क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BBC SPECIAL: 'हर साल बेची जाती हैं 12 हज़ार नेपाली लड़कियां'

भारत और नेपाल की हज़ारों किलोमीटर लंबी सीमा पर इस तस्करी को रोकना लगभग नामुमकिन है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
trafficking
BBC
trafficking

नेपाल के शहर की चकाचौंध भरी ये गलियां किसी न किसी डांस बार पर जाकर ख़त्म होती हैं. यहां सूरज ढलते ही महफ़िल सजती है और सज-धजकर नाच रही लड़कियों के बीच फ़िल्मी धुनों पर लोग थिरकने लगते हैं.

रात परवान चढ़ने लगती है और इस बीच एक अन्य समूह इन डांस बारों पर पहुँचता है.

ये लोग ख़रीदार हैं जो बार में मौजूद लड़कियों की बोली लगाते हैं. सौदा तय हो जाता है और ये महफ़िल सुबह तक ऐसे ही चलती रहती है.

इसके बाद ये लड़कियां बड़े-बड़े शहरों में मौजूद डांस बार में ले जाई जाती हैं.

trafficking
BBC
trafficking

नेपाल के लिए लड़कियों की तस्करी कोई नई समस्या नहीं है.

2015 में आए विनाशकारी भूकंप के बाद लड़कियों की तस्करी में अचानक देखी जा रही बढ़ोतरी ने नेपाल सरकार और नेपाल पुलिस की चिंता बढ़ा दी है.

नेपाल पुलिस के प्रवक्ता मनोज नेऊपाने ने बीबीसी से बातचीत में कहा, "समस्या कितनी बड़ी है इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस साल नवंबर महीने तक नेपाल पुलिस ने 2,700 से भी ज़्यादा नेपाली लड़कियों को तस्करों और दलालों के चंगुल से छुड़वाया है."

manoj neupane
BBC
manoj neupane

मनोज नेऊपाने कहते हैं, "मानव तस्करी का ये जाल बहुत बड़ा है और इसके तार यहाँ से लेकर भारत और विदेशों तक फैले हुए हैं. मानव तस्करी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए नेपाल पुलिस में हमने एक विशेष प्रकोष्ठ बनाया है. हमें सफ़लता मिल रही है. मगर उतनी नहीं."

तस्करी रोकना नामुमकिन

एक अमरीकी संस्थान के शोध के अनुसार हर साल 12,000 नेपाली लड़कियां तस्करी का शिकार हो रही हैं. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि हर रोज़ नेपाल से 4,000 लड़कियां सीमापार कर भारत जाती हैं.

भारत और नेपाल की 1,751 किलोमीटर लंबी सीमा पर तस्करी को रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. ऐसा मानना है नेपाल-भारत की सीमा की चौकसी करने वाले सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों का.

nepal-india border
BBC
nepal-india border

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से लगे सोनौली बॉर्डर पर तैनात उप समादेष्टा दिलीप कुमार झा कहते हैं, "उन लड़कियों को रोकना मुश्किल है जो वयस्क हैं और अपनी मर्ज़ी से सरहद पार कर रही होती हैं. कई लड़कियां अपने सगे-सम्बन्धियों के साथ होती हैं."

दिलीप झा बताते हैं, "हमें पता है कि ये लड़कियां तस्करी का शिकार हो सकती हैं. मगर जानते हुए भी हम कुछ नहीं कर सकते क्योंकि उनके पास दस्तावेज़ सही होते हैं और वो वयस्क होती हैं. कभी जब शक पुख़्ता होता है तो हम ऐसी लड़कियों को नेपाल पुलिस के अधिकारियों या वहाँ के सामजिक संगठनों के सुपुर्द कर देते हैं. मगर ये समस्या काफ़ी बड़ी है."

ग़रीबी है वजह

नेपाल के अधिकारियों और भारत के सीमा प्रहरियों का कहना है कि मानव तस्करी का सबसे बड़ा कारण है ग़रीबी.

नेपाल के दूर-दराज़ के इलाकों में रोज़गार के संसाधन नहीं होने की वजह से बड़े पैमाने पर पलायन हो रहा है.

