क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका: सरकारी ड्रोन पर ईगल ने किया हमला, 3 सेकेंड में ही कर दिया तबाह

Google Oneindia News

नई दिल्ली: ड्रोन का चलन दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है। शूटिंग से लेकर सुरक्षा तक हर जगह इसका इस्तेमाल हो रहा है। आमतौर पर ड्रोन को पक्षियों के लिए खतरा माना जाता है। विशेषज्ञों के मुताबिक ड्रोन की आवाज और पंख से पक्षी डर जाते हैं, लेकिन अमेरिका में इसका उल्टा हुआ है, जहां पर एक ईगल ने ड्रोन पर हमला कर उसे नीचे गिरा दिया। इस घटना को देख सब हैरान रह गए।

 162 फीट पर था ड्रोन

162 फीट पर था ड्रोन

जानकारी के मुताबिक अमेरिका के मिशीगन में एक सरकारी ड्रोन उड़ान पर था और पर्यावरण की गुणवत्ता की जांच कर रहा था। तभी अचानक एक बाल्ड ईगल उसकी ओर आया और उस पर हमला कर दिया। ड्रोन को ऑपरेट कर रहे शख्स हंटर किंग के मुताबिक जब ईगल का हमला हुआ तो उनका ड्रोन 162 फीट की ऊंचाई पर था। हमला इतना खतरनाक था कि 3.5 सेकेंड्स में ही ड्रोन पानी में गिर गया।

70 हजार के करीब थी कीमत

70 हजार के करीब थी कीमत

किंग के मुताबिक उस ड्रोन की कीमत 995 डॉलर थी यानी ये भारत में 70 हजार रुपये के करीब रहा होगा। प्रारंभिक जांच में पता चला कि ईगल ने उसे अपना शिकार समझकर हमला किया। किंग ने बताया कि उन्होंने सिर्फ 7 मिनट ही ड्रोन को ऑपरेट किया था कि तभी ईगल वहां पहुंच गया। ड्रोन पर ईगल का हमला देख वहां पर खड़े लोग हैरान रह गए। पानी में गिरने से ड्रोन के बचने की बाकी उम्मीद भी खत्म हो गई।

शिकार में माहिर होता है ईगल

शिकार में माहिर होता है ईगल

आपको बता दें कि अमेरिका का राष्ट्रीय पक्षी बाल्ड ईगल ही है। ये बाज की एक प्रजाति होती है, जिसके सिर पर बाल नहीं होते हैं, जिस वजह से इसे बाल्ड ईगल कहा जाता है। जीव वैज्ञानिकों के मुताबिक ईगल प्रजाति में बाल्ड ईगल सबसे बड़ा होता है। ये ज्यादातर उत्तरी अमेरिकी महाद्वीप में पाया जाता है। ये मछली और छोट जीवों का शिकार कर उनका मांस खाते हैं। ऐसे में जीव वैज्ञानिकों का मानना है कि ईगल ने या तो ड्रोन का शिकार समझा होगा या फिर उसे ड्रोन से खतरा महसूस हुआ होगा, जिस वजह से उसने हमला किया।

लालकिले पर PM की सुरक्षा में तैनात था DRDO का खास सिस्टम, बिना गोली चलाए ड्रोन को गिरा सकता है नीचेलालकिले पर PM की सुरक्षा में तैनात था DRDO का खास सिस्टम, बिना गोली चलाए ड्रोन को गिरा सकता है नीचे

(तस्वीरें- प्रतीकात्मक)

Comments
English summary
bald eagle attack on government drone in america
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X