क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन की मदद नहीं लेगा बांग्लादेश

चीन से अमरीकी बाज़ार में होने वाले निर्यात को चीनी पहले ही धता बता चुके हैं और इस सप्ताहांत बातचीत के लिए अमरीका आया चीनी प्रतिनिधिमंडल कामयाबी के साथ लौट चुका है.

ट्रंप प्रशासन ने 150 अरब डॉलर के चीनी निर्यात पर लगाए गए शुल्क को फिलहाल रोक कर रखने का फ़ैसला किया है.

चीन ने बदले में ज़्यादा कुछ नहीं दिया है 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
अमरीका
Mark Wilson/Getty Images
अमरीका

'ट्रंप बनने की कोशिश न करें किम जोंग-उन'

अमरीकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को चेतावनी दी है कि अगर अगले महीने अमरीकी राष्ट्रपति से उनकी मुलाकात होती है तो वे डोनल्ड ट्रंप 'बनने' की कोशिश न करें. 'फ़ॉक्स न्यूज़' को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "किम की ये बहुत बड़ी ग़लती होगी."

ट्रंप, शी जिनपिंग
MANDEL NGAN/NICOLAS ASFOURI/AFP/Getty Images
ट्रंप, शी जिनपिंग

ट्रंप की धमकी चीन पर रही बेअसर

अमरीका और चीन के बीच कारोबारी प्रतिस्पर्धा रुकती हुई नहीं दिख रही है.

चीन से अमरीकी बाज़ार में होने वाले निर्यात को चीनी पहले ही धता बता चुके हैं और इस सप्ताहांत बातचीत के लिए अमरीका आया चीनी प्रतिनिधिमंडल कामयाबी के साथ लौट चुका है.

ट्रंप प्रशासन ने 150 अरब डॉलर के चीनी निर्यात पर लगाए गए शुल्क को फिलहाल रोक कर रखने का फ़ैसला किया है.

चीन ने बदले में ज़्यादा कुछ नहीं दिया है बल्कि अमरीका से ये वादा भी ले लिया है कि वो और सामान खरीदेगा.

बांग्लादेश
DANIEL LEAL-OLIVAS/AFP/Getty Images
बांग्लादेश

चीन की मदद नहीं लेगा बांग्लादेश

बांग्लादेश में 26 बड़ी परियोजनाओं के लिए चीन ने मदद मुहैया कराने का वादा कर रखा है.

ये मदद सॉफ़्ट लोन्स के जरिए दी जानी थी लेकिन अब शेख हसीना सरकार ने ढाका-सिलहट फोर लेन हाइवे प्रोजेक्ट अपने बूते पूरा करने का फ़ैसला किया है.

हालांकि ये कदम एक चीनी कंपनी से बातचीत में नाकाम होने के बाद उठाया गया है. माना जा रहा है कि बांग्लादेश और चीन के दूसरे सौदों पर इस फ़ैसले का असर पड़ेगा.

अमरीका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो
MICHAEL REYNOLDS/EPA
अमरीका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो

ईरान पर 'अब तक के सबसे कड़े अमरीकी प्रतिबंध'

अमरीका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कहा है कि ईरान पर अमरीका 'अब तक के सबसे कड़े प्रतिबंध' लगाने वाला है.

हालांकि अमरीकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो की इस धमकी के जवाब में ईरान के विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ ने कहा, "ऐसा लगता है कि अमरीका खुद अपनी नाकाम नीतियों का क़ैदी बनकर रह गया है और अगर उसने ऐसा कुछ किया तो इसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे."

ईरान पर 'बेहद कड़े प्रतिबंध' लगाएगा अमरीका

अमित शाह
EPA
अमित शाह

कर्नाटक की हार छोड़ 'मिशन लोकसभा' में जुटी बीजेपी

कर्नाटक में सरकार बनाने में चूकने वाली भारतीय जनता पार्टी अब मिशन लोकसभा के लिए अपनी कमर कसने लगी है.

बीजेपी का मानना है कि कर्नाटक में गठबंधन की नई सरकार ज़्यादा वक्त तक टिक नहीं पाएगी.

जेडीएस नेता और कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री की शपथ लेने जा रहे एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि वे शपथ लेने के एक या दो दिन के भीतर विधानसभा में बहुमत साबित कर देंगे.

कर्नाटक छोड़ 'मिशन लोकसभा' में जुटी बीजेपी

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Bangladesh will not help China
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X