क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

असद ने दी सीरिया के इदलिब में केमिकल अटैक करने की अनुमति

Google Oneindia News

दमिश्क। राष्ट्रपति बशर अल-असद ने सीरिया के इदलिब प्रांत में केमिकल अटैक करने की अनुमति दी है, जिसे विद्रोहियों के अंतिम कब्जे वाला क्षेत्र बताया जा रहा है। असद की इस भड़काऊ कदम के बाद पश्चिमी देशों में रोष देखने को मिल सकता है। असद का यह बयान उस वक्त आया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया और रूस को इदलिब में किसी भी ऐसी हरकत को खतरनाक बताया है, जिससे कि हजारों बेगुनाह लोगों को मौत के घाट उतारा जा सकता है। हालांकि, अमेरिकी मीडिया के मुताबिक असद ने इदलिब में अपनी गठबंधन सेना को गैस अटैक करने की अनुमति दे दी है।

असद ने दी क्लोरीन गैस से अटैक करने की अनुमति

असद ने दी क्लोरीन गैस से अटैक करने की अनुमति

अमेरिकी डेली 'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' की रिपोर्ट की मानें तो असद पर कोई भी इंटरनेशनल प्रेशर काम नहीं कर रहा है, रूस और ईरान की मदद से सीरिया के इदलिब प्रांत में क्लोरीन गैस से अटैक करने की अनुमति दी है। बता दें कि रविवार को इदलिब प्रांत के होबेइट गांव में असद गठबंधन वाली सेना ने अटैक किया था। इस अटैक में एक छोटी सी बच्ची की मौत और कई अन्य नागरिक घायल हुए हैं।

पुतिन ने नहीं मानी तुर्की की बात

पुतिन ने नहीं मानी तुर्की की बात

सीरिया के इदलिब प्रांत में विद्रोहियों के खिलाफ अटैक की पूरी योजना बना चुके रूस और ईरान को तुर्की ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को सीजफायर के लिए आग्रह किया, लेकिन दोनों देश इसके लिए राजी नहीं हुए। तुर्की ने कहा कि इदलिब में सीजफायर के जरिए 'ब्लडबाथ' को रोक दें। लेकिन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने सीरिया में आतंकवादियों के कुल विनाश की मांग की, जबकि ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी आतंकवादियों को साफ करने की बात कही है।

ट्रंप दे चुके हैं धमकी

ट्रंप दे चुके हैं धमकी

सीरिया के इदलिब में अटैक की योजना बना रहे सीरिया, रूस और ईरान को धमकी देते हुए ट्रंप ने कहा, ' 'सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-अशद को फालतू में ही इदलिब प्रांत पर अटैक नहीं करना चाहिए। इस संभावित मानव त्रासदी का हिस्सा बनने के लिए रूसी और ईरानी लोग गंभीर मानवीय गलती करेंगे। सैकड़ों हजारों लोग मारे जा सकते हैं। ऐसा मत होने दो !' वहीं, यूएन में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने कहा कि है इदलिब में ईरान, रूस और असद की कार्रवाई पर पूरी नजर बनाए हुए हैं। '

यह भी पढ़ें: सीरिया, ईरान और रूस इदलिब पर अटैक करने की ओर बढ़े, ट्रंप ने दी चेतावनी

Comments
English summary
Bashar al-Assad approves gas attack in Syria's Idlib province
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X