क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ऑस्ट्रेलिया में अबतक का सबसे बड़ा साइबर हमला, जरूरी सेवाओं, बिजनेस में भी हैकर्स ने की सेंधमारी

Google Oneindia News

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया की सरकार और संस्थाओं पर बड़ा साइबर हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार साइबर हैकर्स गैंग ने ऑस्ट्रेलिया पर यह अबतक का सबसे बड़ा साइबर अटैक किया है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की सरकार और संस्थाओं को हैकर्स ने निशाना बनाया है। यह हमला सरकार के हर स्तर पर किया गया है, यहां तक कि जरूरी सर्विस प्रोवाइडर्स और व्यापार पर भी अटैकर्स ने हमला किया है। हालांकि प्रधानमंत्री ने इस बात से इनकार किया है कि यह हमला उनके देश के भीतर किसी ने किया है। प्रधानमंत्री ने साफ किया है कि किसी बड़े पर्सनल डेटा में सेंधमारी नहीं हुई है।

cyber attack

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह गतिविधी पिछले कुछ महीनों से चल रही है। इस हमले के पीछे कौन लोग हैं, इसकी पहचान जुटे हैं। एक्सपर्ट ने इन लोगों की पहचान स्टेट हैकर्स के रुप में की थी। दरअसल जिस स्तर का यह हैक है और इसकी जो प्रकृति है और जिस तरह से हमलावरों ने हमला किया है, वह किसी स्टेट एक्टर का ही काम है। हालांकि जब प्रधानमंत्री से पूछा गया कि कौन सा देश इस हमले के पीछे है तो उन्होंने नाम बताने से इनकार कर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह लोगों के बीच नाम सार्वजनिक नहीं करेंगे।

पीएम ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों में बहुत से देश लिप्त नहीं हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि समान रूप से "दुर्भावनापूर्ण" गतिविधि वैश्विक स्तर पर देखी गई, लिहाजा ऑस्ट्रेलिया के लिए यह कुछ अलग नहीं है। बता दें कि पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया के मुख्य राजनीतिक दल और संसद पर साइबर अटैक हुआ था और इनके कंप्यूटर में सेंधमारी की गई थी। इसके पीछे भी सोफिस्टिकेटेड स्टेट एक्टर के होने की बात कही गई थी।

इसे भी पढ़ें- गलवान में भारत का कोई जवान लापता नहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स रिपोर्ट गलत: सेना

Comments
English summary
Australia under biggest cyber attack PM warns of 'sophisticated' state hack.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X