क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या भारत के पक्ष में हैं डोकलाम के हालात?

डोकलाम सीमा पर भारत और चीन के बीच जारी तनाव में क्या भारत को बढ़त हासिल है? प्रोफेसर हर्ष वी पंत का आकलन

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
सैनिक
Getty Images
सैनिक

भारत और चीन के बीच सिक्किम से लगी भूटान सीमा पर बना तनाव बरकरार है. चीनी मीडिया का रुख इस मुद्दे पर आक्रामक बना हुआ है.

भारत को आगाह किया जा रहा है कि वो डोकलाम से सेना हटा ले. चीनी मीडिया के ज़रिए चेतावनी दी जा रही है कि भारत और चीन के बीच युद्ध की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.

इसे लेकर बीबीसी संवाददाता वात्सल्य राय ने अंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार प्रोफेसर हर्ष वी पंत से बात की. पढ़िए उनकी राय-

सैनिक
Getty Images
सैनिक

भारत-चीन विवाद में स्थिति जस की तस बनी हुई है. भारत और चीन की तरफ से जो दलीलें दी जा रही हैं वो अलग-अलग हैं.

भारत के हिसाब से यहां मुद्दा ये है कि चीन सीमा पर यथास्थिति बनाए रखने की भारत और भूटान के साथ हुई संधि से मुकर रहा है और भूटान की सीमा में सड़क निर्माण कर रहा है.

भूटान से अपने संबंधों की वजह से भारत को वहां हस्तक्षेप करना पड़ा. चीन की गतिविधि से भारत के हितों को भी धक्का पहुंचने की आशंका है. भारत का पक्ष ये है कि चीन और भारत एकसाथ अपनी फ़ौजें पीछे करें तो पहले जैसे स्थिति बन जाएगी.

मोदी के दुख जताने पर चीनी क्यों भड़के?

किन हथियारों के बल पर चीन ललकार रहा है

डोवाल
Getty Images
डोवाल

वहीं, चीन का ये कहना है कि हम जो कर रहे हैं वो अपनी सीमा में कर रहे हैं और इसलिए भारत को पहले क़दम उठाना होगा.

मेरे ख़्याल से अभी तक दोनों देशों के बीच कोई सामंजस्य दिखाई नहीं देता है. इसे कैसे सुलझाया जाएगा ये अभी तक किसी को समझ नहीं आ रहा है.

हालांकि, इसे मुद्दे को सुलझाने के लिए कूटनीतिक प्रयास किए जा रहे हैं. भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने चीन में ये मुद्दा उठाया.

इसके बाद भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में कहा, "हम युद्ध नहीं चाहते हैं. हमें कूटनीति के ज़रिए बातें सुलझानी हैं."

उसके बाद चीन की ओर से भी कुछ सकारात्मक बयान आए.

भारत-चीन विवाद: तनाव कहीं का और मोर्चाबंदी कहीं

भारत के ख़िलाफ़ क्यों आक्रामक नहीं हो पा रहा चीन?

सैनिक
Getty Images
सैनिक

मनोवैज्ञानिक युद्ध छेड़ने की कोशिश

लेकिन चीन ने भारत के ख़िलाफ़ एक मनोवैज्ञानिक युद्ध छेड़ने की कोशिश की है. पिछले महीने से चीन के सरकारी मीडिया ने ऐसी बातें की हैं जो बीते कई दशकों से नहीं की गई हैं.

उसमें 1962 का ज़िक्र और 'लड़ाई ही आख़िरी विकल्प है' जैसी बातें की जा रही हैं.

चीन ये चाहता था कि उसकी मनोवैज्ञानिक लड़ाई को देखते हुए भारत अपने रुख को बदल दे लेकिन मुझे लगता है कि अभी तक भारत दबाव में नहीं आया है.

भारत की ओर से जो आधिकारिक बयान आए हैं वो काफ़ी संतुलित और शांतिपूर्ण रहे हैं.

अब देखना ये है कि आगे के संकट से निपटने के लिए क्या भारत तैयार है?

तय तो करो कि चीन दुश्मन है या मददगार

सैनिक
AFP
सैनिक

चीन का असमंजस

दरअसल विवाद चीन और भूटान के बीच है. क्या भूटान के ज़रिए विवाद को ख़त्म किया जा सकता है? अभी तक ऐसे संकेत नहीं मिले हैं.

मीडिया के आक्रामक रुख की वजह से चीन के सामने परेशानी ये हो गई है कि चीन की सरकार अपना चेहरा बचाते हुए विवाद से कैसे बाहर आएगी.

इतना दबाव बनाने के बाद चीन को ज़मीन पर कुछ न कुछ तो करना होगा. उनको बाहर निकलने का रास्ता तलाशने में बहुत मुश्किल होगी.

अगर संघर्ष होता है तो ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण होगा.

सैनिक
AFP
सैनिक

सैन्य शक्ति की बात करें तो भारत से चीन काफ़ी आगे है. बीते तीन दशक से चीन ने अपनी सेना को काफ़ी तैयार किया है.

भारत भी तैयार है लेकिन भारत की अपनी बाधाएं रही हैं.

डोकलाम की बात करें तो चीन के सामने भौगोलिक तौर पर दिक़्क़तें हैं. वहां भारत के पास बढ़त है.

चीन अगर ये सोचता है कि वो डोकलाम में आक्रमण करता है. वहां संघर्ष होगा और चीन भारत पर हावी हो जाएगा तो ये होने वाला नहीं है.

मुझे लगता है कि ये चीन को भी पता है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि चीन कहीं और परेशानी खड़ी नहीं कर सकता है.

भारत और चीन सीमा बहुत लंबी है और कई जगह विवाद हैं. जहां चीन के पास बढ़त होगी वो वहां उकसावे की कोशिश करेगा.

ये भारत के लिए जोखिम भरा होगा. यहीं से बात बढ़ने की आशंका रहेगी.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Are there doklam in favor of India?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X