क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आर्मी के कुत्तों ने ली 31 साल के जवान की जान, खाना खिलाने गए अपने मालिक पर किया हमला

Google Oneindia News

विएना। कुत्‍ते को सबसे वफादार जानवर कहा जाता है और अक्‍सर इसकी मिसालें तक पेश की जाती रही हैं लेकिन ऑस्ट्रिया में हुई एक घटना कुछ लोगों का भरोसा इन पर से कम कर सकती है। यहां पर दो सर्विस डॉग्‍स ने 31 साल के सैनिक की जान ले ली है। जो बात सबसे ज्‍यादा हैरान करने वाली है जिस सैनिक की जान कुत्‍तों के हमले में गई है वह इनका हैंडलर था। गुरुवार को ऑस्ट्रिया के रक्षा मंत्रालय की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है।

यह भी पढ़ें-अपने ही मालिक को कच्‍चा खा गए 18 पालतू कुत्‍तेयह भी पढ़ें-अपने ही मालिक को कच्‍चा खा गए 18 पालतू कुत्‍ते

दो साल से थे कुत्‍तों के साथ

दो साल से थे कुत्‍तों के साथ

गुरुवार को जब अपने साथी की तलाश में निकले दूसरे सैनिक को उसकी लाश बैरक मिली तो वह हैरान रह गया। बताया जा रहा है कि 31 साल के सार्जेंट कुत्‍तों को खाना देने के लिए गए थे कि तभी इन पर हमला हो गया था। सार्जेंट 2017 से ह कुत्‍तों के हैंडलर थे और उन पर बैरक में कुत्‍तों का ध्‍यान रखने की जिम्‍मेदारी थी। बैरक राजधानी विएना में विएनर न्‍यूस्‍टैड्ट में है। जिन कुत्‍तों ने हमला किया है उनमें से एक की उम्र बस छह माह ही है।

एक कुत्‍ता पूरी तरह से प्रशिक्षित था

एक कुत्‍ता पूरी तरह से प्रशिक्षित था

इस हमले की वजहों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। ऑस्ट्रिया के सरकारी चैनल ओआरएफ ने रक्षा मंत्रालय के प्रवक्‍ता के हवाले से कहा है कि यह कुत्‍ता तो पूरी तरह से प्रशिक्षित था जबकि छह माह के दूसरे कुत्‍ते की ट्रेनिंग शुरू होने वाली थी। ऑस्ट्रिया के राष्‍ट्रपति एलेक्‍जेंडर वैन डेर बेलेन ने इस घटना पर अफसोस जताया है। उन्‍होंने पीड़‍ित के परिवार और उसके साथी सैनिकों के प्रति संवदेनाए जाहिर की हैं।

 ऐसे 170 कुत्‍ते सेना का हिस्‍सा

ऐसे 170 कुत्‍ते सेना का हिस्‍सा

ये कुत्‍ते बेल्जियन शेफर्ड सर्विस डॉग्‍स थे और इन्‍हें बैरक में खुला घूमता पाया गया था। सार्जेंट बुरी तरह से हमले में घायल हो गए थे और उनकी लाश कुत्‍तों के घर के अंदर मिली थी। ऑस्ट्रियन आर्मी के पास इस तरह के 170 सर्विस डॉग्‍स हैं। बेल्जियन शेफर्ड को कुत्‍तों की सबसे खतरनाक ब्रीड माना जाता है और यह कब अपना आपा खो बैठेंगे कोई नहीं जानता।

काफी आक्रामक होते हैं बेल्जियन शेफर्ड

काफी आक्रामक होते हैं बेल्जियन शेफर्ड

बेल्जियन शेफर्ड कुत्‍ते बहुत आक्रामक होते हैं और यह आसानी से किसी घर की छत पर भी चढ़ सकते हैं। इन कुत्‍तों को बहुत ही बुद्धिमान, हर पल अलर्ट रहने वाला और आसपास होने वाली हर बात के लिए काफी सेंसटिव माना जाता है। कहते हैं कि ये कुत्‍ते अगर किसी को अच्‍छे से पहचान लें तो फिर उसके साथ काफी घुलमिल जाते हैं।

Comments
English summary
Army Dogs Killed 31-Year-Old Soldier in Ausrtia.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X