क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुसलमानों के खिलाफ मुहिम चलाने वाले को ट्रंप ने चुना अपना पहला नवरत्न

मुसलमानों और इस्‍लाम के खिलाफ राय रखने वाले स्‍टीफन के स्‍टीव बैन होंगे अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के मुख्‍य रणनीतिकार।

Google Oneindia News

वाशिंगटन। अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्‍ड ट्रंप ने ऐलान कर दिया है कि ब्रेटबार्ट न्‍यूज के चेयरमैन स्‍टीफन बैनन या जिन्‍हें स्‍टीव बैनन के नाम से जानते हैं उनके मुख्‍य रणनीतिकार होंगे। स्‍टीव ट्रंप के कैंपेन के सीईओ भी थे और अब वह ट्रंप के लिए इस अहम भूमिका को अंजाम देंगे।

steve-bannon-donald-trump.jpg

पढ़ें-तो डोनाल्‍ड ट्रंप भी पाकिस्‍तान को घोषित नहीं करेंगे आतंकी देश!पढ़ें-तो डोनाल्‍ड ट्रंप भी पाकिस्‍तान को घोषित नहीं करेंगे आतंकी देश!

एक जैसी सोच वाले ट्रंप और बैनन

दिलचस्‍प बात है कि ट्रंप जिन्‍होंने उनके राष्‍ट्रपति बनने के बाद अमेरिका के लोगों से न डरने की अपील की है, उन्‍होंने एक ऐसे व्‍यक्ति को अपना रणनीतिकार बनाया है जो मुसलमान विरोधी है। बैनन के मुसलमानों और इस्‍लाम पर विचार बिल्‍कुल वैसे ही है जैसी बातें ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान में कही थीं।

पढ़ें-ट्रंप को बधाई देने के लिए जिनपिंग ने किया फोन और दी धमकीपढ़ें-ट्रंप को बधाई देने के लिए जिनपिंग ने किया फोन और दी धमकी

मुसलमानों को बताया टाइम बम

बैनन की साइट ने पश्चिम में बसे युवा मुस्लिमों को टाइम बम की तरह करार दे डाला। बैनन के मुताबिक उनके साथ सहानुभूति दिखाने का मतलब आतंकवाद और चरमपंथ के साथ सहानुभूति रखना है।

बैनन का मानना है कि बर्थ कंट्रोल महिलाओं को पागल और अनाकर्षक बना देता है।

ब्रेटबार्ट ने एलजीबीटी अधिकारों की मांग करने वाले, महिलाओं के अधिकारों की मांग करने वालों और महिलाओं का मजाक उड़ाना शुरू किया।

इसके अलावा साइट ने क्‍लाइमेट चेंज को मानने से ही इंकार कर दिया। सिर्फ इतना ही नहीं डेमोक्रेट पार्टी की हिलेरी क्लिंटन और उनकी करीबी हुमा अबेदिन पर मुस्लिम ब्रदरहुड का एजेंट होने तक का आरोप लगा दिया।

पढ़ें-डोनाल्ड ट्रंप बिना छुट्टी के 1 डॉलर सैलरी लेकर करेंगे कामपढ़ें-डोनाल्ड ट्रंप बिना छुट्टी के 1 डॉलर सैलरी लेकर करेंगे काम

राष्‍ट्रपति ओबामा की नागरिकता पर सवाल

वर्ष 2012 में बैनन को ब्रेटबार्ट का पूरा जिम्‍मा मिल गया। इसके बाद से ही उन्‍होंने मुसलमानों और इस्‍लाम के खिलाफ एडीटोरियल लिखने शुरू कर दिए।

बैनन ने अमेरिका में बसे मुसलमानों को आतंकवाद का समर्थन करने वाला करार दिया।

इसके अलावा ट्रंप की ही तरह बैनन ने भी अमेरिका के पहले अश्‍वेत राष्‍ट्रपति बराक ओबामी की नागरिकता पर सवाल उठाया और अश्‍वेत अमेरिकी नागरिकों को हिंसा के लिए दोषी ठहराया।

पढ़ें-पाक में हुआ था ट्रंप का जन्‍म, नाम था दाऊद इब्राहीम!पढ़ें-पाक में हुआ था ट्रंप का जन्‍म, नाम था दाऊद इब्राहीम!

शुरू हुई आलोचना

कुछ राजनेताओं और लीडिंग एडवोकेट्स ने ट्रंप ने उनके फैैसले को वापस लेने की मांग की है। इनका कहना है कि ट्रंप की ओर से हुई नियुक्ति व्‍हाइट हाउस में नस्‍लवाद को बढ़ावा देने वाली है।

माइकल कीगन अमेरिका के प्रोगेसिव प्रेशर ग्रुप के प्रेसीडेंट हैं। उन्‍होंने कहा है कि स्‍टीव बैनन को बतौर मुुख्‍य रणनीतिकार चुनने के साथ ही ट्रंप ने साफ कर दिया कि वह अपने अभियान में बोली गईंं नस्‍लवाद की ही बात को आगे बढ़ाने वाले हैं।

पढ़ें-कैसे राष्‍ट्रपति ट्रंप दे सकते हैं परमाणु हमले का आदेशपढ़ें-कैसे राष्‍ट्रपति ट्रंप दे सकते हैं परमाणु हमले का आदेश

कौन हैं बैनन

जब अमेरिका की जीओपी टूटने की कगार पर थी तो बैनन का भविष्‍य भी अंधकार में था। उस समय बैनन ने ब्रेटबार्ट को श्‍वेत नागरिकों के लिए कह कर प्रचलित किया। अगस्‍त में उन्‍होंने ट्रंप के कैंपेन टीम को ज्‍वॉइन किया था।

इसके बाद वह हमेशा इंटरव्‍यू देने से बचते रहे। बैनन एक पूर्व नेवी ऑफिसर हैं और उन्‍होंने हार्वर्ड बिजनेस स्‍कूल से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है।

उन्‍होंने गोल्‍डमैन सैक्‍स में भी बतौर इनवेस्‍टमेंट बैंकर काम किया और इसके बाद राजनीति में शामिल हुए।

Comments
English summary
Anti Muslim Steve Bannon the new chief strategist of New US President Donald Trump.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X