क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हावर्ड यूनिवर्सिटी में कमल हासन के भाष्‍ण की खास बातें

Google Oneindia News

बोस्टन। कलाकार और कई सामाजिक मुद्दों से सरोकार रखने वाले कमल हासन हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में थे जहां वह छात्रों के बीच एक अनौपचारिक बातचीत में शामिल हुए। छात्रों के साथ इस बातचीत में कमल ने कई मुद्दों पर उनसे बात की और उनके मन में मौजूद शंकाओं को दूर किया।

kamal-hassan-harvard-university

बर्दाश्‍त नहीं सहिष्‍णुता शब्‍द

कमल इस दौरान भारत में मौजूद धर्म और लोकतंत्र की स्थिति के साथ ही असहिष्‍णुता के मुद्दे पर भी बोले। कमल ने यहां पर कहा कि उन्‍हें 'सहिष्‍णुता' शब्‍द से ऐतराज है।

उनका मानना है कि इस शब्‍द के प्रयोग से बेहतर होगा कि देश को बांटने वाले लोगों और समुदायों को आगे-आकर एक दूसरे को स्‍वीकार करना पड़ेगा। एक नजर डालिए कि कमल जब हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों से मुख‍ातिब हुए तो उन्‍होंने क्‍या कहा।

  • देश पहले ही अपने दो हाथ- बांग्लादेश और पाकिस्तान गंवा चुका है।
  • अब सारे प्रयास एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए किए जाने चाहिए।
  • वह सहिष्णुता शब्द के खिलाफ हैंं। बर्दाश्त नहीं करें, एक दोस्त को स्वीकार करें।
  • कमल के मुताबिक आप सबकुछ बर्दाश्त क्यों करें?
  • यह एक विचार है कि या तो आप स्वीकार करें या नहीं स्वीकार करें?
  • असहिष्णुता इसलिए है क्योंकि आप इसे सहन कर रहे हैं।
  • मुस्लिमों या हिंदुओं को अपने सह नागरिकों की तरह स्वीकार कीजिए।
  • उन्हें सहन नहीं कीजिए। यही सहिष्णुता की समस्या है।
  • उन्हें स्वीकार कीजिए क्योंकि आप अपने भारतीय झंडे से हरे रंग को बाहर नहीं निकाल सकते हैं।
  • भारत एक स्वेटर की तरह है जो पहले से ही हरे रंग के धागों से बुना हुआ है।
  • आप इसे (हरे धागे को) हटा नहीं सकते हैं।
Comments
English summary
On his lecture at Harvard University actor Kamal Hassan talks about many things among them his discussion on tolerance and on other issue was very prominent.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X