क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एमी कोने बैरेट बनी अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की जज, चुनावों से पहले डोनाल्‍ड ट्रंप की बड़ी जीत

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। कई विवादों के बाद आखिरी एमी कोने बैरेट ने अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट की नई जस्टिस के तौर पर सोमवार को शपथ ले ली। अमेरकिी सीनेट की तरफ से उनके नाम को मंजूरी दिए जाने के बाद उन्‍हें यह जिम्‍मेदारी आधिकारिक तौर पर मिल गई है। एमी अब महान जज रुथा बैड जिंसबर्ग की जगह लेंगी जिनकी मृत्‍यु के बाद पद खाली पड़ा था। इसके साथ ही वह नौ सदस्‍यों वाली बेंच में शामिल हो गई हैं।

Amy Coney Barrett.jpg

यह भी पढ़ें-जब इंटरव्यू बीच में छोड़कर भाग गए डोनाल्ड ट्रंपयह भी पढ़ें-जब इंटरव्यू बीच में छोड़कर भाग गए डोनाल्ड ट्रंप

सीनेट की तरफ से मिली मंजूरी

अमेरिकी सीनेट ने बैरेटे के नाम को 52-48 वोटों से मंजूरी दी है। जबकि रिपब्लिकन पार्टी के एक नेता ने भी उनके खिलाफ वोट किया है। बैरेट का शपथ ग्रहण समारोह व्‍हाइट हाउस में राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की मौजूदगी में हुआ है। अमेरिकी सीनेट पर रिपब्किन पार्टी का ही नियंत्रण है। तीन नवंबर को अमेरिका में चुनाव होने हैं और उससे पहले एमी का जज बनाना, ट्रंप की बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि एमी के नाम का बहुत विरोध हुआ है। सीएनएन ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि एमी का सुप्रीम कोर्ट का जज बनाना, न्‍यायव्‍यवस्‍था को रूढ़‍िवादी दिशा की तरफ ले जा सकता है। एमी की उम्र सिर्फ 48 साल है और वह सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में अब तक की सबसे कम उम्र की जज हैं। बैरेट ने पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के ओबामा केयर को खत्‍म करने जैसा विवादित फैसला दिया था। सीएनएन के मुताबिक बैरेट की वजह से सुप्रीम कोर्ट में कंजरवेटिव्स को 6-3 का बहुमत मिल जाएगा और आने वाले समय में इसके कई गंभीर परिणामों को भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। डेमोक्रेट्स ने आगाह किया है कि नई जज बैरेट ओबामाकेयर को हटाए जाने को लेकर वोट करेंगीं। इसके अलावा बैरेट सन् 1973 के एबोर्शन अधिकारों पर लिए गए ऐतिहासिक फैसले को भी पलट सकती हैं।

Comments
English summary
Amy Coney Barrett is the new US Supreme Court justice after senate approval.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X