क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फ्लिन को लेकर ओबामा ने दी थी ट्रंप को चेतावनी लेकिन ट्रंप ने कर दिया नजरअंदाज

पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने नए राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को माइकल फ्लिन को देश का राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नियुक्‍त करने के खिलाफ दी थी चेतावनी।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने नए राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को चेतावनी दी थी कि वह लेफ्टिनेंट जनरल माइकल फ्लिन को देश का नया राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) ने नियुक्त न करें। लेकिन राष्‍ट्रपति ट्रंप ने उनकी इस चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया था। अमेरिकी न्‍यूज चैनल सीएनएस की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है।

फ्लिन को लेकर ओबामा ने दी थी ट्रंप को चेतावनी लेकिन ट्रंप ने कर दिया नजरअंदाज

10 नवंबर को हुई थी दोनों की मीटिंग

ओबामा और ट्रंप की 10 नवंबर को व्‍हाइट हाउस में मुलाकात हुई थी। चुनाव जीतने के बाद ट्रंप और ओबामा पहली बार आमने-सामने आए थे। ओबामा एडमिनिस्‍ट्रेशन के पूर्व अधिकारी की ओर से इसकी जानकारी दी गई है। मीटिंग के दौरान ही ओबामा ने ट्रंप को आगाह किया था कि वह यह कदम न उठाएं लेकिन ट्रंप ने ओबामा की चेतावनी को नजरअंदाज करके उन्‍हें एनएसए नियुक्‍त कर लिया था। फ्लिन को ट्रंप ने रूस के साथ संपर्क रखने के मामले में जानकारी छिपाने के मामले में और झूठ बोलने की वजह से हटा दिया गया है। अब सीनेट के सामने फ्लिन को पेश होना है और इस बात की पूरी संभावना है कि उनसे इस बात को लेकर सवाल किए जाएंगे कि उन्‍होंने रूस के राजदूत से संपर्क क्‍यों किया था।

फ्लिन ने बोला था झूठ

अधिकारी की ओर से कहा गया है कि फ्लिन ने रूस के राजदूत से हुई बातचीत को लेकर झूठ बोला था। फिलहाल सीनेट की इंटेलीजेंस कमेटी फ्लिन और रूसी अधिकारियों के बीच संबंधों को लेकर जांच कर रही है। इस पूरे मसले पर व्‍हाइट हाउस के प्रवक्‍ता सीन स्‍वाइसर ने कहा है कि यह बात सही है कि 10 नवंबर को मुलाकात के दौरान ओबामा ने ट्रंप से कहा था कि फ्लिन उनके फेवरिट नहीं हैं। आपको बता दें कि फ्लिन पर आरोप है कि वर्ष 2016 में अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव हुए थे तो उन्‍होंने इस दौरान रूस को फायदा पहुंचाया था। वर्ष 2014 में बराक ओबामा ने फ्लिन को बैड मैनेजमेंट की वजह से डिफेंस इंटेलीजेंस एजेंसी के डायरेक्‍टर की पोस्‍ट से हटा दिया था।

Comments
English summary
Former US President Barack Obama had warned President Donald Trump against hiring Michael Flynn as NSA.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X