क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ओबामा ने कहा, 'इराक को विद्रोहियों से मुक्त कराने में हमें वक्त लगेगा'

Google Oneindia News

america
बगदाद। इराक में अमरीकी सेना का हवाई हमला जारी है। अमरीकी सेना ने का कहा है कि उसने उत्तरी इराक में आईएसआईएस आतंकियों पर चार और हवाई हमले किये हैं। उनका कहना है कि लड़ाकू जेट और ड्रोन विमानों ने हथियारों को ले जाने वाले वाहन को निशाना बनाया और नष्ट कर दिया है, जिससे नागरिकों पर गोलियां चलाई जा रही थीं।

गौरतलब है कि, शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आईएसआईएस के ठिकानों को निशाना बनाने की मंजूरी दी थी। उसके बाद से उत्तरी इराक में अमरीका ने तीन हवाई हमले किये हैं। सेना ने आईएसआईएस के उन आतंकियों पर भी हमला किया जो कुर्द शहर इरबिल के लिए खतरा बने हुए थे। वहीं, ताजा हमले में याजिदी धार्मिक समुदाय के लोगों को बचाने के लिए गए हैं, जिन्हें सिंजर के आसपास के इलाकों में चरमपंथी निशाना बना रहे थे।

आपको बता दें, पिछले हफ्ते आतंकियों ने सिंजर शहर पर हमला कर दिया था, जिसके बाद हजारों नागरिकों को पहा़ड़ी इलाकों में भागना पड़ा था। इन लोगों को आतंकियों ने आदेश दिया है कि या तो इस्लाम कबूल करें या उनकी हत्या कर दी जाएगी। लेकिन इस बीच अमरीकी विमानों ने पहाड़ों पर फंसे इन्हीं इराकी नागरिकों के लिए राहत साम्रगी गिराए हैं। यहां याजिदी समुदाय के लगभग 300 परिवार फंसे हुए हैं।

समस्या समाप्त करने में वक्त लगेगा- ओबामा

लेकिन वहीं ओबामा ने वाशिंगटन में इस मिशन बात करते हुए पर कहा कि, 'मैं नहीं समझता कुछ हफ्तों में यह समस्या समाप्त होने वाली है। इराक को जेहादी सुन्नी विद्रोहियों से मु्क्त कराने में कुछ समय लग सकता है।' साथ ही इराक में सुन्नियों को अधिकार देने में नाकामी पर ओबामा ने इराकी प्रधानमंत्री नूरी अल-मलिकी की अलोचना की। ओबामा ने कहा कि इराक को स्थायित्व देने में कुछ वक्त लगेगा।

अमेरिका का कहना है कि वे सुन्नी जेहादियों को सीरिया और इराक़ में इस्लामी राज्य या ‘ख़िलाफ़त' की स्थापना नहीं करने देंगे। ओबामा ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हवाई हमला किए जाएंगे, लेकिन अमेरिकी सेना जमीनी कार्रवाई नहीं करेगी। वहीं, ब्रिटेन ने भी धार्मिक समुदायों की मदद के लिए अपनी विमान भेजा है।

Comments
English summary
Barack Obama says tackling Iraq's insurgency will take time. America kept on doing airstrikes on ISIS insurgents in Iraq.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X