क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

समुद्र किनारे बहकर आ गई 5 फीट लंबी और 150 किलो वजन की यह मछली, सब देखते रह गए

रिले लिंडोल्म ने विशालकाय मछली की तस्वीर पहचानने के लिए फेसबुक शेयर की है।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। मछुआरों के हाथ समुद्र से वैसे तो कई प्रजाति की मछलियां पकड़ में आती हैं । लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में एक विशालकाय मछली देखी गई है। जिसका वजन 150 किलो से ज्यादा है। बताया जा रहा है। इस मछली को जिसने भी देखा दंग रह गए। दरअसल ये मछली क्वींसलैंड के एक समुंद्र तट पर बहकर आ गई थी। जॉन और रिले लिंडोल्म ने मंगलवार दोपहर इस विशालकाय मछली को देखा था। जिसके बाद मछली की तस्वीर फेसबुक पर डाली गई है। कोई भी ये नहीं बता पा रहा है कि ये विशालकाय मछली किस प्रजाति की है।

'ऐसी मछली कभी नहीं देखी'

'ऐसी मछली कभी नहीं देखी'

इस विशालकाय मछली की लंबाई 5 फीट बताई जा रही है और वजन 150 किलो है। मछलियों से जुड़े काम में अपना पूरा जीवन बिताने वाले रिले लिंडोल्म ने कहा कि मैंने बहुत सी छोटी और बड़ी मछलियों को देखा है लेकिन ऐसी मछली कभी नहीं देखी। इस मछली की प्रजाति कोई नहीं बता पा रहा है। लिंडहोम ने कहा कि उन्हें पता नहीं कि ये कौन सी मछली है।

अज्ञात मछली की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है

अज्ञात मछली की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है

रिले लिंडोल्म ने विशालकाय मछली की तस्वीर पहचानने के लिए फेसबुक शेयर की है। सोशल मीडिया पर लोग इस मछली के बारे में अलग-अलग अनुमान लगा रहे हैं। कोई उसे कॉड बता रहा है तो कोई ग्रॉपर बता रहा है। अज्ञात मछली की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

2016 में अलास्का के साउथईस्ट में एक दैत्याकार मछली पकड़ में आई थी

2016 में अलास्का के साउथईस्ट में एक दैत्याकार मछली पकड़ में आई थी

साल 2016 में अलास्का के साउथईस्ट में एक दैत्याकार मछली पकड़ में आई थी। हलीबुत प्रजाति की वो मछली 8 फुट से ज्यादा लंबी थी। इससे पहले 1996 में जैक ट्रागिस नामक व्यक्ति ने 208 किलो की हलीबुत मछली पकड़ी थी ।

मिलिए फ्रांस के राष्‍ट्रपति मैंक्रों की पत्‍नी ब्रिगेट से जो थी उनकी स्‍कूल टीचर और उनसे 24 वर्ष बड़ी हैंमिलिए फ्रांस के राष्‍ट्रपति मैंक्रों की पत्‍नी ब्रिगेट से जो थी उनकी स्‍कूल टीचर और उनसे 24 वर्ष बड़ी हैं

Comments
English summary
Australia:'I've never seen anything like it': 150kg fish found washed up on Queensland beach
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X