क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अर्मेनिया संकट: विपक्ष का नेता अंतरिम प्रधानमंत्री बनने की राह पर

अर्मेनिया मे विपक्ष के नेता निकोल पाशिनयान ने देश भर में चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों को स्थगित कर दिया है.

उनका ये क़दम सत्तारूढ़ पार्टी के इस संकेत के बाद आया है कि वो पाशिनयान को अंतरिम प्रधानमंत्री बनने में साथ देंगे.

बुधवार को हुए भीषण प्रदर्शनों से अर्मेनिया ठहर सा गया था.

विपक्ष के नेता ने कहा  

 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
निकोल पाशिनयान
Reuters
निकोल पाशिनयान

अर्मेनिया मे विपक्ष के नेता निकोल पाशिनयान ने देश भर में चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों को स्थगित कर दिया है.

उनका ये क़दम सत्तारूढ़ पार्टी के इस संकेत के बाद आया है कि वो पाशिनयान को अंतरिम प्रधानमंत्री बनने में साथ देंगे.

बुधवार को हुए भीषण प्रदर्शनों से अर्मेनिया ठहर सा गया था.

विपक्ष के नेता ने कहा कि सत्तारूढ़ दल को अपनी स्थिति और साफ़ करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वो एक दिन तक प्रदर्शन स्थगित रखेंगे.

मंगलवार को पाशिनयान ने जब अंतरिम प्रधानमंत्री बनने का प्रयास किया था तो सत्तारूढ़ पार्टी ने उनका विरोध किया था.

इकलौते उम्मीदवार

अर्मेनिया
Reuters
अर्मेनिया

बुधवार को जारी बयान में सत्तारूढ़ रिपब्लिकन पार्टी ने कहा कि वो अंतरिम प्रधानमंत्री के पद के लिए अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारेंगे.

इस बयान के बाद पाशिनयान एकमात्र उम्मीदवार बचे हैं और उनका चुना जाना तय है.

राजधानी येरावान में अपने समर्थकों की भीड़ से मुख़ातिब होकर निकोल पाशिनयान ने कहा, "मामला सुलझ गया है. संसद में सभी धड़े कह रहे हैं कि वो मेरी उम्मीदवारी का समर्थन करेंगे. इसलिए हम विरोध-प्रदर्शन बंद कर रहे हैं."

अर्मेनिया में कई हफ़्तों के सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी हैं. इन प्रदर्शनों की वजह से ही दस साल सत्ता में रहने के बाद सर्ज़ सार्गस्यान ने पद छोड़ना पड़ा था.

अब क्या होगा

अर्मेनिया
Reuters
अर्मेनिया

अब आठ मई को यहां संसद की बैठक होगी जिसमें अंतरिम प्रधानमंत्री का चुनाव होगा.

पाशिनयान गुरुवार को अपनी उम्मीदवारी की औपचारिक घोषणा करेंगे. उन्होंने बीबीसी से कहा कि उनके समर्थक अपने अधिकारों और आत्मसम्मान के लिए लड़ रहे हैं.

निकोल पाशिनयान ने कहा, "मैं एक बात साफ़ कर देना चाहता हूं. ये लड़ाई मुझे प्रधानमंत्री बनाने के लिए नहीं है. ये जंग लोकतंत्र और मानवाधिकारों की हिफ़ाज़त के लिए है."

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Armenia crisis Leader of Opposition on the path to becoming Interim Prime Minister
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X