क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आईएसआईएस नहीं ढाका हमले के पीछे जेएमबी का हाथ!

Google Oneindia News

ढाका। ढाका में पिछले 24 घंटों में जो कुछ भी हुआ है उसने दुनिया की चिंताओं को बढ़ा दिया है। ढाका के एक कैफे में आतंकी दाखिल हुए और फिर उन्होंने 20 लोगों की जान ले ली। आतंकियों के साथ किसी भी तरह की वार्ता का प्रयास पूरी तरह से फेल हो गया और ढाका एक बड़े आतंकी हमले से दहल गया।

JMB-Bangladesh-isis-dhaka-attack

ISIS से अलग संभावना तलाशने की कोशिशें

इस हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली लेकिन बांग्लादेश की सरकार इस बात को स्वीकार नहीं करना चाहती है। वहीं पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां भी इस हमले के पीछे घर में पनपे आतंकवाद का रोल तलाशने की सारी कोशिशों में
लगी हैं।

<strong>पढ़ें-कुरान की आयातें नहीं आने आतंकियों ने लोगों को चुन-चुनकर मारा </strong>पढ़ें-कुरान की आयातें नहीं आने आतंकियों ने लोगों को चुन-चुनकर मारा

बांग्लादेश की सरकार ने हमले के पीछे आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्‍लादेश (जेएमबी) को जिम्मेदार बताया है। पुलिस इस हमले के पीछे जेएमबी का रोल तलाशने की कोशिश कर रही है तो उसकी वजह है बंधक संकट के दौरान आतंकियों की ओर से की गई मांग।

आतंकियों की अजब-गजब मांगे

आतंकियों ने जब लोगों को बंधक बनाया तो उन्होंने उन बांग्लादेशी आतंकियों की रिहाई की मांग सरकार से की जिन्हें पिछले दिनों सरकार ने गिरफ्तार किया है।

जेएमबी बांग्लादेश में ही तैयार हुआ आतंकी संगठन है और इसे कई आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार माना जाता है। यह वही आतंकी संगठन है जिसका जिक्र दो वर्ष पहले भारत के पश्चिम बंगाल स्थित बर्दवान जिले में हुए एक ब्लास्ट में हुआ था।

<strong>पढ़ें- बांग्लादेश में अंग्रेजी के प्रोफेसर का गला काटा, ISIS पर शक</strong>पढ़ें- बांग्लादेश में अंग्रेजी के प्रोफेसर का गला काटा, ISIS पर शक

आतंकी सरकार पर दबाव डालने के लिए लगे हुए थे कि हमले के पीछे आईएसआईएस का हाथ होने का इंकार कर दिया जाए। आतंकियों की इस दूसरी मांग से साफ था कि सरकार देश में आईएसआईएस की मौजूदगी की बात मान ले।

क्‍या सोचते हैं विशेषज्ञ

आईएआईएस काफी समय से बांग्लादेश और एशिया के इस हिस्से में दाखिल होने की कोशिशों में लगा हुआ है। वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि जेएमबी इस तरह के आतंकी हमलों को अंजाम देने के योग्य है।

वहीं उन्होंने आईएसआईएस और अल-कायदा को भी नजरअंदाज ना करने की बात कही है। जेएमबी का झुकाव अल-कायदा की ओर है।

Comments
English summary
The ISIS has claimed responsibility for the attack, but the authorities in Bangladesh are not ready as yet to credit them with the same.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X