क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ढाका में हथियारबंद लोगों ने अमरीकी राजदूत पर किया हमला

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में अमरीकी राजदूत की कारों के काफ़िले पर कुछ हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया है.

एक अमरीकी अधिकारी ने कहा है कि इस हमले में अमरीकी राजदूत मार्सिया बर्निकेट और उनके सुरक्षा बलों को किसी तरह की चोटें नहीं आई हैं लेकिन काफ़िले की दो कारों को नुकसान पहुंचा है.

बांग्लादेश में बीते कई दिनों से हज़ारों छात्र और स्कूलों के बच्चे सुरक्षित सड़कों की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
बांग्लादेश
EPA
बांग्लादेश

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में अमरीकी राजदूत की कारों के काफ़िले पर कुछ हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया है.

एक अमरीकी अधिकारी ने कहा है कि इस हमले में अमरीकी राजदूत मार्सिया बर्निकेट और उनके सुरक्षा बलों को किसी तरह की चोटें नहीं आई हैं लेकिन काफ़िले की दो कारों को नुकसान पहुंचा है.

बांग्लादेश में बीते कई दिनों से हज़ारों छात्र और स्कूलों के बच्चे सुरक्षित सड़कों की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

बांग्लादेश की सरकार ने इन प्रशासन को रोकने के लिए बीते रविवार को आंसू गैस का प्रयोग किया.

इसके अलावा सड़कों पर हथियारबंद लोगों द्वारा किए जा रहे हमलों में अब तक 50 प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़े हुए राजनीतिक समाजसेवी उनके दफ़्तरों की ओर मार्च करते हुए छात्रों को पीट रहे हैं.

बांग्लादेश
EPA
बांग्लादेश

विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र सवाल पूछ रहे हैं कि शनिवार को प्रदर्शनकारियों पर हमला क्यों किया गया जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए थे.

अमरीकी राजदूत बर्निकेट ने इस हिंसा की निंदा की है.

अमरीकी दूतावास ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा है, "शांतिपूर्ण ढंग से अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने वाले हज़ारों युवाओं पर बर्बर हमलों को किसी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता है."

"छात्र और स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के नेतृत्व में बीते हफ़्ते सुरक्षित सड़कों के लिए किए जा रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शन ने पूरे देश के ध्यान को आकर्षित किया है और इसमें सभी छात्र एकजुट हो गए हैं"

इसी बीच एक मशहूर फोटो जर्नलिस्ट और मानवाधिकार कार्यकर्ता शहीदुल आलम को पुलिस ने फेसबुक पर विरोध प्रदर्शनों को लेकर लिखने की वजह से हिरासत में ले लिया है.

आलम ने अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के साथ अपने साक्षात्कारों में सरकार द्वारा इन विरोध प्रदर्शनों को संभालने के ढंग की आलोचना की है.

क्या कहती है अवामी लीग?

अवामी लीग के महासचिव ओबाइदुल क़ादर ने पत्रकारों से कहा है कि उनकी पार्टी के लोगों ने अपनी आत्मरक्षा में प्रतिक्रिया की क्योंकि छात्रों ने पहले हमला किया था.

वह कहते हैं, "अगर वे अवामी लीग के दफ़्तर की ओर बढ़ेंगे तो क्या हम उन्हें प्यार करेंगे."

बांग्लादेश
Reuters
बांग्लादेश

सरकारी अधिकारियों ने इस विरोध प्रदर्शन को ख़त्म करने की अपील की है.

इसके साथ ही प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने प्रदर्शनकारियों से घर में रहने की अपील की है.

शेख़ हसीना ने पुलिस विभाग द्वारा सड़कों पर अनुशासन लाने के लिए चलाए गए अभियान के बारे में बताते हुए कहा, "उन्होंने जो किया है, वह बहुत है."

बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज़्ज़ामान ख़ान ने चेतावनी दी है कानून व्यवस्था संभालने वाले अधिकारियों का धैर्य जवाब दे रहा है.

वह कहते हैं, "हमारी भी एक सीमा है और अगर ये सीमा पार हो गई तो हमें कदम उठाने पड़ेंगे."

आख़िर कैसे शुरू हुआ ये विरोध प्रदर्शन

बीते रविवार को तेज गति से आती हुई एक बस द्वारा एक लड़के-लड़की को कुचलने के बाद युवाओं ने सड़कों पर आकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया. ये छात्र बांग्लादेश में सड़क यातायात को ज़्यादा सुरक्षित बनाने की मांग उठा रहे हैं.

बांग्लादेश
EPA
बांग्लादेश

इन विरोध प्रदर्शनों में अब तक लाखों छात्र शामिल हो चुके हैं जो कि सरकार द्वारा घर वापस चले जाने की तमाम अपीलों को अनसुना कर चुके हैं.

हेलमेट वाले हमलावर

बीते दो दिनों से हेलमेट पहने हुए दो अज्ञात लोग लाठी और लोहे की सरिया से प्रदर्शनकारियों और पत्रकारों पर हमला कर रहे हैं.

स्थानीय मीडिया ने इसके लिए अवामी लीग से जुड़े समूहों को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराया है.

बांग्लादेश
Getty Images
बांग्लादेश

चश्मदीदों ने बीबीसी को बताया है कि विरोध प्रदर्शनों के दौरान संघर्ष की वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए पत्रकारों पर हमले किए गए और उनके सामान को तोड़ दिया गया.

सरकार ने शनिवार को 3G और 4G इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है.

सात दिन से ढाका की सड़कों पर डटे छात्रों पर हमला

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Armed people in Dhaka attack on US ambassador
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X