क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फिर पृथ्वी के पास आएगा एफिल टॉवर जितना बड़ा एस्टेरॉयड, वैज्ञानिक बोले- इस बार हो सकती है टक्कर

Google Oneindia News

नई दिल्ली: अंतरिक्ष अपने आप में अनेकों रहस्यों को समेटे हुए है। जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा एस्टेरॉयड की होती है। बीते शुक्रवार को एफिल टॉवर के आकार का एस्टेरॉयड पृथ्वी के करीब से निकल गया। जिसको Apophis 99942 के नाम से जाना जाता है। इस एस्टेरॉयड का नाम मिस्त्र के देवता Apophis के नाम पर रखा गया है। जब ये क्षुद्रग्रह पृथ्वी के पास से गुजरा तो इसकी दूरी करीब 10.5 मिलियन मील थी। जिसकी पुष्टि नासा ने की है। वैसे तो इस बार ये एस्टेरॉयड बिना नुकसान पहुंचाए पृथ्वी से दूर जा चुका है, लेकिन 2029 में ये फिर से एक नई टेंशन लेकर आएगा।

इस बार हो सकती है टक्कर

इस बार हो सकती है टक्कर

वैज्ञानिकों के मुताबिक साल 2029 के अप्रैल में Apophis 99942 दोबारा से पृथ्वी के पास आएगा। सबसे बड़ी बात तो है कि इस बार दूसरी काफी कम हो सकती है। साथ ही उसके कुछ विनाशकारी परिणाम की भी आशंका है। नासा के वैज्ञानिक पिछले काफी वक्त से 340 मीटर लंबे इस एस्टेरॉयड पर नजर रख रहे। वैसे इसकी खोज 2004 में हुई थी और शुरू से ही ये माना जा रहा कि 2029 में ये पृथ्वी से टकरा सकता है।

19 हजार मील होगी दूरी

19 हजार मील होगी दूरी

हवाई इंस्टीट्यूट फॉर एस्ट्रोनॉमी के एक रिसर्चर के मुताबिक कुछ वक्त के लिए हमें पता था कि इसका पृथ्वी पर प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन इसका मतलब यह है कि हम इसको लेकर स्पष्ट नहीं हैं। वैज्ञानिकों के नवीनतम अनुमान के मुताबिक 13 अप्रैल 2029 को जब ये स्पेस रॉक पृथ्वी के करीब आएगा तो इसकी दूरी 19 हजार मील होगी, जोकि हमारे ग्रह के काफी करीब है। इसका मतलब है कि कुछ हद तक इसके पृथ्वी पर आने की संभावना है। वैसे तो इस बार जब ये एस्टेरॉयड पृथ्वी के करीब से गुजरा तो इसे नहीं देखा जा सका, लेकिन जब ये दोबारा करीब आएगा तो इसे नग्न आंखों से भी देखा जा सकेगा।

वैज्ञानिकों के लिए खास मूवमेंट

वैज्ञानिकों के लिए खास मूवमेंट

अगर पॉजिटिव मायने में देखें ये 2029 वैज्ञानिकों के लिए काफी खास रहेगा, क्योंकि उस दौरान दूरी कम होने की वजह से महत्वपूर्ण डेटा तो इकट्ठा होगा ही। साथ ही ये पहले से ज्यादा चमकदार दिखेगा। इसके अलावा एक मिनट के लिए इसको चंद्रमा के पास देखा जा सकेगा। वैज्ञानिकों के मुताबिक इतना करीब आने पर Apophis पृथ्वी की परिक्रमा कर रहे संचार सैलेटाइट्स को नुकसान पहुंचा सकता है। हालांकि वैज्ञानिकों को इस बात की तसल्ली है कि उनके पास इसके अध्ययन और तैयारी के लिए 9 साल का वक्त है।

Perseverance Rover: मंगल ग्रह से सामने आएंगी और भी खूबसूरत तस्वीरें, नासा को है वीडियो का इंतजारPerseverance Rover: मंगल ग्रह से सामने आएंगी और भी खूबसूरत तस्वीरें, नासा को है वीडियो का इंतजार

Comments
English summary
asteroid Apophis 99942 again close to earth in 2029 nasa
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X