क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: जी20 में सऊदी प्रिंस के साथ व्‍लादिमिर पुतिन का हाइव फाइव, कोने से झांकते डोनाल्‍ड ट्रंप, फोटो और वीडियो वायरल

Google Oneindia News

ब्‍यूनस आयर्स। अर्जेंटीना की राजधानी ब्‍यूनस आयर्स में जी20 सम्‍मेलन का समापन हो गया। इस सम्‍मेलन में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्‍मद बिन सलमान भी हिस्‍सा लेने के लिए पहुंचे थे। मोहम्‍मद सलमान ऐसे समय ब्‍यूनस आयर्स पहुंचे थे ज‍ब उन पर जर्नलिस्‍ट जमाल खाशोगी की हत्‍या के आरोप अमेरिकी इंटेलीजेंस एजेंसी सीआईए की ओर से लगाए गए हैं। इस जी20 सम्‍मेलन में दुनिया के कई नेताओं ने मोहम्‍मद सलमान को नजरअंदाज किया। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने तो उनसे मिलने से भी इनकार कर दिया। इन सबके बीच रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन और सऊदी के राजकुमार की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और अब कई मीम की वजह बन गई है। यह भी पढ़ें-जी20 में बोर हो गए ट्रंप, बोले- Get me out of here

कोने से घूरते डोनाल्‍ड ट्रंप

कोने से घूरते डोनाल्‍ड ट्रंप

ब्यूनस आयर्स से रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन और सऊदी के राजकुमार की जो फोटो सामने आई है, उसमें ट्रंप एक कोने में खड़े हैं। वहीं रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन, सऊदी के राजकुमार से ऐसे मिल रहे हैं जैसे वह उनके काफी पुराने दोस्‍त हों। ट्रंप कोने से इन दोनों को घूर रहे हैं और ट्रंप के हावभाव ने ही इस फोटो को और मजेदार बना दिया है। फोटो में पहले पुतिन ने सऊदी प्रिंस को हाई-फाइव दिया और फिर गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाया। यह फोटो उस परंपरागत फोटो के बाद क्लिक की गई थी जिसमें स्‍टेज पर जहां जी20 के बाकी नेता आपस में एक-दूसरे से बात कर रहे हैं तो सऊदी प्रिंस को हर कोई नजरअंदाज कर रहा है। वह स्‍टेज के एक कोने में सबको देखते हुए नजर आ रहे हैं।

स्‍टेज पर सबने किया प्रिंस को इग्‍नोर

स्‍टेज पर सबने किया प्रिंस को इग्‍नोर

इन दोनों ही फोटोग्राफ्स से साफ है कि जी20 में मौजूद वर्ल्‍ड लीडर्स किस कदर सऊदी अरब के राजकुमार को लेकर कनफ्यूज थे। उन्‍हें समझ नहीं आ रहा था खाशोगी हत्‍याकांड के आरोप करार दिए जा रहे राजकुमार सलमान से किस तरह से पेश आया जाए। लेकिन जिस तरह से पुतिन ने उनका स्‍वागत किया वह समिट में सबकी नजर में कैद हुआ और उनका अंदाज वायरल हो गया। वहीं यह बात भी गौर करने वाली है कि जहां वर्ल्‍ड लीडर्स ने स्‍टेज पर ग्रुप फोटो के दौरान प्रिंस सलमान को इग्‍नोर किया तो उन्‍होंने उनके साथ द्विपक्षीय मुलाकातों को भी तवज्‍जो दी।

तीन वर्ल्‍ड लीडर्स ने सऊदी प्रिंस पर दिया बयान

सऊदी सरकार की ओर से स्‍टेज पर सऊदी प्रिंस को नजरअंदाज करने वाली खबर पर प्रतिक्रिया दी थी। ऑफिस की ओर से कहा गया था कि वह ग्रुप में ही थे और उन्‍हें बिल्‍कुल भी इग्‍नोर नहीं किया गया। फोटो वैसी ही थी जैसे दो वर्ष पहले चीन में हुए जी20 सम्‍मेलन के दौरान कैद की गई थी। टर्की के इस्‍तानबुल में दो माह पहले सऊदी जर्नलिस्‍ट जमाल खाशोग की हत्‍या ने हर किसी को चौंका दिया था। सऊदी प्रिंस इस मुद्दे पर इस समय 12 वर्ल्‍ड लीडर्स से बातचीत कर रहे हैं। इन 12 नेताओं में से तीन नेता हैं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे और फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो हैं। इन तीनों नेताओं ने सार्वजनिक तौर पर यह बात कही है कि उन्‍होंने राजकुमार पर हत्‍या की जांच के लिए दबाव डाला है।

Comments
English summary
Awkward photo of US President Donald Trump and Russian President Vladimir Putin with Saudi Prince Salman at G20 in Buenos Aires, Argentina.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X