क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अर्जेंटीना के टीवी चैनल ने कार्टून कैरेक्‍टर से की पीएम मोदी की तुलना, बैकग्राउंड में स्‍लमडॉग मिलेनियर का गाना

Google Oneindia News

ब्‍यूनस आयर्स। अर्जेंटीना के चैनल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्टून कैरेक्‍टर के तौर पर दिखाया है और अब उसे आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। अर्जेंटीना के चैनल क्रोनिका ने पीएम मोदी के राजधानी ब्‍यूनस आयर्स पहुंचने पर उनका जिस तरह से स्‍वागत किया वह अब लोगों को नागवार गुजर रहा है। पीएम मोदी गुरुवार को ब्‍यूनस आयर्स पहुंचे थे और शनिवार को इस सम्‍मेलन का समापन हो गया। जी20 शिखर सम्‍मेलन का आयोजन साल 2008 से हो रहा है। इस सम्‍मेलन में दुनिया की 20 सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था वाले देश हिस्‍सा लेते हैं।

'आ गया अप्‍पू'

पीएम मोदी का प्‍लेन जब ब्‍यूनस आयर्स पहुंचा तो क्रोनिका टीवी ने उनके आने पर एक ग्राफिक चलाया जिस पर स्‍पेनिश भाषा में लिखा था, 'लिएगो अप्‍पू'। इसका इंग्लिश में मलतब होता है, 'अप्‍पू अराइव्‍स।' बैकग्राउंड में स्‍लमडॉग मिलेनियर का गाना रिंग रिंग रिंगा प्‍ले हो रहा था। इस चैनल को अब लोग नस्‍लवाद को बढ़ावा देने वाला बता रहे हैं।

दक्षिण एशियाई लोगों का अपमान

अप्‍पू टीवी शो सिंपसन्‍स का कैरेक्‍टर है जिसने एक भारतीय दुकानदार की भूमिका निभाई है। कॉमेडियन हरी कोंडाबोलू ने कहा है कि अप्‍पू को दिखाकर दक्षिण एशियाई लोगों का अपमान किया गया है। इसके साथ ही उन्‍होंने एक डॉक्‍यूमेंट्री भी बनाई है। इस डॉक्‍यूमेंट्री में उन्‍होंने दिखाया है कि कैसे अप्‍पू के कैरेक्‍टर ने उन सबकी जिंदगी पर असर डाला है।

सोशल मीडिया पर आलोचना

हरि ने लिखा, 'यह सच नहीं हो सकता?' इसके साथ ही उन्‍होंने चैनल का स्‍नैपशॉट भी ट्वीट किया। इसके बाद तो ट्वीट और रि-ट्वीट की झड़ी लग गई और लोगों ने चैनल के बर्ताव को गैर-जिम्‍मेदाराना करार दिया। टीवी की फुटेज में पीएम मोदी को स्‍लमडॉग के गाने की मिमिक्री करते हुए भी दिखाया गया है।

Comments
English summary
Argentine TV news network has compared Prime Minister Narendra Modi with Simpsons character Apu and welcomed him with Slumdog Millionaire music in background.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X