क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बैंकॉक ब्‍लास्‍ट- 'रेड शर्ट्स' पर गहराया शक, जानिए कौन हैं रेड शर्ट्स

Google Oneindia News

बैंकॉक। सोमवार को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हुए ब्‍लास्‍ट ने इस टूरिज्‍म नेशन की चिंताएं बढ़ा दी है। अभी तक ब्‍लास्‍ट के पीछे कौन शामिल है इस बात का कोई भी सुराग नहीं मिल सका है। लेकिन शक की सुई रेड शर्ट्स नामक संगठन की ओर घूम रही है। रेड शर्ट्स थार्इलैंड का वह संगठन है जो सरकार विरोधी प्रदर्शनों में शामिल रहता है। यह संगठन पिछले कई वर्षों में सरकार के खिलाफ होने वाले प्रदर्शनों में आगे रहा है।

bangkok-blast

टूरिस्‍ट्स को बनाया गया निशाना

थाइलैंड के जुंटा प्रमुख की मानें तो वह उस संदिग्‍ध की तलाश कर रहे हैं जिसे सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था। रेड शर्ट्स थाइलैंड के उत्‍तर पश्चिम में बेस्‍ड है। प्रधानमंत्री प्रयूत चान-ओ-छा ने यह जानकारी दी। इस ब्‍लास्‍ट के पीछे का मकसद साफ है और वह है देश की अर्थव्‍यवस्‍था को प्रभावित करना जो बड़े पैमाने पर टूरिज्‍म पर ही निर्भर है।

क्‍या है रेड शर्ट्स

  • रेड शर्ट्स यूनाइटेड फ्रंट फॉर डेमोक्रेसी नाम से तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है।
  • संगठन का मानना है कि थाईलैंड को एक राजनीतिक और न्‍यायिक व्‍यवस्‍था की जरूरत है।
  • संगठन के मुताबिक थाईलैंड में मानवाधिकारों और न्‍याय की रक्षा करना इसका सबसे बड़ा लक्ष्‍य है।
  • रेड शर्ट्स कहता है कि वह किसानों और कामकाजी लोगों के हितों की लड़ाई कर रहा है।
  • रेड शर्ट्स ने ही थाईलैंड में वर्ष 2006 में तख्‍तापलट के खिलाफ प्रदर्शन किया था।
  • संगठन को पूर्व में हुए कई हिंसक प्रदर्शनों के लिए जिम्‍मेदार बताया जाता है।
  • कोह सामुई में हुए छोटे ब्‍लास्‍ट के पीछे भी इसे जिम्‍मेदार बताया गया था।
  • बाद में इस संगठन के शामिल होने के कोई भी सुबूत नहीं मिले थे।

कड़ा संदेश देने की कोशिश

सोमवार को हुए धमाके थाइलैंड की सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन गए हैं। रेड शर्ट्स पूर्व में कई तरह के हिंसक प्रदर्शनों में शामिल रहा है। हालांकि यह पहली बार है जब संगठन के विदेशी पर्यटकों को इस तरह से निशाना बनाने की खबरें आ रही हैं। उन्‍हें निशाना बनाकर संगठन की ओर से सरकार को एक कड़ा संदेश देने की कोशिश की गई है।

सोमवार को इस ब्‍लास्‍ट के बाद कुछ उग्र मुस्लिमों पर भी शक जा रहा है। थाईलैंड पुलिस पिछले कुछ समय से यहां पर मौजूद मुस्लिम अशांत तत्‍वों से जूझ रही है। इन तत्‍वों को थाइलैंड के दक्षिण से संचालित किया जाता है।

Comments
English summary
Bangkok blast Red Shirts under scanner. A CCTV footage gives some hints related with the blast.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X