क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Aung San Suu Kyi :म्यांमार की 76 साल की नेता को 4 साल की सजा

Google Oneindia News

नेपिदा, 6 दिसंबर: म्यांपार की एक कोर्ट ने सोमवार को वहां की नेता आंग सान सू की को सेना के खिलाफ असंतोष भड़काने और कोविड नियमों को तोड़ने के लिए कुल 4 साल की जेल की सजा सुनाई है। म्यांमार में सत्ताधारी जुंटा के प्रवक्ता के मुताबिक आंग सान सू की को दो साल की सजा सेना के खिलाफ असंतोष भड़काने और दो साल की सजा प्राकृतिक आपदा कानून के तहत दी गई है। म्यांमार में पिछले करीब आठ महीनों में 1,300 से ज्यादा लोगों का कत्ल हो चुका है और 10,000 से भी ज्यादा लोग सलाखों के पीछे पहुंचा दिए गए हैं। सान सू की के खिलाफ जो बाकी मामले हैं और उनमें भी वह दोषी करार दी जाती हैं तो उन्हें दशकों तक जेल में ही गुजारना पड़ सकता है।

Recommended Video

Myanmar: Aung San Suu Kyi को 4 साल की जेल, जानें क्या है मामला | वनइंडिया हिंदी
Myanmars deposed government leader Aung San Suu Kyi gets 4 years in prison

सू की के खिलाफ बाकी मामलों पर भी सुनवाई जारी
आंग सान सू की के अलावा म्यांमार के पूर्व राष्ट्रपति विन मिंट को भी इन्हीं सब आरोपों में चार साल की कैद सुनाई गई है। हालांकि, जुंटा के मुताबिक फिलहाल इन्हें जेल में नहीं ले जाया जाएगा। जुंटा के अनुसार उनके खिलाफ बाकी मामलों की सुनवाई वहीं से चलेगी, जहां पर फिलहाल उन्हें रखा गया है। हालांकि, इसके बारे में जुंटा ने कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी है।

सू की के खिलाफ आगे क्या है मामला ?
76 वर्षीय म्यांमार की लोकप्रिय नेता को वहां के सेना के जनरल ने उनकी सरकार को अपदस्थ करके उन्हें हिरासत में ले लिया था। 1 फरवरी को तड़के हुई इस सैन्य कार्रवाई के बाद से म्यांमार में थोड़े समय के लिए स्थापित लोकतांत्रिक सत्ता समाप्त हो चुकी है। सू की को हिरासत में लेने के बाद जुंटा सरकार की ओर से कई और तरह के आरोप लगाए गए हैं, जिनमें ऑफिशियल सीक्रेट ऐक्ट के उल्लंघन, भ्रष्टाचार और चुनाव में धोखाधड़ी जैसे मामले शामिल हैं। अगर नोबल पुरस्कार विजेता सू की को इन सभी आरोपों में दोषी साबित कर दिया जाता है तो उन्हें ता-उम्र जेल में भी गुजारनी पड़ सकती है।

इसे भी पढ़ें- नेल्सन मंडेला की पुण्यतिथि: 27 साल जेल में रहकर अश्वेतों के हक के लिए लड़ते रहे दक्षिण अफ्रीका के 'गांधी'इसे भी पढ़ें- नेल्सन मंडेला की पुण्यतिथि: 27 साल जेल में रहकर अश्वेतों के हक के लिए लड़ते रहे दक्षिण अफ्रीका के 'गांधी'

1,300 से ज्यादा लोगों की हो चुकी हैं हत्याएं
म्यांमार की जिस स्पेशल कोर्ट में आंग सान सू की के खिलाफ सुनवाई हो रही थी, वहां की कार्यवाही को कवर करने से पत्रकारों को रोक दिया गया था और सू की के वकीलों को भी मीडिया से बातचीत करने पर पाबंदी लगा दी गई थी। एक स्थानीय निगरानी समूह के मुताबिक म्यांमार में लोकतांत्रिक सरकार के तख्तापलट करने के बाद से वहां के सैन्य शासन में 1,300 से ज्यादा लोगों की हत्याएं हो जुकी हैं और विरोध की आवाज उठाने पर 10,000 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Comments
English summary
Myanmar's deposed government leader Aung San Suu Kyi gets 4 years in prison
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X