क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बाउंसर ने मुस्लिम महिला को बार में एंट्री से रोका, फेसबुक पर बताई आपबीती

सोएलिहा इकबाल नाम की इस महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर बार में अपने साथ घटी आपबीती सुनाई है...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एक मुस्लिम महिला ने आरोप लगाया है कि उसे एक पब (बार) में जाने से इसलिए रोक दिया गया, क्योंकि उसने हिजाब पहना हुआ था। मुस्लिम महिला का कहना है कि बार के स्टाफ ने उससे कहा कि अगर उसे बार के अंदर जाना है तो अपना हिजाब उतारकर जाना होगा। महिला के मुताबिक, उसने अपना हिजाब उतारने से मना कर दिया, जिसके चलते उसे बार में एंट्री नहीं मिली। इस महिला का नाम सोएलिहा इकबाल है और उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर अपने साथ घटी इस घटना के बारे में बताया है। महिला का कहना है कि मौके पर मौजदू पुलिस ने भी उसकी कोई मदद नहीं की।

'बाउंसर ने कहा- हिजाब उतारो'

'बाउंसर ने कहा- हिजाब उतारो'

मामला ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर का है, जहां सोएलिहा इकबाल नाम की ये महिला जलवायु परिवर्तन को लेकर किए गए एक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेकर लौट रही थी। इस दौरान महिला शहर के पैरागॉन होटल में स्थित बार में गई। सोशल मीडिया पर लिखी गई अपनी पोस्ट में सोएलिहा इकबाल ने बताया, 'मैं अपने दोस्तों के साथ बार में एंट्री के लिए अंदर जाने वाले लोगों की लाइन में लगी थी और जैसे ही मेरा नंबर आया, मैंने अपनी आईडी गेट पर खड़े बाउंसर को दिखाई। इसपर उसने मेरे हिजाब की तरफ इशारा किया और कहा कि इसे उतारो।'

ये भी पढ़ें- चार साल पहले 'मर चुके पिता' के मोबाइल से आया मैसेज, बेटी ने फेसबुक पर बयां की सारी कहानीये भी पढ़ें- चार साल पहले 'मर चुके पिता' के मोबाइल से आया मैसेज, बेटी ने फेसबुक पर बयां की सारी कहानी

'क्या तुम होश में हो? ये मेरा हिजाब है'

'क्या तुम होश में हो? ये मेरा हिजाब है'

सोएलिहा इकबाल ने अपनी पोस्ट में बताया, 'उसकी बात सुनकर मैं एकदम से चौंक गई और हैरान होकर उसकी तरफ देखने लगी। जब मैंने उसकी बात पर कोई जवाब नहीं दिया तो उसने फिर से चिल्लाकर और ज्यादा गुस्से में कहा- क्या है ये, उतारो इसे। बाउंसर के इस धमकी भरे लहजे से मैं संभली और मेरा चेहरा अपमान और गुस्से से लाल हो गया। अपनी आंखों से टपकते आंसुओं को पोंछते हुए मैंने उसे जवाब देते हुए पूछा- क्या तुम होश में हो? ये मेरा हिजाब है। जब मैंने अपना हिजाब उतारने से मना कर दिया तो उसने मुझे लाइन से हटाकर एक तरफ खड़ा होने के लिए कहा और बार के अंदर नहीं जाने दिया।'

'मैं रोते हुए वहां से बाहर निकल गई'

'मैं रोते हुए वहां से बाहर निकल गई'

अपनी पोस्ट में सोएलिहा इकबाल ने आगे बताया, 'मेरे आसपास खड़े लोग भी बाउंसर के उस रवैये को देखकर हैरान थे। लोगों ने बाउंसर को जब इस बारे में टोका तो उसने कहा कि मैं एक छोटे से निवेदन पर बेवजह बहस करके समस्या खड़ी कर रही हूं। मैं वहां काफी अपमानित महसूस कर रही थी। हालांकि वहां खड़े एक पुलिसकर्मी ने मामले में हस्तक्षेप किया, लेकिन बगैर ये जाने कि बार के स्टाफ ने मेरे साथ क्या किया, उसने उल्टे हमें ही बार के 50 मीटर के दायरे से बाहर खड़ा रहने के लिए बोल दिया। ईमानदारी से कहूं तो मुझे उस वक्त समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं। मैं वहां बहुत असहाय थी और इसलिए रोते हुए वहां से बाहर निकल गई।

बाद में होटल ने मांगी माफी

बाद में होटल ने मांगी माफी

सोएलिहा इकबाल ने बताया, 'उस पुलिस अधिकारी ने मुझसे कहा कि जो आपके साथ हुआ है, वो भेदभाव नहीं है और आप तुरंत यहां से हट जाइए क्योंकि स्थिति ठीक नहीं है। पुलिस अधिकारी ने अपने विभाग में बैक-अप के लिए फोन करते हुए कहा कि एक लड़की से हिजाब उतारने के लिए कहा गया है, इसलिए बैकअप चाहिए। यहां तक कि पैरागॉन होटल के मैनेजर ने भी इस मामले में मुझसे माफी मांगने से मना कर दिया और अपने बाउंसर का बचाव किया।' हालांकि जब सोएलिहा ने इस घटना के बारे में फेसबुक पर लिखा तो उनकी पोस्ट पर कमेंट बॉक्स में पैरागॉन होटल की तरफ से माफी मांगी गई।

ये भी पढ़ें- फ्लाइट के अंदर आपत्तिजनक हालत में कपल को एयर होस्टेस ने देखा, दोनों के पास गई और...ये भी पढ़ें- फ्लाइट के अंदर आपत्तिजनक हालत में कपल को एयर होस्टेस ने देखा, दोनों के पास गई और...

Comments
English summary
Bar Denies Entry To Muslim Woman With Hijab In Australia.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X