क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अपनों के ही निशाने पर इमरान खान, रैली में लगे 'गो नियाजी गो बैक' के नारे

Google Oneindia News

Recommended Video

Pakistan PM Imran Khan को POK के लोगों ने दिखाया आईना, 'Go Niazi Go Back' | वनइंडिया हिंदी

इस्लामाबाद। भारत विरोधी बयान और पाकिस्तान की खस्ता हाल के लिए इस वक्त पाकिस्तानी कौम खुद अपने कप्तान इमरान खान के खिलाफ आग बबूला है, पाकिस्तानी जनता खुद अपने वतन की बुरी हालत के लिए इमरान खान को जमकर कोस रही है, संसद के बाद अब पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में भी आम लोग इमरान खान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और वापस जाओ के नारे लगा रहे हैं, जिसका साक्षात प्रमाण शुक्रवार को 'जलसा' रैली में दिखाई दिया।

रैली में लगे 'गो नियाजी गो बैक' के नारे

रैली में लगे 'गो नियाजी गो बैक' के नारे

आपको बता दें कि इमरान खान ने मुजफ्फराबाद में शुक्रवार को कश्मीर के समर्थन में एक 'जलसा' आयोजित किया था, लेकिन इस कार्यक्रम में उनके संबोधन के ठीक पहले बड़ी संख्या में भीड़ ने 'गो नियाजी गो बैक' के नारे लगाए, मालूम हो कि नियाजी इमरान खान का ही उपनाम है।

यह पढ़ें: ये 4 अशुभ संकेत बताते हैं, दिवाली के बाद बुझ सकता है इमरान खान की सत्ता का दीयायह पढ़ें: ये 4 अशुभ संकेत बताते हैं, दिवाली के बाद बुझ सकता है इमरान खान की सत्ता का दीया

 इमरान खान ने 'जलसा' में भारत के खिलाफ उगला जहर

इमरान खान ने 'जलसा' में भारत के खिलाफ उगला जहर

हालांकि अपने खिलाफ हो रही नारेबाजी के बीच इमरान खान ने 'जलसा' को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में भारत की फौज जो कर रही है, उसका एक भारी रिएक्शन दिखाई देगा, भारत कश्मीर के लोगों पर जुल्म कर रहा है और इससे ना सिर्फ कश्मीर के लोग बल्कि भारतीय मुसलमान भी दहशतगर्दी की तरफ जाएंगे, शुक्रवार को पाक अधिकृत कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में इमरान खान ने रैली में ये बातें कहीं, पाकिस्तान के पीएम ने रैली को जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ एकजुटता दिखाने की कोशिश बताया था।

'नरेंद्र मोदी ना समझें हम डरते हैं'

'नरेंद्र मोदी ना समझें हम डरते हैं'

इमरान खान ने रैली में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी लगातार निशाना साधा। खान ने कहा, मोदी आरएसएस से आते हैं जो कि हिटलर को मानने वाली तंजीम है। ऐसे में वो हिटलर की सोच को दिखाते हुए भारत की अल्पसंख्यक आबादी पर जुल्म कर रहे हैं। खान ने कहा, हमने भारत से बातचीत की कोशिश की, उनका पायलट भी वापस कर दिया। इसको उन्होंने कहा कि पाक डर गया लेकिन मोदी जान लें कि हम डरे नहीं हैं। अगर जरूरत पड़ी तो जवाब देंगे।

फ्लॉप शो

फ्लॉप शो

लेकिन उनके दावे सारे खोखले ही रह गए क्योंकि इस कार्यक्रम में उम्मीद के मुताबिक लोग शामिल नहीं हुए, मीडिया सूत्रों के मुताबिक प्रशासन ने सरकारी अधिकारियों को लाकर वहां जगह भरने का काम किया था तो कुछ लोगों ने तो जलसा को एक फ्लॉप शो करार दिया है।

यह पढ़ें: पाक के मंत्री बोले, नवाज शरीफ को जेल में मुकेश के गाने सुनने को दिए जाएयह पढ़ें: पाक के मंत्री बोले, नवाज शरीफ को जेल में मुकेश के गाने सुनने को दिए जाए

Comments
English summary
Hundreds of people in Muzzafarabad chanted 'Imran Khan go back' as they showed just what they thought of the Pakistan PM's false claims and sympathies.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X