क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कनाडा के पीएम ट्रूडो की कैबिनेट में पहली हिंदू मंत्री अनिता आनंद की एंट्री, जानिए उनके बारे में

Google Oneindia News

ओटावा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बुधवार को अपनी नई कैबिनेट का ऐलान किया। इस कैबिनेट में अनिता इंदिरा आनंद को भी जगह दी गई है। अनिता की एंट्री कैबिनेट में एकदम नई है। अनिता पहली हिंदू मं‍त्री भी हैं। अनिता के अलावा ट्रूडो की कैबिनेट में तीन इंडो-कैनेडियन मिनिस्‍टर्स को भी जगह दी गई है और ये तीनों ट्रूडो की पूर्व सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं। तीनों ही सिख मंत्री हैं।

अनिता की मां पंजाबी, पिता तमिल

अनिता की मां पंजाबी, पिता तमिल

अनिता आनंद ओंटारियो के ओकविले से जीती हैं । उनकी यह जीत और भी एतिहासिक इसलिए भी हो गई थी क्‍योंकि वह पहली हिंदू हैं जो संसद पहुंचीं। अनिता टो‍रंटो यूनिवर्सिटी में लॉ की प्रोफेसर हैं। ट्रूडो ने अनिता को पब्लिक सर्विस एंड प्रोक्‍यूरमेंट का विभाग दिया है। उनका जन्‍म केंटविले में हुआ जो नोवा स्‍कोटिया में है। ट्रूडो की कैबिनेट में सात नए मंत्री हैं और अनिता उनमें से एक हैं। उनके माता-पिता दोनों ही डॉक्‍टर थे। उनकी मां सरोज राम जिनका देहांत हो चुका है, पंजाब के अमृतसर की रहने वाली थीं। वहीं उनके पिता एसवी आनंद एक तमिलियन हैं।

चार बच्‍चों की मां अनिता

चार बच्‍चों की मां अनिता

चार बच्‍चों की मां अनिता आनंद ओकविले क्षेत्र में इंडो-कनैडियन समुदाय के साथ काफी करीब से काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह हिंदू सभ्‍यता पर बने कनैडियन म्‍यूजियम की चेयरपर्सन भी रह चुकी हैं। अनिता ने एयर इंडिया की फ्लाइट 182 पर हुए आतंकी हमले की जांच करने वाले कमीशन की इंक्‍वॉयरी पर भी रिसर्च को अंजाम दिया है। साल 2015 में जब ट्रूडो ने अपनी नई कैबिनेट बनाई थी तो उन्‍होंने इसमें आधी महिलाओं को जगह दी थी।

बार्दिश छागर की भी वापसी

बार्दिश छागर की भी वापसी

उनकी कैबिनेट में बार्दिश छागर की भी वापसी हुई है तो वॉटरलू से चुनी गई हैं। छागर को ट्रूडो ने मिनिस्‍टर ऑफ डाइवर्सिटी और युवा मामलों का विभाग सौंपा है। छागर इससे पहले कनाडा की स्‍माल बिजनेस और पर्यटन मंत्री रह चुकी हैं। छागर के माता-पिता पंजाब के रहने वाले हैं और वह सन् 1993 से ही राजनीति में सक्रिय हैं।

36 मेंबर्स वाली कैबिनेट

36 मेंबर्स वाली कैबिनेट

ट्रूडो ने इस बार अपनी कैबिनेट में 36 सदस्‍यों को जगह दी है जिसमें से चार भारतीय मूल के हैं। नवदीप सिंह बैंस, हरजीत सिंह सज्‍जन, बारदिश छागर और अनिता आनंद। सज्‍जन को इस बार भी देश का रक्षा मंत्री बनाया गया है।

Comments
English summary
Anita Anand first Hindu to be appointed cabinet minister in Canada know all about her.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X