क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका में फिर भारतीय की हत्‍या, न्‍यू जर्सी में बेटे के साथ मृत पाई गई आंध्र प्रदेश की महिला टेकी

आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले की रहने वाली 38 वर्ष की एन शशिकला जो पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर थीं न्यू जर्सी में घर के अंदर मृत पाई गईं, संसद में हुई चर्चा

Google Oneindia News

न्‍यू जर्सी। अमेरिका में एक और भारतीय की हत्‍या की खबरें हैं। आंध्र प्रदेश की रहने वाली पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की और उनके सात वर्ष के बेटे की हत्‍या कर दी गई है। मामला न्‍यू जर्सी का है जहां पर घर के अंदर हुई इस हत्‍या ने एक बार फिर भारतीयों को डर और दहशत में जीने को मजबूर कर दिया है।

अमेरिका में फिर भारतीय की हत्‍या, न्‍यू जर्सी बेटे के साथ मृत पाई गई आंध्र प्रदेश की महिला टेकी

12 वर्षों से न्‍यू जर्सी में रह रहा था परिवार

एन शशिकला जिनकी उम्र 38 वर्ष थी वह आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले की रहने वाली थीं। उनके बेटे का नाम अनीश साई था और शशिकला के पति ने दोनों की मौत की खबर परिवारवालों को दी। इस घटना को लेकर संसद के दोनों सदनों में सदस्यों ने चिंता जाहिर की और मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मुद्दे को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के सामने उठाएं। पीड़िता के परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, शशिकला के पति हनुमंता जब गुरुवार को अपने घर लौटे, तो उन्होंने पत्नी और बेटे को मृत पाया। प्रकाशम जिले के विधायक, वाई सम्बासिवा राव ने इस घटना के बारे में फोन पर नॉर्थ अमेरिका तेलुगू एसोसिएशन (टीएएनए) से बात की है। सम्बसिवा ने कहा कि मां और उसके बेटे की हत्या की गई है। हनुमंता और उनकी पत्नी शशिकला सॉफ्टवेयर पेशेवर थे। शशिकला घर से ही काम करती थीं। दोनों पिछले 12 वर्षों से अमेरिका में रह रहे थे।

रंगभेद का नहीं है मसला

न्‍यू जर्सी की लोकल अथॉरिटीज ने इस बात से इंकार कर दिया है कि यह मसला रंगभेद से जुड़ी हुई है। बर्लिंगटन काउंटी के प्रॉसिक्‍यूटर ऑफिस की ओर से कहा गया है कि मीडिया रिपोर्ट से अलग अभी तक इस बात के सुबूत नहीं मिले हैं कि यह मसला हेट क्राइम से जुड़ा है। तेलंगाना के एयरोनॉटिकल इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोतला की भी हत्या की गई थी। वह भी पेशे से इंजीनियर थे और कंसास में यूएस नेवी में काम कर चुके एडम पुरिंटन ने 23 फरवरी को गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद हरनिश पटेल की हत्‍या हुई थी। इससे पहले तेलंगाना की वामशी रेड्डी मामिडाला की भी कैलिफोर्निया के मिलपिटास में 10 फरवरी को गोली मार कर हत्या की गई थी।

Comments
English summary
Andhra Pradesh woman techie and her seven years old son found dead inside New Jersey home.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X