क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ऑस्ट्रेलिया के इस शहर को मच्छर ही बचा रहे डेंगू से, जानिए कैसे?

dengue, health, mosquito, australia, research, positive news, डेंगू, स्वास्थ्य, मच्छर, आस्ट्रेलिया, शोध

Google Oneindia News

सिडनी। आस्ट्रेलियाई अनुसंधानकर्ताओं ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, उन्होंने एक खास तरह से विकसित मच्छरों की वजह से डेंगू को रोकने की कोशिश की है। ये मच्छर इसलिए खास है क्योंकि ये डेंगू विषाणु को फैलाने में असमर्थ हैं, प्रजनन के माध्यम से इन मच्छरों को प्राकृतिक रूप से पाये जाने वाले वोलबैचिया बैक्टेरिया का वाहक बनाया गया, जो कि डेंगू की रोकथाम में सहायक साबित हुआ है।

खास तरह से विकसित मच्छर डेंगू फैलने से रोक सकते हैं

खास तरह से विकसित मच्छर डेंगू फैलने से रोक सकते हैं

प्रयोग के लिए इन मच्छरों को क्वींसलैंड के टाउंसविले के 66 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में उन स्थानों पर डाला गया, जहां वो प्राकृतिक रूप से प्रजनन के तहत अपनी संख्या को बढ़ा पाएं। इन मच्छरों के ही कारण इस इलाके में पिछले चार साल से एक भी डेंगू का मामला सामने नहीं आया।

यह भी पढ़ें: मॉनसून की बारिश के बाद अब मुंबई डेंगू और मलेरिया से परेशान, रहिए सावधानयह भी पढ़ें: मॉनसून की बारिश के बाद अब मुंबई डेंगू और मलेरिया से परेशान, रहिए सावधान

अब इंडोनेशिया, ब्राजील में होंगे प्रयोग

अब इंडोनेशिया, ब्राजील में होंगे प्रयोग

इस सफलता पर ऑस्ट्रेलिया के मोनाश विश्वविद्यालय में विश्व मच्छर कार्यक्रम के निदेशक स्कॉट ओ नील ने कहा कि ये एक बहुत बड़ी बात है, हमने यहां कुछ ऐसा हासिल किया है जो एक बहुत बड़ा असर डालने जा रहा है और मैं समझता हूं कि यह अध्ययन इस बात का पहला संकेत है कि यह बहुत भरोसेमंद है। अनुसंधानकर्ता अब इंडोनेशिया, ब्राजील आदि में इसका प्रयोग कर रहे हैं।

खास बात

खास बात

  • डेंगू एडीज इजिप्टी मच्छरों के काटने से होता है।
  • इस रोग में तेज बुखार के साथ शरीर पर लाल-लाल चकत्ते दिखायी पड़ते हैं।
  • इसमें बुखार बहुत तेज आता है और सिर में बड़ी तेजी से दर्द होता है।
  • बॉ़डी पेन के साथ शरीर के जोड़ों में भी दर्द होता है। लोगों का खाना पचाने में दिक्कत होने लगती है, उन्हें भूख नहीं लगती है, उसका ब्लडप्रेशर कम हो जाता है।
  • उसे चक्कर आने लगते हैं, कमजोरी महसूस होने लगती है। बॉडी में प्लेटलेट्स कम हो जाते हैं।
  • लीवर और सीने में फ्लूइड का जमा हो जाता है। अगर यह सब लक्षण मनुष्य को दिखे तो उसे तत्काल प्रभाव से ब्लड की जांच करानी चाहिए। डेंगू का टेस्ट हर सरकारी अस्पताल में उपलब्द्ध है।

यह पढ़ें: जानिए डेंगू के लक्षण और बचाव के तरीकेयह पढ़ें: जानिए डेंगू के लक्षण और बचाव के तरीके

Comments
English summary
An Australian City Beats Dengue Fever Using Special Mosquitoes, There has not been a case of the disease in Townsville for four years after the release of insects carrying a naturally occurring bacteria.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X