क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सेक्स समेत इन शब्दों को चीनी लोग नहीं कर पाएंगे इंटरनेट पर सर्च

Google Oneindia News

बीजिंग। चीन की सरकार ने इंटरनेट पर जोरदार ढंग से प्रतिबंध लगाए हैं, जिससे ऐसा लगता है जैसे लोगों की आजादी और व्यक्तिगत अधिकारों का कोई महत्व ही नही है। मध्य चीन की रहने वाली सोंग जेई एक लेखिका है, जो रोमांस नॉवेल लिखती है। जेई एक ऑनलाइन नॉवेल पब्लिशर्स है, जो सेक्स और सेक्स से संबंधित किसी भी प्रकार के शब्दों को अपने कंटेंट में इस्तेमाल नहीं कर सकती है। सोंग जेई का कहना है कि चीन में आप सेक्स सीन को अपने शब्दों में नहीं उकेर सकते। चीन में इंटरनेट पर उन 68 शब्दों या बातों का जिक्र नहीं कर सकते, जो नए इंटरनेट सेंसरशिप नियमों का उल्लंघन करते हैं।

वेश्यावृत्ति, बलात्कार जैसे शब्दों का नहीं कर सकते इस्तेमाल

वेश्यावृत्ति, बलात्कार जैसे शब्दों का नहीं कर सकते इस्तेमाल

इस नए नियम में चीन की जनता अपने इंटरनेट पर वेश्यावृत्ति, बलात्कार और हस्तमैथुन से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी को भी नहीं पब्लिश किया जा सकता है। यहां तक कि 'अस्वास्थ्यकर वैवाहिक मूल्यों' को भी इंटरनेट पर डालने पर इंटरनेट सेसंरशिप का उल्लंघन माना जाएगा। इसके अलावा चीन में इंटरनेट पर समलैंगिक संबंधों को दिखाने वाले वीडियो ब्लॉक किया जा चुका है। यहां तक कि चीन में समलैंगिक संबंधों को 'एबनॉर्मल' तक कहा गया है।

किसी नेता या पुलिस का नहीं उड़ा सकते मजाक

किसी नेता या पुलिस का नहीं उड़ा सकते मजाक

इस नई इंटरनेट गाइडलाइन में चीन के लोग इंटरनेट पर ऐसे किसी भी प्रकार के मटेरियल को नहीं डाल सकते जो ज्यादा शराब पीने, जुआ खेलने जैसे दृश्यों को दिखाते हैं। चीन में विचित्र और कुरूप अपराधिक मामलों को भी इंटरनेट पर नहीं डाल सकते। यहां तक कि चीन के ऐतिहासिक क्रांतिकारी नेताओं या वर्तमान में आर्मी के सदस्यों, पुलिस और न्यायपालिका का ना तो मजाक नहीं उड़ा सकते है और ना ही उनके लक्जरी लाइफ के बारे में कुछ कह सकते हैं।

सबसे ज्यादा युवाओं को हो रही है परेशानी

सबसे ज्यादा युवाओं को हो रही है परेशानी

इस नए नियम से सबसे ज्यादा परेशानी उन युवाओं को हो रही है, जो इंटरनेट के माध्यम से पैसा कमाने की चाह रखते हैं। चीन में इंटरननेट सेंसरशिप को लेकर लेखक, फिल्म/डॉक्यूमेंट्री डायेरेक्टर, पॉडकास्टर को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि चीन साइबर स्पेश एडमिनिस्ट्रेशन ने उन सभी ब्लॉग्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है जो सेलिब्रिटी और गॉसिप को कवर करते हैं। समलैंगिक सेक्स वीडियो ना सिर्फ बैन लगाया गया है, बल्कि इन पर कार्रवाई करने के लिए अलग से सेंसरशिप का गठन किया गया है।

इंटरनेट सेंसरशिप एक तानाशाह की तरह है

इंटरनेट सेंसरशिप एक तानाशाह की तरह है

चीन में आलोचक अपनी सरकार से इटंरनेट सेंसरशिप को लेकर इस हरकत को तानाशाही करार दे रहे हैं। गाओ मिंग, जिन्होंने हाल ही में एक व्यंग्यपूर्ण पॉडकास्ट बनाया था, वे कहते हैं कि कंटेंट पर सेंसरशिप एक सामान्य प्रवृत्ति है, लेकिन एक कंटेंट राइटर को लिखते वक्त यह नहीं पता होता है कि जो वो लिख रहा है वो सेंसर का शिकार भी हो सकता है। चीन में महिलाओं के बीच लोकप्रिय ऑनलाइन राइटर सोंग जेई का मानना है कि अगर उन्हें कुछ लिखना है तो नियमों को फोलो करना होगा। जेई के कई चैप्टर्स को इंसेसेटिव वर्ड्स के कारण ब्लॉक कर दिया गया है। जेई इन नए नियमों से बेहद चिंतित है।

Comments
English summary
Among sex word these things cannot search on China’s Internet
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X