क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश को दुश्‍मन से बचाने के लिए अर्मेनिया के PM की पत्‍नी ने उठाए हथियार, बॉर्डर पर जाकर लड़ेंगी युद्ध

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। पिछले कुछ दिनों नागोरनो-काराबख क्षेत्र पर कब्‍जे के लिए अर्मेनिया और अजरबैजान के बीच जंग जारी है। इस जंग के बीच ही अर्मेनिया की फर्स्‍ट लेडी की हैसियत रखने वाली अन्‍ना हाकोब्‍यान ने हथियार उठाने का फैसला कर लिया है। 42 साल की अन्‍ना, अर्मेनिया के प्राइम मिनिस्‍टर निकोल पशिनयान की पत्‍नी हैं। 27 अक्‍टूबर से वह आर्मी ट्रेनिंग ले रही हैं। अन्‍ना उस टुकड़ी का हिस्‍सा हैं जिसमें 13 महिलाएं हैं और ये सभी महिलाएं काराबाख की रक्षा के लिए आगे आएंगी। अन्‍ना की कुछ फोटोग्राफ्स ट्विटर पर वायरल हो रही हैं। पिछले एक माह से जारी जंग में करीब 5,000 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले दिनों दोनों देशों की तरफ से मानवीय स्‍तर पर युद्धविराम का ऐलान किया गया है।

armenia-100

यह भी पढ़ें-अर्मेनिया के खिलाफ अजरबैजान में युद्ध लड़ रही है पाकिस्‍तानी आर्मी!यह भी पढ़ें-अर्मेनिया के खिलाफ अजरबैजान में युद्ध लड़ रही है पाकिस्‍तानी आर्मी!

armenia

कई फर्स्‍ट लेडीज को लिखी है चिट्ठी

आर्मीनिया के प्रधानमंत्री ने लड़ाई के मोर्चे पर हालात को बेहद गंभीर बताया है और देश की जनता से अपील की है कि वे हथियार उठाएं। इससे पहले इसी महीने आर्मीनिया के पीएम के 20 साल के बेटे अशोट ने भी लड़ाई में वॉलंटियर बनने के लिए अपना नॉमिनेशन कराया है। इस जंग में अबतक आर्मीनिया के दो हजार से ज्‍यादा लोग मारे गए हैं। दोनों देशों के बीच सितंबर से जंग जारी है। तीन युद्धविराम समझौते हो चुके हैं और एक समझौते की कोशिश अलग से रूस और अमेरिका की तरफ से की गई है। लेकिन तनाव को कम करने में किसी को भी सफलता हासिल नहीं हुई है। इस माह होकाब्‍यान की तरफ से एक चिट्ठी अमेरिका, कनाडा, ब्राजील, लेबनान, सिंगापुर, लिथुआनिया, अर्जेंटीना और वियतनाम की फर्स्‍ट लेडीज को भेजी गई है। इसमें अन्‍ना ने अपील की है कि वो नागोरनो-काराबाख की आजादी को मान्‍यता दें, जहां पर नागरिकों पर अजरबैजान की तरफ से हमले हो रहे हैं।

Comments
English summary
Armenia: PM's wife Anna Hakobyan starts combat training amid tensions with Azerbaijan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X