क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

US: पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा का प्रदर्शनकारियों के लिए वीडियो मैसेज, कहा-आपकी जिंदगी बहुत बड़ी है

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने बुधवार को उन हजारों युवा प्रदर्शनकारियों की तारीफ की है जो अश्‍वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में हुई मौत का विरोध कर रहे हैं। इस समय अमेरिका के हजारों युवा फ्लॉयड की मौत के सिलसिले में इंसाफ की मांग कर रहे हैं और सड़कों पर हैं। 25 मई को फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। फ्लॉयड की मौत के बाद से ही यहां दंगों और प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। ओबामा ने वीडियो मैसेज जारी कर देश और राज्‍य की अथॉरिटीज से अपील की है कि वो बल प्रयोग करने वाली अपनी नीति का फिर से अवलोकन करें।

barack-obama

यह भी पढ़ें- ट्रंप की छोटी बेटी टिफनी उतरीं प्रदर्शनकारियों के समर्थन मेंयह भी पढ़ें- ट्रंप की छोटी बेटी टिफनी उतरीं प्रदर्शनकारियों के समर्थन में

'आपके सपनों की भी है जगह'

ओबामा ने अपने मसैजे में उन अश्‍वेत महिलाओं और पुरुषों पर टिप्‍पणी की है जो अक्‍सर ही इस प्रकार की हिंसा का शिकार होते रहते हैं। एक्टिविस्‍ट्स के साथ वेबकास्‍ट में ओबामा ने कहा, 'इस तरह की हिंसा अक्‍सर उन लोगों की तरफ से होती है जिन्‍हें आपकी सुरक्षा करनी चाहिए और जिन्‍हें आपके सेवा के लिए चुना गया है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि आपकी अहमियत है और आपकी जिंदगियां और सपने भी जगह रखते हैं।' उन्‍होंने कहा, पिछले कुछ हफ्तों से अमेरिकी नागरिकों को ऐसे घटनाक्रमों और बदलाव का साक्षी बनना पड़ रहा है, वैसे उन्‍होंने अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखे हैं।' 58 वर्ष के ओबामा जो आज भी अमेरिकी युवाओं में खासे लोकप्रिय हैं उन्‍होंने साल 1960 में हुए सिविल राइट्स आंदोलन की तरफ ध्‍यान दिलाया।

आंसू गैस के प्रयोग से नाराज ओबामा

उन्‍होंने कहा कि अब बहुत से अमेरिकी नागरिक प्रदर्शन करने लगे हैं। उनका मानना है कि अमेरिकियों की सोच में बदलाव हो रहा है और यह प्रदर्शन इस बात का सुबूत है। यह एक हफ्ते में तीसरा मौका है जब पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने हिंसा को लेकर कोई टिप्‍पणी की है। इससे पहले सोमवार को उन्‍होंने देशभर में जारी निंदा की आलोचना की थी। ओबामा ने अपने वीडियो में देश के सभी लोकल लीडर्स से अपील की है कि वो अपने समुदाय में सदस्‍यों के साथ मिलकर उन नीतियों को दोबारा देखें जिसके तहत प्रदर्शनकारियों पर बल का प्रयोग हो रहा है। ओबामा ने सीधे तौर पर राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के अशांति से निबटने के रवैये पर सीधे तौर पर कोई टिप्‍प्‍णी नहीं की है। लेकिन ओबामा इस बात से खासे नाराज हैं कि प्रदर्शनकारियों पर व्‍हाइट हाउस के बाहर आंसू गैस और केमिकल का प्रयोग किया जा रहा है।

Comments
English summary
Barack Obama's video message to young protesters: Your lives matter.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X