क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Barack Obama is back: चुनाव प्रचार में पहली बार ओबामा ने ट्रंप पर बोला हमला, कहा जो भी हो रहा है वह सामान्‍य नहीं

Google Oneindia News

शिकागो। पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा राजनीति में वापस आ गए हैं। ओबामा ने एक चुनाव प्रचार के दौरान पहली बार वर्तमान राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप पर जमकर हमला बोला। शुक्रवार को ओबामा ने नवंबर में होने वाले मध्‍यावाधि चुनावों के लिए हुए प्रचार अभियान में हिस्‍सा लिया। इस दौरान उन्‍होंने ट्रंप के दौरे में होने वाली राजनीति से जुड़ी अपनी चिंताओं को भी सार्वजनिक कर दिया। अभी तक ओबामा ने ट्रंप पर प्रत्‍यक्ष तौर पर निशाना नहीं साधा था। यह पहला मौका था जब ओबामा ने ट्रंप की किसी सार्वजनिक मंच पर आलोचना की है।

गुस्‍से का फायदा उठा रहे हैं ट्रंप

गुस्‍से का फायदा उठा रहे हैं ट्रंप

ओबामा शुक्रवार को अर्बाना में स्थित इलिनियॉस यूनिवर्सिटी चुनाव प्रचार के लिए मौजूद थे। ओबामा ने अपने उत्‍तराधिकारी ट्रंप को अमेरिका में होने वाले बंटवारे और ध्रुवीकरण की वजह नहीं बल्कि उसका लक्षण करार दिया। ओबामा ने कहा कि ट्रंप उसी गुस्‍से और आक्रोश का लाभ उठा रहे हैं, जिसे पिछले कई वर्षों से राजनेता हवा देते आ रहे हैं। ओबामा ने यहां पर मौजूद छात्रों से कहा, 'यह डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ शुरू नहीं हुआ बल्कि यह तो एक लक्षण। वह सिर्फ उस गुस्‍से का फायदे उठा रहे हैं जिसे पिछले कई वर्षों से राजनेताओं ने बोया है।' ओबामा ने कहा कि न सिर्फ हमारे भूतकाल में एक डर और गुस्‍सा बोया गया था बल्कि हमारे जिंदगी में हुए उतार-चढ़ाव की वजह से भी यह गुस्‍सा पैदा हुआ।

गुस्‍से और डर की राजनीति को मिली जगह

गुस्‍से और डर की राजनीति को मिली जगह

ओबामा ने यहां पर रिपब्लिकन पार्टी के लिए कई बयान दिए। उन्‍होंने कहा कि दुर्भाग्‍य से अब गुस्‍से और डर की राजनीति को रिपब्लिकन पार्टी में जगह मिल गई है। ओबामा ने यहां पर कहा कि ये सिर्फ डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन के बीच नहीं होना चाहिए और न ही लोग ये सोंचे कि हम कुछ लोगों के समूहों को निशाना बना रहे हैं। ओबामा ने कहा, 'हमें भेदभाव के खिलाफ उसी तरह से आवाज उठानी होगी जैसी हम उन लोगों के खिलाफ उठाते आए हैं जो ना‍जी सोच से सौहार्द रखते हैं। ओबामा ने असाधारण तौर पर पहली बार वर्तमान दौर की राजनीति से जुड़ी अपनी चिंताओं के बारे में बात कहा।

वोटर्स से की वोट डालने की अपील

वोटर्स से की वोट डालने की अपील

यहां पर उन्‍होंने मतदाताओं खासकर युवा मतदाताओं से अपील की कि वे नवंबर में होने वाले चुनावों हिस्‍सा जरूर लें। ओबामा ने कहा, 'हाल ही में आई कुछ हेडलाइंस पर नजर डालिए आपको पता लग जाना चाहिए कि यह रैली अलग है। इस बार हमारा सबकुछ दांव पर लगा है और हम में कोई भी अगर एक कोने में बैठा रहा तो फिर मुश्किलें और बढ़ जाएंगी।' ओबामा ने कहा यह सामान्‍य नहीं है। शुक्रवार को ओबामा ने जिस रैली में हिस्‍सा लिया है वह सिर्फ एक प्रिव्‍यू है। चुनावों से पहले यह ओबामा की पहली राजनीति टिप्‍पणी है जिसके साथ उन्‍होंने चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है। ओबामा ने इस कार्यक्रम के दौरान चुनाव के लिए मैदान में उतरे सभी उम्‍मीदवारों का समर्थन किया और उनके लिए फंड इकट्ठा किया। राष्‍ट्रपति पद से हटने के बाद ओबामा राजनीतिक जीवन से अलग शांत जिंदगी बिता रहे थे। यह पहला मौका था जब उन्‍हें अमेरिकी राजनीति से जुड़े किसी कार्यक्रम में देखा गया था।

राजनीति में सक्रिय ओबामा

राजनीति में सक्रिय ओबामा

शनिवार को ओबामा, कैलिफोर्निया की ऑरेंज काउंटी में होने वाले एक कार्यक्रम में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्‍मीदवारों के लिए रैली करेंगे। ऑरेंज काउंटी में रिपब्लिकन पार्टी के उम्‍मीदवारों पर कांग्रेस की कई सीटें गंवाने का खतरा बढ़ गया है। अगले हफ्ते ओबामा ओ‍हायो में होंगे और यहां पर वह ओहायो के गर्वनर पद के लिए नामित रिचर्ड कॉर्डरे के लिए कैंपेन करेंगे और साथ बाकी उम्‍मीदवारों के लिए भी वोट की अपील करते नजर आएंगे। ओबामा पूरे अक्‍टूबर कैंपेन में बिजी रहेंगे और कई फंडरेजिंग कार्यक्रम में हिस्‍सा लेते हुए नजर आएंगे। ओबामा के एडवाइजर की ओर से हालांकि कहा गया है कि पूर्व राष्‍ट्रपति आम चुनावों के दौरान नजर आएंगे लेकिन वह रोजाना कैंपेन के लिए रैलियां नहीं करेंगे।

English summary
Former US President Barack Obama attacked President Donald Trump and called him 'the symptom, not the cause' of division.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X