क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मदरसे के इमाम पर एक दर्जन बच्‍चों के रेप का आरोप, इमाम ने कहा मुझ पर शैतान का साया

Google Oneindia News

ढाका। बांग्‍लादेश की पुलिस ने एक मदरसे के प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया है। इस प्रिंसिपल पर एक दर्जन से ज्‍यादा बच्‍चों का बलात्‍कार करने का आरोप है। शुक्रवार को अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई कि गिरफ्तारी के बाद सैंकड़ों लोग विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं।मानवाधिकार संगठनों की तरफ से बांग्‍लादेश में रेप और यौन उत्‍पीड़न के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है। जिन बच्चियों का बलात्‍कार हुआ है, उनमें से ज्‍यादातर 12 साल से भी कम उम्र की है।

शैतान ने किया है रेप

शैतान ने किया है रेप

अल अमीन जो ढाका के करीब फतुल्‍ला स्थित बैतुल हुदा कैडेट मदरसा का संस्‍थापक हैं, उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इमाम की मानें तो उस पर शैतान का साया है और वह पूरी तरह से बेकसूर है। उसका तो यहां तक कहना है कि बच्चियों का बलात्‍कार शैतान ने किया है उसने नहीं। मदरसा यानी वह धार्मिक संस्‍थान जगह जहां पर कुरान आधारित शिक्षा बच्‍चों को दी जाती है। गुरुवार को रैपिड एक्‍शन बटालियन (रैब) ने अमीन को गिरफ्तार किया।

बच्‍ची ने बताई मां का आपबीती

बच्‍ची ने बताई मां का आपबीती

अमीन के खिलाफ एक 10 साल के बच्‍चे की मां ने शिकायत दर्ज कराई थी। लोकल रैब के मुखिया लेफ्टिनेंट कर्नल काजी शमशेर उद्दीन ने कहा कि बच्‍ची ने बलात्‍कार से जुड़ी एक खबर देखी और उसने अपनी मां को बताया उसके साथ भी इमाम ने ऐसा ही किया था। बच्‍ची की शिकायत के बाद मां तुरंत पुलिस स्‍टेशन गई और उसने इमाम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

चार साल से हो रहा था अपराध

चार साल से हो रहा था अपराध

शिकायत के आधार पर प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया गया। बाद में इमाम ने माना कि उसने नाबालिग बच्‍चों का बलात्‍कार किया है। उद्दीन ने बताया, 'इस इमाम ने मदरसे के अंदर कम से कम 12 बच्‍चों का बलात्‍कार किया है।' इमाम की गिरफ्तारी के बाद सैंकड़ों लोग इकट्ठा हो गए और वह इंसाफ की मांग करने लगे। इन लोगों ने इमाम को सख्‍त सजा देने और बच्‍चों के साथ इंसाफ करने की मांग की है। लेफ्टिनेंट कर्नल उद्दीन ने बताया कि टीचर्स पिछले करीब चार वर्षों से बच्‍चों का बलात्‍कार कर रहे थे।

बांग्लादेश में बढ़ रहे रेप के मामले

बांग्लादेश में बढ़ रहे रेप के मामले

न सिर्फ बच्‍चों बल्कि कुछ बच्‍चों की मां के साथ भी बलात्‍कार हुआ है। मानवाधिकार संगठनों की तरफ से बांग्‍लादेश में रेप और यौन उत्‍पीड़न के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है। मानुशेर जुनो फाउंडेशन, जो बांग्‍लादेश का एक अधिकार संगठन है, उसकी ओर से एक रिपोर्ट जारी की गई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2018 में 433 बच्‍चों के साथ रेप किया गया है। ज्‍यादातर बच्‍चों की उम्र सात से 12 वर्ष के बीच थी।

Comments
English summary
Bangladeshi school principal rapes over a dozen children claims to be possessed by Satan arrested.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X