क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बांग्‍लादेश ने आखिरी क्षणों में टाली भारत के साथ नदियों पर होने वाली JRC वार्ता

Google Oneindia News

ढाका। बांग्‍लादेश ने आखिरी क्षणों में भारत के साथ होने वाली ज्‍वॉइन्‍ट रिवर्स कमीशन (जेआरसी) वार्ता को टाल दिया है। यह वार्ता आज से शुरू होने वाली थी। अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि यह फैसला क्‍यों लिया गया है। बांग्‍लादेश मीडिया की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है। इस वार्ता के तहत दोनों देशों के बीच छह आम नदियों से जुड़े आंकड़ों का आदान-प्रदान होना था। आखिरी बार 34 साल पहले दोनों देशों ने नदियों के आंकड़ें एक-दूसरे के साथ साझा किए थे।

bangladesh-india.jpg

दो दिनों तक चलनी थी वार्ता

बांग्‍लादेश के अखबार डेली स्‍टार की तरफ से बताया गया है कि अभी तक सरकार की तरफ से कोई भी ऑर्डर नहीं दिया गया है। इस वजह से इसे टाला गया है। जेआरसी बांग्‍लादेश के सदस्‍य केएम अनवर हुसैन ने अखबार को बताया है, 'मीटिंग नहीं हो रही है क्‍योंकि हमें अभी तक सरकार की तरफ से कोई आदेश नहीं मिला है।' हुसैन बांग्‍लादेश के नौ सदस्‍यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आने वाले थे। उन्‍होंने बताया है कि भारत के साथ चर्चा के बाद नई तारीखों का ऐलान होगा। वहीं भारत की तरफ से जल शक्ति मंत्रालय के एक सीनियर ऑफिसर के हवाले से अखबार ने लिखा है कि बांग्‍लादेश इस वार्ता को टालना चाहता था। यह वार्ता दो दिनों तक चलने वाली थी। वार्ता अगस्‍त में होने वाली थी और उस समय दोनों देशों के जल संसाधन सचिवों ने ढाका में जेआरसी मीटिंग में शामिल होने की हामी भरी थी। लेकिन दोनों देशों की टेक्निकल कमेटी की तरफ से तय हुआ कि 18 दिसंबर को यही वार्ता की जाएगी। भारत और बांग्‍लादेश के बीच मुहूरी, मोनू, धारला, खोवाई, गुमटीख्‍ और दुधकुमार, छह नदियां बहती हैं।

Comments
English summary
Bangladesh India Joint Rivers Commission (JRC) talks postponed at the last minute.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X