सुनीता दानुवर कम उम्र में ही तस्करी का शिकार हो गई थीं. उन्हें मुंबई ले जाया गया जहां उनका बलात्कार हुआ. फिर उन्हें जबरन जिस्मफरोशी के काम में धकेला गया.

मगर एक दिन उस जगह पुलिस का छापा पड़ा जहां सुनीता को रखा गया था. पुलिस ने उन्हें वहां से निकाला और वापस नेपाल भेज दिया.

एक सींग वाला गैंडा नेपाल से बहकर भारत पहुंचा

भारत के ख़िलाफ़ फिर से नेपाल में ग़ुस्सा?

क्या है हिममानव के अस्तित्व का सच?

trafficking
BBC
trafficking

ये सिलसिला सिर्फ भारत के महानगरों तक सीमित नहीं है. सुनीता कहती हैं कि नेपाली लड़कियों को तस्करी के बाद उन्हें चीन, श्रीलंका और अरब देशों में बेचा जाता है जहां उन्हें जिस्मफ़रोशी के लिए मजबूर किया जाता है.

मगर तस्करी की पीड़ितों की विडंबना है कि वापसी के बाद उन्हें ना उनका परिवार अपनाता है और ना ही समाज.

काठमांडू में बने एक पुनर्वास केंद्र में रहने वाली एक पीड़ित नेपाली लड़की का कहना है, "मुझे अच्छी नौकरी का झांसा देकर दिल्ली ले जाया गया. मगर जब मैं वहां पहुंची तो खुद को एक छोटे से गंदे से कमरे में पाया. वहाँ पर और भी नेपाली लड़कियां थीं. मैं बेबस थी और मुझे जिस्मफ़रोशी के काम में ज़बरदस्ती झोंक दिया गया. कई महीनों के बाद मैं किसी तरह वहां से निकलकर भाग सकी."

trafficking
BBC
trafficking

छलावे का शिकार

नाम नहीं बताने की शर्त पर बात करने को तैयार हुई तस्करी की शिकार एक अन्य नेपाली युवती ने कहा कि वो शादी के झांसे में आ गई और होश संभाला तो खुद को जिस्मफ़रोशी की मंडी में पाया.

वो कहती हैं, "मैं जिस लड़के से प्यार करती थी उसने मुझे मुंबई में बेहतर ज़िन्दगी का भरोसा दिलाया. मैं उसके साथ दिल्ली चली गई. मगर वो मुझे उम्रदराज़ आदमी के पास छोड़कर भाग गया. उस व्यक्ति ने मेरा बलात्कार किया. फिर मैं जिस्मफ़रोशी की मंडी में फँस गई."

trafficking
BBC
trafficking

सुनीता दानुवर कैमरे के सामने आकर अपनी आपबीती सुनाने में हिचकिचाती नहीं हैं. बल्कि अब उन्होंने एक सामजिक संगठन बनाकर पीड़ित लड़कियों के पुनर्वास के लिए काम करना शुरू किया है. वो कहती हैं कि ये काम भी इतना आसान नहीं है.

वो बताती हैं, "शुरू में हमने पीड़ितों को प्रशिक्षण देना शुरू किया ताकि वो बाहर जाकर नौकरी कर सकें और अपनी आजीविका चला सकें. ऐसा हुआ भी. लेकिन जब लोगों को पता चला कि ये लड़कियां तस्करी का शिकार हुई थीं तो वो फायदा उठाने की कोशिश करने लगे."

"अब हम यहीं पर इनके लिए रोज़गार के मौके बढ़ाने की कोशिश पर काम कर रहे हैं."

trafficking
BBC
trafficking

मगर नेपाल में संसाधनों की कमी है. इसलिए इन पीड़ितों को और भी ज़्यादा संघर्ष करना पड़ रहा है.

हालांकि, कुछ एक सामाजिक संगठन इन पीड़ितों को सामान्य ज़िन्दगी में वापस लाने का प्रयास कर रहे हैं.

मगर जिस्मफ़रोशी की मंडियों में बेची गईं इन नेपाली लड़कियों की आत्मा पर लगे घाव उन्हें हमेशा तकलीफ़ देते रहेंगे.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
BBC SPECIAL 12 thousand Nepali girls are sold every year
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X