क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंस्टाग्राम से अचानक गायब हुई एंजेलिना जोली की 'भूत' जेल में काट रही है 10 साल की सजा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। किसी पंसदीदा हीरो-हीरोइन जैसी दिखने की चाहत में फैन्स क्या कर नहीं गुजरते हैं। इसकी ताजा मिसाल ईरानी इंस्टाग्राम स्टार सबर उर्फ एंजेलिना की भूत के नाम से मशहूर रहीं फतेमेह खिशवंद हैं। फतेमेह को आपने इंस्टाग्राम पर हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली के अजीबोगरीब अवतार में जरूर देखा होगा, जहां अपने मेकअप में एंजीलीना को कॉपी करती हुई नजर आती है, जिनके चाहने वालों की संख्या भी कम नहीं है।

Instagram

वेनेजुएला से समझिए, जहां मुफ्त की राजनीति में खेत, किसान और बाजार सब नष्ट हो गए?वेनेजुएला से समझिए, जहां मुफ्त की राजनीति में खेत, किसान और बाजार सब नष्ट हो गए?

मशूहर फतेमेह खुशविंद को एंजेलिना जैसा दिखने का जुनून है

मशूहर फतेमेह खुशविंद को एंजेलिना जैसा दिखने का जुनून है

इंस्टाग्राम पर एंजेलिना की भूत के नाम से मशूहर फतेमेह खुशविंद को एंजेलिना जैसा दिखने का जुनून है और यह उनका जुनून ही कहेंगे कि उन्होंने खुद को बदसूरत बनाने और अपनी पहचान गंवाने की परवाह नहीं की। काफी दिनों से इंस्टाग्राम से गायब फतेमेह के बारे में अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ। दरअसल, ईशनिंदा की दोषी पाई गईं फतेमेह जेल मे हैं, जहां वह 10 साल की सजा काट रही हैं।

हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली की बहुत बड़ी वाली फैन हैं फतेमेह

हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली की बहुत बड़ी वाली फैन हैं फतेमेह

कहा जाता है कि फतेमेह खिशवंद हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली की बहुत बड़ी वाली फैन हैं, जिसके लिए उन्होंने खुद एंजेलिना जैसा लुक देने के लिए अपने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करवाई, जिससे उन्हें अपनी पहचान तक खोनी पड़ गई और इसी शौक के चलते उन्हें युवाओं भ्रमित करने और ईशनिंदा के आरोपों में गिरफ्तार किया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया।

ईरान के वरिष्ठ पत्रकार मासिह अलाइजाद ने फतेमेह पर बड़ा खुलासा किया

ईरान के वरिष्ठ पत्रकार मासिह अलाइजाद ने फतेमेह पर बड़ा खुलासा किया

ईरान में सहर के नाम से मशहूर फतेमेह खिशवंद को 10 साल की जेल की सजा का खुलासा हाल में ईरान के वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता मासिह अलाइजाद ने किया। उक्त जानकारी ट्वीटर पर साझा करते हुए ईरानी पत्रकार मासिह ने हालांकि अपने पोस्ट में इंस्टाग्राम स्टार के रिहाई का अनुरोध किया है। बताया जाता है कि ईशनिंदा के कारण जेल में सजायाफ्ता फतेमेह खिशवंद कोरोना से भी संक्रमित हो गईं थी।

कम उम्र की फतेमेह ख‍िशवंद को अन्यायपूर्ण तरीके से सजा दी गई है

कम उम्र की फतेमेह ख‍िशवंद को अन्यायपूर्ण तरीके से सजा दी गई है

एंजेलिना की भूत कही जाने वाली फतेमेह खुशविंद की पैरोकारी करते हुए ईऱानी पत्रकार ने दावा किया कि कम उम्र की फतेमेह ख‍िशवंद को अन्यायपूर्ण तरीके से सजा दी गई है। हालांकि ईरान में ईशनिंदा के खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान है, जिसमें फतेमेह खिशवंद को 10 साल की सजा दी गई है। हालांकि सोशल मीडिया पर भी फतेमेह की रिहाई को लेकर कैंपेन शुरू हो चुका है।

