क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गर्भ में पल रहे बेबी के अंदर पल रहा था एक और बच्चा, बर्थ के बाद सर्जरी कर बचाई गई जान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोलंबिया के बरानकिला की रहने वाली एक गर्भवती महिला को उस समय झटका लगा जब उसे पता चला कि उसके गर्भ में पल रही बच्ची भी 'गर्भवती' है। डॉक्टरों ने जब महिला का अल्ट्रासाउंड किया तो पाया कि उसके गर्भ में पल रही बच्ची के गर्भाशय में भी एक भ्रूण पल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि यह एक तरह की मेडिकल कंडीशन है जिसे 'परजीवी जुड़वां' कहा जाता है। ऐसा मामला 5 लाख बच्चों की डिलीवरी में एक बार ही सामने आता है।

जुड़वां बच्चों के केस में होता है ऐसा

जुड़वां बच्चों के केस में होता है ऐसा

कोलंबिया के बरानकिला की रहने वाली मेनिका वेगा ने बताया कि जब उनको 'परजीवी जुड़वां' के बारे में पता चला तो वह भी परेशान हो गईं। हालांकि बच्ची के जन्म के बाद ही डॉक्टरों ने उसकी सर्जरी की और अब वह ठीक हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डिलीवरी से पहले डॉक्टरों ने जब मेनिका का अल्ट्रसाउंड किया तो उन्हें इस मेडिकल कंडीशन का पता चला। 'परजीवी जुड़वां' मामले तब होते हैं जब गर्भ में जुड़वां बच्चे होते हैं और उनमे से किसी एक का विकास रुक जाता है।

नवजात बच्ची के पेट में पल रहा था भ्रूण

नवजात बच्ची के पेट में पल रहा था भ्रूण

ऐसी कंडीशन में विकसित बच्चा अविकसित भ्रूण बच्ची से जुड़ जाता है और वह उसके शरीर के अंदर ही बढ़ता रहता है। इस तरह के रेयर केस में जुड़वां बच्चे कभी पूरी तरह विकसित नहीं होते। मेनिका वेगा के केस में उसकी विकसित बच्ची ने परजीवी जुड़वां को अपने गर्भ में अवशोषित कर लिया और वह उसके अंदर ही पल रहा था। डॉक्टरों ने मेनिका को बताया कि उनकी डिलीवरी जल्द करनी होगी, डॉक्टर्स को डर था कि परजीवी जुड़वां भ्रूण कभी भी विकसित हो सकता है और बच्ची के अंगों के नुकसान पहुंचा सकता है।

सालों तक बच्चे के पेट में बढ़ता रहता है 'परजीवी जुड़वां'

सालों तक बच्चे के पेट में बढ़ता रहता है 'परजीवी जुड़वां'

डॉक्टरों ने नवजात की डिलीवरी के 24 घंटे बाद ही उसकी सी सेक्शन सर्जरी की, ऑपरेशन में डॉक्टरों को पता चला की उसके गर्भ में पल रहे परजीवी जुड़वां का दिल और दिमाग विकसित नहीं हुआ है। डॉक्टरों ने बताया कि सर्जरी के बाद नवजात पूरी तरह ठीक है और भविष्य में उसे कोई दिक्कत नहीं होगी। ब्रिटेन के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के मुताबिक ऐसा केस 5 लाख नवजात में एक बार सामने आता है। कई बार तो ऐसे कंडीशन में अल्ट्राउंड में परजीवी जुड़वां का पता चल जाता है लेकिन कई बार इनका पता नहीं चलता और सालों तक बच्चे के पेट में बढ़ता रहता है।

यह भी पढ़ें: 26/11 मुंबई आतंकी हमला: अमेरिकी विदेश मंत्री पोंपेयो बोले, शर्म की बात गुनाहगारों को अब तक नहीं मिली सजा

Comments
English summary
Another child was growing inside the baby Life saved by surgery in Colombia
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X