुकाशेंको को अपने शासनकाल में बेहद अप्रत्याशित और यू-टर्न वाले रवैये के लिए भी जाना जाता है, इसलिए अभी कुछ पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Belarus: President Lukashenko gave signal to quit, Russia is putting pressure?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X