क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Sri Lanka Blast: कोलंबो से 40 किलोमीटर दूर पुगोडा टाउन में धमाका

Google Oneindia News

कोलंबो। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो से 40 किलोमीटर दूर पुगोडा टाउन में गुरुवार को एक और ब्लास्‍ट हुआ है। इस ब्‍लास्‍ट में हालांकि किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ और न ही किसी की मृत्‍यु हुई है। श्रीलंका पुलिस के प्रवक्‍ता रुवान गुनशेकरा की ओर से बताया गया है कि पुलिस ब्‍लास्‍ट की जांच कर रही है। गुरुवार को हुआ ब्‍लास्‍ट एक खाली जमीन पर हुआ है और यह मजिस्‍ट्रेट कोर्ट के पीछे है। 21 अप्रैल को ईस्‍टर संडे के मौके पर श्रीलंका में हुए आठ ब्‍लास्‍ट्स में 359 लोगों की मौत हो गई है।

sri-lanka-blast-150

यह भी पढ़ें- 8 सुसाइड ब्‍लास्‍ट के पीछे 9 हमलावर, एक लेडी बॉम्‍बर भी थी शामिलयह भी पढ़ें- 8 सुसाइड ब्‍लास्‍ट के पीछे 9 हमलावर, एक लेडी बॉम्‍बर भी थी शामिल

हमलों में शामिल नौ सुसाइड बॉम्‍बर्स

गुनशेकरा ने कहा कि कोर्ट के पीछे हुए ब्‍लास्‍ट की पुलिस जांच कर रही है। उन्‍होंने कहा कि यह कोई कंट्रोल्‍ड ब्‍लास्‍ट नहीं था। श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कहा है कि भारत ने ईस्‍टर डे से पहले हमले को लेकर इंटेलीजेंस साझा की थी लेकिन सुरक्षा में चूक हुई। कोलंबो के तीन फाइव स्‍टार होटल्‍स के अलावा सेंट एंथोनी और सेंट सेबेस्चियन चर्च को भी हमलों में निशाना बनाया गया है।भारत की ओर से श्रीलंका को हमलों से पहले तीन अलर्ट भेजे गए थे। पहला अलर्ट चार अप्रैल को भेजा गया था। दिसंबर 2018 में नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) के नेता मौलवी जहारान बिन हाशिम की ओर एक वीडियो के बाद भारत की इंटेलीजेंस एजेंसिया अलर्ट हो गई थीं।

श्रीलंका पुलिस ने बुधवार को जानकारी दी कि ईस्‍टर संडे के मौके पर जो आठ सीरियल ब्‍लास्‍ट्स हुए थे उसमें नौ सुसाइड बॉम्‍बर्स शामिल थे। श्रीलंका के डिप्‍टी डिफेंस मिनिस्‍टर रुवान विजयवर्धने की ओर से बताया गया है कि एक सुसाइड बाम्‍बर महिला थी। पुलिस ने आठ हमलावरों की पहचान कर ली है। हमलों के सिलसिले में अब तक 60 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सरकार की ओर से कहा गया था कि हमले 15 मार्च को न्‍यूजीलैंड के क्राइस्‍टचर्च में मस्जिदों पर हुए हमलों की प्रतिक्रियास्‍वरूप अंजाम दिए गए थे।

लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए क्लिक करें

मदद बस एक कॉल दूर

पहचान पूर्णतः गोपनीय , पेशेवर परामर्श सेवा

iCALL मेंटल हेल्पलाइन नंबर: 9152987821

सोम - शनि: सुबह 10 बजे - शाम 8 बजे

Comments
English summary
Another blast in Pugoda town of Sri Lanka near Colombo. However police has confirmed that there are no casualties.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X