क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पति की कोरोना से मौत के बाद पत्नी को फोन में मिला दिल दहला देने वाला मैसेज, जिसने भी सुना रह गया दंग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में लाखों लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 28 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। इस महामारी का सबसे भयानक रूप अमेरिका में देखने को मिला है, वहां अब तक 52,193 मौतें हो चुकी हैं। अमेरिका से ही एक हैरान करने वाली खबर आ रही है, जहां एक शख्स की कोरोना वायरस से मौत के बाद उसके फोन में पत्नी को दिल दहला देने वाला एस मैसेज मिला।

22 अप्रैल को कोरोना वायरस से हुई थी मौत

22 अप्रैल को कोरोना वायरस से हुई थी मौत

करीब एक महीने तक अपने जीवन के लिए जूझने के बाद 22 अप्रैल को कोरोना वायरस से पति की मौत उसकी पत्नी के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। केटी कोएल्हो को अपने पति जॉनथन की मौत के बारे में जब सूचना मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। वह तुरंत अमेरिका के कनेक्टिकट में स्थित अस्पातल पहुंची जहां उनसे पति भर्ती थे। हालांकि, तब तक जॉन की मौत हो चुकी थी।

पति के फोन में मिला आखिरी मैसेज

अस्पताल से जॉन के सामान को इकट्ठा करते समय, केटी को अपने 32 वर्षीय पति के फोन में एक दिल दहला देने वाला संदेश मिला। जॉन के उस आखिरी मैसेज के पढ़ने के बाद ऐसा लगता है जैसे उन्हें अपनी मौत का अंदेशा पहले ही हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉनथन ने लिखा मैसेज में लिखा था कि वह बहुत भाग्यशाली है और केटी ने उसे वह जीवन दिया जिसके बारे में उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी।

पति और पिता होने पर है गर्व

पति और पिता होने पर है गर्व

बता दें कि जॉनथन और केटी के दो बच्चे भी हैं, ब्रेडिन (2) और 10 महीने का पेनेलोप। मैसेज में जॉनथन ने आगे लिखा, मुझे केटी के पति, और ब्रेडिन और पेनी के पिता होने पर गर्व है। मैं आप लोगों से दिल से प्यार करता हूं और आपने मुझे सबसे अच्छा जीवन दिया है जिसके बारे में मैं कभी सोच भी नहीं सकता था। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं, केटी के पति के रूप में और ब्राइडिन और पेनी के पिता के रूप में गर्व महसूस करता हूं।

पत्नी के लिए कही ये बातें

पत्नी के लिए कही ये बातें

जॉनथन ने अपनी पत्नी के लिए लिखा, केटी, तुम बहुत ही केयरिंग, तुम्हारे जैसा इंसान आज तक मुझे नहीं मिला था। मेरा ना रहने के बाद तुम यह सुनिश्चित करना की तुम्हारा जीवन उसी खुशी के साथ बीते जिसे देखने के बाद मुझे तुमसे प्यार हुआ था। बच्चों के लिए सबसे अच्छी माँ बनना सबसे बड़ी चीज है और तुमने मुझे यह ऐहसास कराया है। ब्रेडिन मेरा सबसा अच्छा बेटा है और उसने आज तक जो किया मुझे उसके पिता होने पर गर्व है।

कार्डियक अरेस्ट से हुई थी मौत

कार्डियक अरेस्ट से हुई थी मौत

बता दें कि जॉनथन कोएलो में 26 मार्च को कोरोन वायरस का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। 22 अप्रैल को उनकी मृत्यु से पहले उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ। अस्पताल में बिताए 28 दिनों में से जॉनथन 20 दिनों के लिए वेंटिलेटर पर थे। डॉक्टरों ने कहा था कि उन्हें दो दिनों तक अस्पताल में इलाज करना चाहिए लेकिन उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोना वायरस का बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है।

यह भी पढ़ें: क्या कोरोना वायरस से हुई दिल्ली के चिड़ियाघर में सफेद बाघिन की मौत, सामने आई जांच रिपोर्ट

English summary
American woman found heartbreaking message in her husband phone after death coronavirus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X