क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बराक ओबामा की हो रही एंट्री, चुनाव अभियान में ट्रंप को देंगे चुनौती

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका के सबसे सफलतम राष्ट्रपतियों में शुमार बराक ओबामा एक बार डेमोक्रेटिक पार्टी का हिस्सा बनने जा रहे हैं। करीब दो साल पहले ओबामा ने व्हाइट हाउस छोड़ दिया था, जो एक बार फिर मध्यावधि चुनावों में अपनी पार्टी के लिए चुनाव अभियान करते हुए नजर आएंगे। ओबामा के लिए यह किसी चुनौती से कम नहीं है। ओबामा की वापसी से डेमोक्रेट्स में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। एक डेमोक्रेट ने ओबामा की वापसी को किसी वरदान से कम नहीं माना है।

ट्रंप को चुनौती देने डेमोक्रेटिक में फिर से आ रहे बराक ओबामा

पिछले सप्ताह ओबामा ने ओहिया में एक बड़ी और प्रशंसनीय भीड़ को आकर्षित किया था। इसी शुक्रवार को पेंसिल्वेनिया में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार सेन बॉब केसी के लिए प्रचार करते हुए नजर आएंगे। हालांकि, ओबामा की वापसी पार्टी और उनके खुद के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। 2010 और 2014 के मध्यावधि चुनाव में डेमोक्रेट की जमीनी हालत की बहुत ही खराब हो गई थी। यहां तक कि 2016 में ओबामा ने हिलेरी क्लिंटन (राष्ट्रपति चुनाव) के लिए धुंआंधार प्रचार के बाद वे उन्हें जीता नहीं पाये थे।

शायद अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि राजनीति में ओबामा की सार्वजनिक रूप से फिर से प्रवेश करने के से रिपब्लिकन के लिए एक चुनौती हो सकती है, जिन्हें कांग्रेस पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए एक उग्र लड़ाई का सामना करना पड़ रहा है।

इसमे कोई दो राय नहीं है कि अमेरिकी अपने राष्ट्रपति से काफी हद तक उनकी नीतियों को लेकर सहमत नहीं है। इस बीच ओबामा का जादू ट्रंप पर अगर भारी पड़ता है तो यह डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। उधर 2016 में चुनाव जीतने के बाद ट्रंप की भी पहली परीक्षा होने वाली है, जिसका इस मध्यावधि चुनाव में पता चल जाएगा।

यह भी पढ़ें: Barack Obama is back: चुनाव प्रचार में पहली बार ओबामा ने ट्रंप पर बोला हमला, कहा जो भी हो रहा है वह सामान्‍य नहीं

Comments
English summary
Barack Obama's return to Democrat may challange Donald Trump
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X