क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UN में अमेरिकी राजदूत निकी हेले के घर में लगाए गए 37 लाख के पर्दे, अमेरिका में मचा बवाल

Google Oneindia News

न्‍यूयॉर्क। अमेरिका में ट्रंप प्रशासन एक तरफ तो बजट में कटौती की बातें करता है तो दूसरी तरफ अपने एक राजदूत के घर के लिए पर्दों की सजावट पर ही 52,000 डॉलर यानी करीब 37 लाख रुपए खर्च कर देता है। अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पिछले वर्ष यूनाइटेड नेशंस (यूएन) में अमेरिकी राजदूत निकी हेले के आधिकारिक घर के लिए पर्दों की सजावट पर करीब 52,701 डॉलर खर्च हो गए थे। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक ऐसे समय में जब विदेश विभाग कड़े बजट प्रस्‍तावों और कटौतियों से गुजर रहा है और नई भर्तियों पर भी रोक लगा दी गई है, तो पर्दों के लिए इतनी रकम वाकई हैरान करने वाली है।

आधिकारिक निवास में रहने वाली पहली राजदूत

आधिकारिक निवास में रहने वाली पहली राजदूत

अमेरिकी अखबार न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स की ओर से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक हेले, अमेरिका की पहली ऐसी यूएन राजदूत हैं तो आधिकारिक निवास में रह रही हैं। उनका घर यूएन हेडक्‍वार्टर से बस कुछ ही कदमों की दूरी पर है। हेले के प्रवक्‍ता की ओर से कहा गया है कि साल 2016 में पर्दे खरीदने की योजना बनाई गई थी जब अमेरिका में ओबामा प्रशासन की सरकार थी। उस समय हेले ने पर्दे की खरीद से मना कर दिया था। पर्दों की असल कीमत 29,000 डॉलर है जबकि मोटर्स और बाकी हार्डवेयर जो उन्‍हें ऑपरेट करने के लिए जरूरी है, उनकी कीमत 22,801 डॉलर है। पिछले वर्ष मार्च से अगस्‍त के बीच इनका इंन्‍स्‍टॉलेशन हुआ था और हेले ही राजदूत थीं।

ज्‍यादा खर्च पर सख्‍त ट्रंप

ज्‍यादा खर्च पर सख्‍त ट्रंप

46 वर्षीय हेले राष्‍ट्रपति ट्रंप के प्रशासन में सर्वोच्‍च पद हासिल करने वाली भारतीय-अमेरिकी नागरिक हैं। न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स की इस रिपोर्ट के मुताबिक हेले के पर्दों की कीमत हाउसिंग एंड अर्बन डिपार्टमेंट के सचिव बेन कारसन के ऑफिस में स्थित डाइनिंग रूम के लिए खरीदे गए सेट से भी ज्‍यादा मंहगे हैं जिनकी कीमत 31,000 डॉलर है। इस कीमत पर जो ट्रंप ने कारसन को ऑफिस से निकालने के बारे में भी सोचा था। रिपोर्ट में कहा गया है कि हेले के घर के लिए पर्दे ऑर्डर हो चुके थे और इंस्‍टॉल किए जा चुके थे, पूर्व विदेश सचिव रेक्‍स डब्‍लूय टिलिरसन ने भर्तियों पर रोक लगा दी थी। साथ ही विदेश विभाग के सबसे सीनियर डिप्‍लोमैट्स को भी हटा दिया था और बजट में 31 प्रतिशत तक की कटौती कर डाली थी। सिर्फ इतना ही नहीं पिछले वर्ष जब यूनाइटेड नेशंस जनरल एसेंबली (उंगा) के लिए जाने वाले प्रतिनिधिमंडल का बजट भी कम हो गया था।

सिर्फ पर्दों पर इतना खर्च क्‍यों

सिर्फ पर्दों पर इतना खर्च क्‍यों

इस रिपोर्ट में ओबामा प्रशासन के एक सीनियर अधिकारी ब्रेट ब्रूएन के हवाले से लिखा गया है कि 50,000 डॉलर से भी ज्‍यादा की रकम सिर्फ पर्दों पर ही कैसे खर्च की जा सकती है, वह भी तब जब आप डिप्‍लोमैट्स से यह कह रहे हों कि आधारभूत जरूरतें पूरी नहीं हो सकती हैं। वहीं इसी प्रशासन में मैनेजमेंट ऑफिशियल रहे पैट्रिक कैनेडी ने इस खरीद का बचाव किया है। उन्‍होंने कहा है कि इन पर्दों को कई वर्षों तक के लिए प्रयोग होना है और ऐसे में सुरक्षा और मनोरंजन दोनों के ही लिहाज से यह जरूरी है। हेले से पहले यूएन में अमेरिकी राजदूत हेडक्‍वार्टर के स्थित वालडॉर्फ एस्‍टोरिया होटल में रहते थे। लेकिन जब इस होटल को चीनी इंश्‍योरेंस कंपनी ने खरीद लिया तो विदेश विभाग की ओर से फैसला लिया गया कि सुरक्षा की वजह से राजदूत के लिए घर का होना जरूरी है। जिस घर में हेले रह रही हैं उसका एक माह का खर्च करीब 58,000 डॉलर है।

Comments
English summary
Amid budget cuts, US spent over $52,000 spent on curtains for Nikki Haley's New York house.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X