क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बांग्लादेश सरकार ने भारत से सटे 1 KM के दायरे में बंद किए मोबाइल नेटवर्क

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बांग्लादेश सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते भारतीय सीमा से सटे क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क पर रोक लगा दी है। बांग्लादेश सरकार की ओर से कहा गया है कि मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा कारणों के चलते ऐसा किया जा रहा है। भारत से लगती सीमाओं के 1 किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले सभी मोबाइल टावर सोमवार को ही बंद कर दिए हैं। बीटीआरसी ने इस बारे में रविवार को ही आदेश जारी कर दिया है। अब नए आदेश में सीमा से सटे इलाकों में सभी टावर बंद करने का निर्देश दिया गया है।

 Bangladesh telecom operators shut down services along India border

बीटीआरसी के सीनियर असिस्टेंट डायरेक्टर (मीडिया) ने पत्रकारों से कहा कि, टेलीकॉम विभाग बीटीआरसी की ओर से रविवार को देश के चार मोबाइल फ़ोन ऑपरेटर्स को एक चिट्ठी भेजी गई है जिसमें उनसे अगले आदेश तक सीमांत क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क बंद रखने के लिए कहा गया है। ऑपरेटरों ने सोमवार को भारत के साथ सीमाओं के एक किलोमीटर के भीतर नेटवर्क को निलंबित कर दिया। बॉर्डर इलाके में तकरीबन दो हजार मोबाइल फोन टावर हैं। इन सभी को बंद कर दिया गया है।

सरकार की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि मौजूदा हालात को देखते हुए और देश की सुरक्षा के मद्देनजर बॉर्डर इलाके में अगला आदेश जारी होने तक मोबाइल नेटवर्क बंद रखा जाए बांग्लादेश सरकार के इस फैसले से बॉर्डर इलाके के लगभग 1 करोड़ यूजर्स प्रभावित होंगे। वहीं गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल और विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमन ने कहा कि उन्हें इस फैसले की जानकारी नहीं है।

ढाका ट्रिब्यून में एक बीटीआरसी अधिकारी के हवाले से कहा गया कि लगभग 2 हजार बेस ट्रांसीवर स्टेशन बंद कर दिए गए हैं, जो भारत और म्यांमार के साथ सीमा साझा करने वाले 32 जिलों में लगभग 10 करोड़ उपयोगकर्ताओं को प्रभावित करेगा।

जानिए कैसी होगी नए CDS जनरल रावत की यूनिफॉर्म, कैसा होगा वर्दी का रंगजानिए कैसी होगी नए CDS जनरल रावत की यूनिफॉर्म, कैसा होगा वर्दी का रंग

Comments
English summary
Bangladesh telecom operators shut down services along India border
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X