क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बहरीन के प्रधानमंत्री शेख खलीफा बिन सलमान अल अखीफा का निधन, शाही महल ने पुष्टि

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बहरीन के प्रधानमंत्री शेख खलीफा बिन सलमान अल खलीफा का बुधवार को निधन हो गया। शाही महल ट्विटर के जरिए इसकी आधिकारिक घोषणा की। 24 नवंबर, 1935 को जन्में बहरीन शाही और राजनेता शेख खलीफा ने वर्ष 1970 से बहरीन के प्रधान मंत्री के रूप में काम किया। उन्होंने बहरीन की स्वतंत्रता से एक साल पहले 15 अगस्त 1971 को पदभार ग्रहण किया था।

passes away

बिहार चुनाव भले ही परिवर्तन ना लाए, लेकिन भविष्य में बदलाव का रास्ता खुल गया हैः शरद पवार

गौरतलब है शेख खलीफा दुनिया में किसी भी सरकार के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले प्रधानमंत्री थे। हालांकि वर्ष 2002 के संविधान के तहत शेख खलीफा बिन सलमान अल खलीफा ने अपनी कुछ शक्तियां खो दीं थीं, जो राजा के पास है, जिसमें नियुक्ति का अधिकार और (बहरीन संसद के साथ) मंत्रियों को बर्खास्त करने का अधिकार शामिल था। हालांकि उनकी मृत्यु का विवरण शाही महल द्वारा अभी तक जारी नहीं किया गया है।

modi

 दिवाली पर्व पर यहां रात 8-10 बजे के बीच ग्रीन पटाखे जलाने की मिली अनुमति दिवाली पर्व पर यहां रात 8-10 बजे के बीच ग्रीन पटाखे जलाने की मिली अनुमति

पिछले साल बहरीन की दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहरीन में द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसा के सम्मान से नवाजा गया था। पीएम मोदी बहरीन की राजधानी में स्थित 200 साल पुराने भगवान श्री कृष्ण के मंदिर की पुनर्निर्माण परियोजना का शुभारंभ भी किया था। पीएम मोदी ने द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसा के सम्मान पाने के बाद कहा कि इस सम्मान को पाने के बाद मैं बहुत सम्मानित और भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।

वर्षों की दुश्‍मनी भुलाकर राष्ट्रपति ट्रंप की मौजूदगी में UAE और बहरीन ने इस्राइल से किया ऐतिहासिक समझौतावर्षों की दुश्‍मनी भुलाकर राष्ट्रपति ट्रंप की मौजूदगी में UAE और बहरीन ने इस्राइल से किया ऐतिहासिक समझौता

प्रिंस खलीफा की ताकत और संपत्ति की झलक इस छोटे से देश में चारों ओर दिखाई पड़ती है। खलीफा का अपना एक निजी द्वीप था, जहां वह विदेशी आगंतुकों से मुलाकात करते थे। प्रिंस, खाड़ी देशों में नेतृत्व करने की पुरानी परंपरा का प्रतिनिधित्व करते थे जिसमें सुन्नी अल खलीफा परिवार के प्रति समर्थन जताने वालों को पुरस्कृत किया जाता था। हालांकि उनके तौर तरीकों को 2011 के विरोध प्रदर्शन के दौरान चुनौती मिली थी।

जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स एलायंस के साथ मिलकर डीडीसी चुनाव में उतरेगी कांग्रेसजम्मू-कश्मीर में पीपुल्स एलायंस के साथ मिलकर डीडीसी चुनाव में उतरेगी कांग्रेस

Comments
English summary
Bahrain's Prime Minister Sheikh Khalifa bin Salman Al Khalifa died on Wednesday. The royal palace made its official announcement via Twitter. Born on 24 November 1935, Bahrain Shahi and politician Sheikh Khalifa served as the Prime Minister of Bahrain since 1970. He took charge on 15 August 1971, a year before Bahrain's independence.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X