फतेमेह के चाहने वाले सोशल मीडिया पर रिहाई को लेकर कैंपेन चला रहे हैं

फतेमेह के चाहने वाले सोशल मीडिया पर रिहाई को लेकर कैंपेन चला रहे हैं

सोशल मीडिया पर फतेमेह के चाहने वालों ने जेल से उनकी रिहाई को लेकर कैंपेन चल रखा है और उसकी रिहाई की मांग करते हुए इंस्टाग्राम स्टार को पूरी तरह निर्देोष बताया है यही नहीं, सोशल मीडिया पर लोग हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली से भी फतेमेह खुशविंद की रिहाई का समर्थन करने की अपील कर रहे हैं। फतेमेह खुशविंद इंस्टाग्राम में एंजेलिना जोली की बड़ी फैन हैं और वह अक्सर एंजेलिना की अजीबोगरीब शक्लों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।

इंस्टाग्राम स्टार पर ईशनिंदा का मामला बनता ही नहीं हैः प्रशंसक

इंस्टाग्राम स्टार पर ईशनिंदा का मामला बनता ही नहीं हैः प्रशंसक

सोशल मीडिया पर फतेमेह के चाहने वालों का कहना है कि इंस्टाग्राम स्टार पर ईशनिंदा का मामला बनता ही नहीं है और उन्हें जबरन टारगेट किया गया है। दरअसल, फतेमेह अजीबोगरीब मेकअप और फोटोशॉप के जरिए खुद को सोशल मीडिया पर एंजेलिना जोली की तरह पेश करती आईं हैं, जिसे देखकर लोगों के अजीबोगरीब कमेंट भी होते रहते हैं।

अक्टूबर 2019 में एंजेलिना की भूत यानी फतेमेह को गिरफ्तार किया गया

अक्टूबर 2019 में एंजेलिना की भूत यानी फतेमेह को गिरफ्तार किया गया

ईरानी मीडिया की एक रिपोर्ट की मानें तो अक्टूबर 2019 में एंजेलिना की भूत यानी फतेमेह खुशविंद को युवाओं को भड़काने, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने और ईशनिंदा के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। उनकी गिरफ्तारी के बादा फतेमेह का इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट हो गया है। बताया जाता है अदालत में लंबी सुनवाई के बाद फतेमेह खुशविंद को दोषी पाया गया था और उन्हें 10 साल की सजा सुनाई गई थी।

एंजेलिना जोली जैसी दिखने के लिए चेहरे की करीब 50 सर्जरी कराई थी

एंजेलिना जोली जैसी दिखने के लिए चेहरे की करीब 50 सर्जरी कराई थी

उल्लेखनीय है वर्ष 2017 में फतेमेह खुशविंद ने एंजेलिना जोली जैसी दिखने के लिए चेहरे की करीब 50 सर्जरी कराई थी। हालांकि एंजेलिना जोली बनने के चक्कर में फतेमेह का खुद चेहरा बर्बाद हो गया और वह इंस्टाग्राम में एंजेलिना की भूत के रूप में मशूहर हो गई। जब इंस्टाग्राम में फतेमेह खुशविंद उर्फ सहर उर्फ एंजेलिना की भूत ने बताया था कि वो एंजेलिना जैसी फिगर में ढालने के लिए कभी अपना वजन 40 KG से ज्यादा नहीं होने देती हैं।

English summary
Fatemeh Khushwind, popularly known as Angelina's ghost on Instagram, has a passion to resemble Angelina and it would be her passion that she did not care to make herself ugly and lose her identity. Fatemeh, who has been missing from Instagram for a long time, now has a shocking disclosure. Actually, Fatemeh, who was found guilty of Ishaninda, is in jail, where she is serving a 10-year sentence.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X