क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नकली जर्मन राजकुमारी एना को कोर्ट ने सुनाई 12 वर्ष की सजा, आलीशान जिंदगी जीना पड़ा महंगा

Google Oneindia News

न्‍यूयॉर्क। न्‍यूयॉर्क की एक कोर्ट ने 28 वर्ष की एना सॉरोकिना को चार से 12 वर्ष तक की जेल की सजा सुनाई है। एना सॉरोकिन दरअसल जर्मनी की वह महिला हैं जिन्‍होंने खुद को जर्मनी की राजकुमारी बताकर जमकर ऐश काटी। प्राइवेट जेट से लेकर हाई फाइ होटल और रेस्‍ट्रां तक में मजे किए। एना ने अपने शौक के चलते न्‍यूयॉर्क में लोगों को 200,000 डॉलर तक की चपत लगाई। सजा सुनाने वाले जज तक उन पर कमेंट किया कि एना को न्‍यूयॉर्क की चमक-दमक वाली जिंदगी ने बर्बाद कर दिया था।

anna-sorokin

कहा गलतियों के लिए मांगती हूं माफी

न्‍यूयॉर्क की कोर्ट में जिस समय एना को सजा सुनाई जा रही थी, वह काफी दुखी नजर आ रही थीं। जज डियान किसेल ने कहा कि जितनी गहराई से कोर्ट को हर चीज बताई गई है, उससे वह काफी हैरान हैं। एना के लगातार उलझाने वाले झूठों ने उन्‍हें बचाकर रखा था। न्‍यूयॉर्क सिटी जज किसेल ने कहा, 'वह न्‍यूयॉर्क के ग्‍लैमर और चमक दमक के आगे अंधी हो गई थीं।' एना को एक आर्ट कलेक्‍टर के तौर पर जाना जाता है। उनकी ख्‍वाहिश थी कि वह एक आर्ट क्‍लब खोलें लेकिन पिछले माह जब उन्‍हें कोर्ट ने दोषी बताया तो उनका यह सपना भी टूट गया। ट्रायल के दौरान एना के नखरों मे कोई कमी नहीं थी लेकिन जब उन्‍हें सजा सुनाई गई तो वह काफी विनम्र नजर आ रही थीं। उन्‍होंने कहा, 'मैंने जो गलतियां की हैं, उसके लिए मैं माफी मांगती हूं।'

ट्रक ड्राइवर पिता को बताया तेल व्‍यापारी

एना उस समय मीडिया में एक सनसनी बन गई थीं जब कई मैगजीन में उनकी लंबी-चौड़ी प्रोफाइल आने लगती। वह अक्‍सर टेबलॉयड के कवर पेज पर भी नजर आतीं। एना के केस को काफी मीडिया कवरेज मिली। नेटफिल्‍क्‍स से लेकर एचबीओ तक अब एना के ऊपर शो बनाने की योजना तैयार कर रहे हैं। अक्‍टूबर 2017 में एना को गिरफ्तार किया गया था। जज ने एना को करीब 200,000 अमेरिकी डॉलर की रकम वापस करने को कहा है। साथ ही उन्‍हें 24,000 डॉलर का फाइन भी अदा करना पड़ेगा एना ने खुद को एना डेलवे के तौर पर सबके सामने पेश किया था। उन्‍होंने कई बैंकों और मैनहैट्टन में रह रही सेलिब्रिटीज के बीच खुद को 67 मिलियन डॉलर का मालिक तक बताया था। प्राइवेट जेट में सफर करना और महंगे कपड़े पहनने के अलावा आलीशान होटलों में रहना एना का शौक था। एना ने सबसे यह झूठ बोला था कि उनके पिता एक डिप्‍लोमैट थे। कभी कभी वह अपने पिता को तेल व्‍यापारी तक बताती। उनके झूठ बैंक के डॉक्‍यूमेंट्स में भी दर्ज हैं। जबकि एना के पिता ने न्‍यूयॉर्क की एक मैगजीन को बताया था कि वह एक ट्रकर थे। एना ने 22 मिलियन डॉलर के लोन के अप्‍लाई किया हुआ था। इस लोन से वह अपने प्राइवेट आर्ट क्‍लब को फंड करना चाहती थीं जहां पर लोगों की एग्‍जीबिशंस लगाई जा सकें। लेकिन एना को एक बैंक ने लोन देने से मना कर दिया था।

लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
Anna Sorokin: Fake German heiress sentenced upto 12 years.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X