क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सड़क किनारे गाड़ी रोककर इंटीमेट हो रहा था कपल, गूगल के कैमरे में कैद हुईं तस्वीरें

Google Oneindia News

ताइपे। गूगल की तरफ से कई बार यह दावा किया जा चुका है कि उसका मकसद किसी भी तरह से न्‍यूडीटी को बढ़ावा देना नहीं है लेकिन बावजूद इसके ताइवान में हुई एक घटना ने टेक कंपनी की पोल खोल दी है। ताइवान में एक-दूसरे को न्‍यूड होकर गले लगाते एक कपल की इमेज, गूगल के स्‍ट्रीट व्‍यू में कैद हो गई है। कपल के इंटीमेट होने के इस पल की तस्‍वीर जैसे ही गूगल स्‍ट्रीट व्‍यू पर आई, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई।

अपलोड होते ही सोशल मीडिया एक्टिव

अपलोड होते ही सोशल मीडिया एक्टिव

ताइवान के पहाड़ी इलाके ताइपिंग के शैनटियान रोड की है। यहां पर एक कपल को लगा कि कोई उन्‍हें देख नहीं पाएगा और दोनों इंटीमेट हो गए। लेकिन गूगल स्‍ट्रीट व्‍यू की आंख से उनका कारनाम छिप नहीं सका। इनकी तस्‍वीर कैद हो गई और हजारों लोगों ने इसे देख लिया। गूगल मैप की ओर से न्‍यूडीटी को बढ़ावा न देने का दावा किया गया था मगर इसके बाद भी कपल की फोटोग्राफ स्‍ट्रीट व्‍यू के कैमरे पर आ गई। जैसे ही यह तस्‍वीर गूगल पर अपलोड हुई लोगों उत्‍सुक हो गए और जानने लगे कि आखिर यह कहां की तस्‍वीर है।

तस्‍वीर को गूगल ने हटाया

तस्‍वीर को गूगल ने हटाया

अभी तक न तो इस कपल की पहचान हो सकी है और न ही इस बात की कोई जानकारी है कि इन्‍हें इस घटना के बारे में कुछ मालूम है या नहीं। सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर कमेंट्स किए और एक यूजर ने लिखा, 'मैं गूगल पर देखना चाहता था कि शायद मुझे कुछ जानवर दिख जाए और मैप पर मुझे जो कुछ देखने को लिमा वह वाकई बेहतरीन था। निश्चित तौर पर यह गूगल का सबसे बड़ा अविष्‍कार है।' इस ट्वीट को कई बार शेयर किया गया है और कुछ लोगों ने खुशी-खुशी बताया है कि अब वह शैनिटायन रोड के बारे में सर्च करेंगे। गूगल प्रवक्‍ता की ओर से बताया गया है कि इस तस्‍वीर को अब हटा लिया गया है। गूगल का कहना है कि तस्‍वीर उसकी नीतियों का उल्‍लंघन है और इसलिए इसे हटाया गया है।

पिछले वर्ष भी हुई ऐसी ही घटना

पिछले वर्ष भी हुई ऐसी ही घटना

प्रवक्‍ता का कहना है कि गूगल पर किस तरह का कंटेंट बैन है, इसके लिए यूजर्स कंटेंट पॉलिसी इंस्‍ट्रक्‍शंस को पढ़ सकते हैं। सर्च इंजन की तरफ से कहा गया है कि इसमें पॉर्नोग्राफी, भड़काऊ और सेक्‍स से जुड़े कंटेंट की जरा भी मंजूरी नहीं दी गई है। यह पहली घटना है, ऐसा नहीं है और पिछले वर्ष ताइवान में एक ऐसी ही घटना हो चुकी है। यहां पर पिंगटॉन्‍ग काउंटी में एक ताइवानी महिला की टॉपलेस फोटो किसी ने अपलोड कर दी थी। इस वायरल फोटोग्राफ के बाद गूगल ने अपने सेक्‍सुअल और ग्राफिक से जुड़ी नीति में बदलाव किया था।

Comments
English summary
Amorous couple caught in naked hug by Google Street View in Taiwan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X