क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

HIV दवा के कॉकटेल से Coronavirus के ठीक हुए मरीज, थाईलैंड ने किया 11 के इलाज का दावा

Google Oneindia News

बैंकॉक। एक तरफ चीन में कोरोना वायरस की वजह से होने वाली मौतों और संक्रमण पर लगाम नहीं लग पा रही है तो वहीं थाइलैंड में इसके मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर लौट रहे हैं। थाइलैंड में इस जानलेवा वायरस का एक और मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर लौट चुका है। देश के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है। आपको बता दें कि पिछले दिनों थाइलैंड ने दावा किया है कि उसके पास कोरोना वायरस की दवाई है। इस वायरस की वजह से अब तक चीन में 563 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें-चीन में 30 घंटे के बच्‍चे में पहुंचा कोरोना वायरस!यह भी पढ़ें-चीन में 30 घंटे के बच्‍चे में पहुंचा कोरोना वायरस!

50 साल का टैक्‍सी ड्राइवर पूरी तरह से ठीक

50 साल का टैक्‍सी ड्राइवर पूरी तरह से ठीक

थाइलैंड में सबसे पहले 50 साल के एक टैक्‍सी ड्राइवर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी गई थी। टैक्‍सी ड्राइवर चीन नहीं गया था मगर वह चीनी पर्यटकों के संपर्क में आया था। ड्राइवर के ठीक होने के बाद अब थाइलैंड में इस वायरस के नौ मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। थाइलैंड के पब्लिक हेल्‍थ मिनिस्‍टर एन्‍यूटिन चारानविराकुल ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी। उन्‍होंने नोनथाबुरी में मीडिया को संबोधित किया और बताया कि जो बाकी मरीज हैं, वे भी अब पूरी तरह से ठीक होने लगे हैं। अगले कुछ दिनों में उन्‍हें भी पूरी तरह स्‍वस्‍थ घोषित कर दिया जाएगा। टैक्‍सी ड्राइवर के संपर्क में आए उसके रिश्‍तेदार और बाकी लोगों में इस वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं।

73 साल की दिल की मरीज भी चुस्‍त दुरुस्‍त

73 साल की दिल की मरीज भी चुस्‍त दुरुस्‍त

इस टैक्‍सी ड्राइवर के अलावा थाइलैंड की एक और महिला भी इस वायरस से पूरी तरह से ठीक हो चुकी है। 73 वर्षीय इस महिला का नाम जाइमुई साई-उंग है और कहा जा रहा है कि वह अब पूरी तरह से ठीक हो चुकी हैं। उंग दिल की मरीज हैं और यही बात उसके केस को और भी महत्‍वपूर्ण बना देती है। उंग, वायरस के केंद्र वुहान से लौटी थीं। उन्‍होंने स्‍थानीय मीडिया के साथ बातचीत की और बताया कि उन्‍हें बुखार और थकान महसूस हो रही थी। पहले उन्‍हें लगा कि चीन की लंबी यात्रा की वजह से ऐसा होगा या फिर दिल की बीमारी की वजह से भी ऐसा हो सकता है। वह तीन जनवरी को थाइलैंड वापस आई थीं और डॉक्‍टरों ने चेक अप के बाद उन्‍हें कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की। उंग ने स्‍काई न्‍यूज को बताया कि उन्‍हें पूरी तरह से आइसोलेशन में रखा गया था।

तीन दिन में गया कोरोना वायरस

तीन दिन में गया कोरोना वायरस

उंग को न्‍यूमोनिया हो गया था और उन्‍हें समझ नहीं आ रहा था कि आखिर उन्‍हें आइसोलेशन में क्‍यों रखा गया है। उन्‍हें याद है कि वार्ड में शीशे के दो से तीन स्‍तर थे। उन्‍हें शुरुआत में डर भी लगा था। जो डॉक्‍टर उन्‍हें चेक करने आते वे भी पूरी तरह से सुरक्षा सूट में रहते थे। उंग सिर्फ उनकी आंखे ही देख सकती थीं। सात बच्‍चों की मां उंग ने बताया कि उन्‍हें अपने परिवार के भी किसी सदस्‍य से मिलने की अनुमति नहीं थी। सिर्फ तीन दिन अस्‍तपाल में रहने के बाद ही उनकी हालत में सुधार होने लगा था। नौ दिनों के अंदर ही उन्हें अस्‍पताल से छुट्टी मिल गई। घर पहुंचकर उन्‍होंने चीनी नए साल का जश्‍न भी परिवार के साथ मनाया। उनकी बेटी ने कहा है कि मां के ठीक होने के बाद अब सारे भाई-बहन खुद को भाग्‍यशाली मान रहे हैं।

चीन की महिला भी ठीक

चीन की महिला भी ठीक

टैक्‍सी ड्राइवर और थाई महिला से पहले थाइलैंड में एक चीनी महिला जो कोरोना वायरस से ग्रसित थी, पूरी तरह से ठीक हो चुकी है। थाइलैंड के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि 71 वर्षीय एक मरीज को 48 घंटे के उपचार के बाद कोरोनावायर निगेटिव घो‍षित किया गया है। मंत्रालय ने बताया है कि मरीज को फ्लू और एचआईवी के लिए प्रयोग होने वाली एंटी-वायरल्‍स का कॉकटेल दिया गया था। थाई डॉक्‍टर लगातार इस मरीज पर नजर रखे हुए थे। उन्‍होंने बताया, 'लैब रिजल्‍ट्स 48 घंटे बाद कोरोनावायरस पर निगेटिव आए हैं। 12 घंटे पहले मरीज पूरी तरह से बेसुध थी मगर बाद में बिस्‍तर पर बैठ सकती थी।'

Comments
English summary
Another Coronavirus patient in Thailand gets fully recovered.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X