क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन में कोरोना वायरस के बाद एक और इंफेक्‍शन, अब तक 7 की मौत, 60 से ज्‍यादा संक्रमित

Google Oneindia News

बीजिंग। इस वक्‍त पूरी दुनिया कोरोना के संक्रमण से जूझ रही है। इस जानलेवा वायरस ने करोड़ों लोगों को अपना शिकार बना रखा और तेजी से फैलता जा रहा है। इस बीच चीन में एक नया संक्रामक रोग सामने आया है और इसने 7 लोगों की जान भी चुका है। न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक चीन में टिक-जनित वायरस से होने वाली एक नई संक्रामक बीमारी ने सात लोगों की जान ले ली है। इसके अलावा चीन में 60 अन्य लोग इससे संक्रमित भी हो चुके हैं। साथ ही इस नए रोग के मानव-से-मानव संचरण की संभावना के बारे में भी चेतावनी दी गई है।

Recommended Video

Coronavirus के बाद China में एक और इंफेक्शन, अब तक 7 की मौत, 60 से ज्यादा संक्रमित | वनइंडिया हिंदी
चीन में कोरोना वायरस के बाद एक और इंफेक्‍शन, अब तक 7 की मौत, 60 से ज्‍यादा संक्रमित

पूर्वी चीन के जिआंगसु प्रांत में इस साल की पहली छमाही में पहले 37 से ज्यादा लोग एसएफटीएस वायरस के संपर्क में आए थे। इसके बाद 23 लोग पूर्वी चीन के अनहुई प्रांत में संक्रमित पाए गए। वायरस से पीड़ित जिआंगसु की राजधानी नानजिंग की एक महिला में पहले बुखार, खांसी जैसे लक्षण दिखाई दिए। वहीं डॉक्टर्स ने उसके शरीर के अंदर ल्यूकोसाइट, ब्लड प्लेटलेट्स की गिरावट देखी। वहीं एक महीने के इलाज के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस वायरस के कारण अब तक अनहुई और पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है। हालांकि एसएफटीएस वायरस कोई नया वायरस नहीं है। चीन ने 2011 में वायरस के रोगजनक को अलग कर दिया और यह बुन्यावायरस श्रेणी का है।

सुशांत के अंतिम संस्‍कार में शामिल होने से रिया को रोका गया, 20 लोगों की लिस्‍ट से काट दिया गया था नामसुशांत के अंतिम संस्‍कार में शामिल होने से रिया को रोका गया, 20 लोगों की लिस्‍ट से काट दिया गया था नाम

झेजियांग विश्वविद्यालय के तहत पहले संबद्ध अस्पताल के एक डॉक्टर शेंग जिफांग ने मीडिया आउटलेट से बात करते हुए कहा कि मानव-से-मानव संचरण की संभावना को बाहर नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मरीज रक्त या श्लेष्म के माध्यम से वायरस को दूसरों को पारित कर सकते हैं। इसके अलावा, डॉक्टर ने चेतावनी दी कि कीड़े (Tick) के काटने एसएफटीएस वायरस के लिए प्रमुख संचरण मार्ग है।

Comments
English summary
A new infectious disease caused by a tick-borne virus has killed seven people and infected 60 others in China, official media here reported on Wednesday, warning about the possibility of its human-to-human transmission.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X