क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जर्मनी में बुर्का बैन करने के बाद वेस्‍टर्न आउटफिट में सऊदी अरब पहुंचीं चांसलर एंजेला मार्केल

अपने देश में बुर्के को बैन करने के बाद बिना हिजाब के सऊदी अरब पहुंची हैं जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल। पूर्व अमेरिकी फर्स्‍ट लेडी मिशेल ओबामा के पहनावे को लेकर हुआ था काफी हंगामा।

Google Oneindia News

रियाद। जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल इस समय अपने सऊदी अरब दौरे पर हैं। एंजेला यहां पर पहुंची तो उन्‍होंने अपना सिर नहीं ढंका हुआ था। आपको बता दें कि जर्मनी ने कुछ ही दिनों पहले अपने देश में बुर्के पर पाबंदी लगाई है। एंजेला से पहले जर्मनी की रक्षा मंत्री ने भी सऊदी अरब के इस नियम को मानने से इंकार कर दिया था। वर्ष 2015 में जब पूर्व अमेरिकी फर्स्‍ट लेडी सऊदी अरब पहुंची तो उनके पहनावे को लेकर काफी विवाद हुआ था।

जर्मनी में बुर्का बैन करने के बाद वेस्‍टर्न आउटफिट में सऊदी अरब पहुंचीं चासंलर एंजेला मार्केल

ब्रिटेन की पीएम ने भी नहीं ढंका सिर

मार्केल यहां पर सऊदी अरब के सुल्‍तान सलमान बिन अब्‍दुल्‍लाजीज अल साउद से बातचीत के लिए पहुंची हैं। जर्मनी में जब मार्केल ने बुर्के को बैन किया तो उन्‍होंने कहा था कि उनके देश में इसे बिल्‍कुल भी स्‍वीकार नहीं किया जाएगा। मार्केल के मुताबिक जहां भी संभव हो, वहां बुर्के को बैन कर देना चाहिए। सऊदी अरब एक ऐसा देश है जहां पर हर सार्वजनिक स्‍थान पर विदेशी महिला को सिर ढंकना पड़ता है। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे जब सऊदी अरब आई थीं तो उन्‍होंने अपने दौरे पर वेस्‍टर्न आउटफिट्स को ही तरजीह दी थी। मे ने कहा था कि उन्‍हें उम्‍मीद है वह सऊदी अरब की दबी-कुचलीं महिलाओं के लिए प्रेरणा साबित हो सकेंगी।

जर्मन रक्षा मंत्री ने हिजाब को कहा नो

मार्केल से पहले जर्मनी की पहली महिला रक्षा मंत्री 59 वर्षीय उरजुला जब सऊदी अरब गईं तो उन्‍होंने भी हिजाब पहनने से साफ मना कर दिया था। मार्केल और मे से पहले हिलेरी क्लिंटन और मिशेल ओबामा ने भी यहां के दौरे के दौरान अपना सिर नहीं ढका था। मिशेल और पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा वर्ष 2015 में भारत दौरा खत्‍म करके सऊदी अरब पहुंचे थे। मिशेल ने भारत दौरे पर शॉर्ट स्‍कर्ट पहनी लेकिन सऊदी अरब पहुंचते ही उनका मूड खराब हो गया था।
जब बराक ओबामा, सऊदी अरब के सुल्‍तान से हाथ मिला रहे थे तो मिशेल को नजरअंदाज करना पड़ा और यही बात मिशेल को जरा भी पसंद नहीं आई। सिर्फ इतना ही नहीं वहां पर मौजूद बाकी अधिकारियों ने भी मिशेल को नजरअंदाज कर दिया।सऊदी अरब में यह कानून बना हुआ है कि वहां के पुरुष अपनी पत्‍नी के अलावा किसी और की पत्‍नी या फिर गर्लफ्रेंड को टच नहीं कर सकते हैं। इस बात ने मिशेल को काफी परेशान किया था।

English summary
Angela Merkel German Chancellor reaches Saudi Arabia without a headscarf for talks with the king.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X